धमतरी
छिपली में अंबेडकर जयंती मनी
15-Apr-2021 6:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 15 अपै्रल। समीपस्थ ग्राम छिपली में आज शहीद चौक पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल नगरी महामंत्री हृदय साहू, ग्राम पटेल मनहरण साहू, संत नेताम, गुरूप्रसाद साहू, टिकेश नवरंग, उत्तम कुर्रे, गुपेश नवरंग, अजय कोसरे, शिव विश्वकर्मा, चन्द्रप्रकाश चतुर्वेदी, उमेद नवरंग, अजय खवास, छोटू बंजारे ने अम्बेडकर जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई।फोटो-007
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे