धमतरी
मितानिनों का शॉल-श्रीफल भेंट किया सम्मान
24-Nov-2022 3:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 24 नवंबर। मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों के फील्ड में सहयोग के लिए कई स्वास्थ्य संस्थानों में सम्मान कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें मितानिनों का सम्मान किया गया। इसी कड़ी में सिविल अस्पताल नगरी में गीता रॉयसत एसडीएम नगरी की अध्यक्षता में आयोजित जीवदीप समिति कार्यकारणी सभा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिन यशोदा मंडावी मितानिन ग्राम कल्लेमेटा, ज्योति जुर्री एमटी मितानिन कार्यक्रम संकुल डोंगरदुला और नेमुचन्द साहू खंड समन्वयक मितानिन कार्यक्रम को साल और श्रीफल भेंट कर उनके सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस दरम्यान डॉ. डी आर ठाकुर बी एम ओ, डॉ. अरुण नेताम स्त्री रोग विशेषज्ञ, हितेन्द्र कुमार साहू विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक के साथ साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख और प्रतिनिधि तथा सिविल अस्पताल नगरी के स्टाफ उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे