धमतरी
कबड्डी स्पर्धा
07-Jan-2021 3:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी 7 जनवरी। क्रीड़ा भारती धमतरी के द्वारा दो दिवसीय कबड्डी का लीग आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुमित उपाध्याय क्रीड़ा भारती प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़, अध्यक्षता खूबलाल ध्रुव , अखिलेश सोनकर , पार्षदगण दीपक गजेंद्र, श्यामा साहू, श्यामलाल नेता, रितेश नेताम , प्रकाश सिन्हा, मिथलेश सिन्हा, बिशन निषाद, किर्तन मिनपाल, अविनाश दुबे, लक्ष्मण साहू (पहलवान), ननकू महाराज बबलू फूल भंडार, शिवा प्रधान, रामकुमार साहू, ननकु महाराज, कमल सेन आदि उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे