धमतरी
कुकरेल में शपथ ग्रहण समारोह
08-Mar-2025 2:58 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 8 मार्च जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत कुकरेल में नव निर्वाचित सरपंच ओंकार सिंह नेताम एवम पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ , सचिव वेद प्रकाश सिन्हा ने दिलाया । शपथ ग्रहण समारोह में श्रीमति चन्द्र कला नेताम पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी , करन चंद्राकर पूर्व सरपंच श्रीमति भोज बती ध्रुव, अशोक यादव पूर्व उप सरपंच. कमल नारायण सिन्हा ,कुलदीप सिन्हा, संतोष साहू, देहरलाल साहू, ईश्वर कुजाम, श्यामलाल कोराम. भीषण साहू, भागी. उमा ,देवचरन सिन्हा एवम ग्रामवासी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व पंचायत के सभी सदस्यों को विदाई दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे