धमतरी
किशोर सोनी (धन्ना)
26-May-2021 5:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 26 मई। स्थानीय बनियापारा दुर्गा चौक निवासी किशोर सोनी (धन्ना) का आज सुबह इलाज के दौरान रायपुर स्थित हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे छ.ग. स्वर्णकार समाज धमतरी के पूर्व अध्यक्ष स्व. शांतिलाल सोनी के छोटे भाई थे एवं अमर सेल्स के संचालक अमर सोनी के पिता थे। आज उनकी अंतिम यात्रा निवास स्थान से दोपहर निकली। छ.ग. स्वर्णकार समाज धमतरी, रायपुर एवं दुर्ग, भिलाई एवं राजनांदगांव ने निधन पर गहरा शोक जताया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे