धमतरी

मोहरेंगा में सामुदायिक भवन-सीसी रोड का भूमिपूजन
08-Sep-2025 2:39 PM
मोहरेंगा में सामुदायिक भवन-सीसी रोड का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कुरूद, 8 सितंबर। ग्राम पंचायत मोहरेंगा में विधायक निधी से स्वीकृत 11.70 लाख रुपये से आदिवासी भवन एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनपद सभापति राजेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष होरीलाल साहू, सरपंच प्रीति ध्रुव के करकमलों से किया गया। कुरुद विधानसभा अंतर्गत मगरलोड जनपद के ग्राम पंचायत मोहरेंगा में विधायक अजय चंद्राकार द्वारा विधायक निधी से आदिवासी भवन निर्माण हेतु 6.50 लाख और समग्र विकास मद से सीसी रोड निर्माण के लिए 5.20 लाख रुपए स्वीकृति प्रदान किया गया। जिसका भूमि पूजन क्षेत्रीय पार्टी नेताओं ने किया। इस मौके पर अतिथियों ने विधायक अजय का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विकास के लिए निरंतर सहयोग बनाये रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम भूपेंद्र ध्रुव, कुलाश यादव, बलराम निषाद, घनश्याम पटेल, नेतराम निषाद, दुर्जन पटेल, शांता साहू, तेजेश्वरी, आमीन पटेल, मेघनाथ ध्रुव, राजेंद्र, कोमल, भूपेंद्र ध्रुव, पालक निषाद, विनोद निषाद व ग्रामीण उपस्तिथ थे।


अन्य पोस्ट