धमतरी
कमार बसाहटों में लगाया जा रहा श्रमिक पंजीयन शिविर
09-Dec-2024 3:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 9 दिसम्बर। प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) योजनान्तर्गत बसाहटों में श्रमिकों के पंजीयन हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि आज नगरी विकासखण्ड के कल्लेमेटा ग्राम पंचायत के कमारपारा बसाहट में, 10 दिसम्बर को बगरूमनाला के आमापारा और कवाचीपारा बसाहट में, 11 दिसम्बर को बिरनासिल्ली, 12 दिसम्बर को राजपुर के कमारपारा और 13 दिसम्बर को कसपुर रैयत के जामपानी कमारपारा में श्रमिकों का पंजीयन शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए अधिकरी, कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे