धमतरी
कारी सवरेंगी का आयोजन
06-Nov-2022 6:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 6 अक्टूबर। पोड़ागांव में देवउठनी एकादशी के पर्व पर छत्तीसगढ़ी लोक संस्था कारी सवरेंगी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उमेश देव जनपद सदस्य अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तह नगरी, अध्यक्षता यतिन बिसेन सरपंच ग्राम पंचायत पोडागाव विशेष अतिथि नात्ये सूर्याकार अध्यक्ष ग्राम समिति पोडागाव, गधरू नाग संचालक हुलास सूर्यकार, यूवा साथी, ग्रामीण उपाथित हो कर लोक कला संस्कृति मनोरंजन का लाभ लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


