धमतरी

जयंती लाल गोलछा का निधन
07-Nov-2024 4:13 PM
जयंती लाल गोलछा का निधन

नगरी, 7 नवंबर। नगरी निवासी जयंती लाल गोलछा (58) का मंगलवार को सुबह निधन हो गया। मुक्ति धाम नगरी में अंतिम संस्कार किया गया। वे स्व. छोगालाल गोलछा के पुत्र स्व. मोहन एवं सोहनलाल जीवनलाल गोलछा के भाई, त्रिलोक गोलछा के पिताजी थे। अंतिम संस्कार में सामाजिकजन के सहित नगरवासी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट