धमतरी

चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड, यूपी का युवक गिरफ्तार
15-Dec-2024 5:22 PM
चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड, यूपी का युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 15 दिसंबर। कोतवाली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में यूपी बिजनौर के युवक को रायपुर मोवा से गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि कोतवाली धमतरी को भारत सरकार गृह मंत्रालय के एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीप लाइन विषयक में उचित कार्रवाई के लिए घटना का दिन और समय 28 अप्रैल 2022 को यूटीसी का लॉगिन आईपी एड्रेस दिया। इसका सेवा प्रदाता कंपनी से जानकारी लेकर पड़ताल की।

जांच में लॉगिन आइपी की लोकेशन व संदेही मोबाइल धारक का मोवा में होना बताया गया। जांच में सोशल मीडिया में महिला व बच्चों से संबंधित पोर्न वीडियो को अपलोड करने वाले आरोपी के आईपी एड्रेस से पता किया।

आरोपी के मोबाइल नंबर से वीडियो अपलोड करने की जानकारी होने पर मो. इरफान उर्फ साहिल (24) के विरुद्ध कोतवाली थाने में धारा 67, 67(बी) आईटी एक्ट व 14 (1) पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को 14 दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 


अन्य पोस्ट