धमतरी

एल्मा धमतरी के नए कलेक्टर, प्रियंका सीर्ईओ
06-Jun-2021 5:45 PM
एल्मा धमतरी के नए कलेक्टर, प्रियंका सीर्ईओ

धमतरी, 6 जून। पीएस एल्मा जिले के नए कलेक्टर और प्रियंका महोबिया जिला पंचायत की नई सीईओ होंगी। जिले के कलेक्टर जे.पी. मौर्य और सीईओ मयंक चतुर्वेदी का तबादला हो गया है। 2010 बैच के आईएएस पुदम सिंह एल्मा 2014—15 वर्ष के दरमियान जिला पंचायत धमतरी के सीईओ का पद संभाल चुके हैं। आईएएस एल्मा अभी मुंगेली जिले के कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे। वहीं धमतरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की जम्मेदारी प्रियंका महोबिया को दी गई  है, वह अपर कलेक्टर कोरबा के पद पर पदस्थ थीं।
 


अन्य पोस्ट