धमतरी
परमानंद वाशानी नहीं रहे
15-May-2021 5:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 15 मई। जिला चिकित्सालय धमतरी के समीप रहने वाले सिहावा चौक स्थित हरि मेडिकल के संचालक परमानंद वाशानी (58)का शुक्रवार धमतरी मसीही चिकित्सालय में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सिंधी समाज मुक्ति धाम में शाम को किया गया। वे सतराम एवं डॉ. मुरारी, डॉ. श्याम वाशानी के पिता एवं श्रीचंद, पुरूषोत्तम, प्रकाश, प्रहलाद, संतोष वाशानी के बड़े भाई तथा सृष्टि फाउंडेशन प्रमुख एवं समाजसेवी प्राप्ति वाशानी के ससुर थे।
स्व.परमानंद वासानी जिला औषधि विक्रेता संघ धमतरी के महासचिव, विजडम एकेडमी स्कूल के ट्रस्टी थे। प्रजापिता ब्रम्हकुमारी विश्व विद्यालय संस्था से भी जीवन पर्यन्त जुड़े रहे। उनके निधन पर दवा व्यवसायियों एवं मित्रों, समाज के लोगों ने शोक व्यक्त किया है। रविवार को पगड़ी रस्म सिंधी धर्मशाला में होगी जहां कोविड नियमों का पालन किया जायेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे