धमतरी
10वीं में गरिमा साहू ने हासिल की 95 फीसदी अंक
16-May-2024 3:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 16 मई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह धमतरी की छात्रा गरिमा साहू पिता मुकेश कुमार साहू ,माता महेश्वरी साहू ने कक्षा दसवीं में 95 फीसदी अंक प्राप्त कर शाला परिवार, समाज के साथ-साथ क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उनके इस उपलब्धि पर माता/पिता व संस्था के प्राचार्य, कक्षा शिक्षक टिकेश्वर पांडे नगरी से विवेक कुमार साहू, खेमीन साहू, केपी साहू आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रा कुमारी गरिमा साहू की रुचि गणित विषयों पर है वह भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे