धमतरी
छिपली शक्ति केंद्र में मनाया गौरव दिवस
03-Nov-2022 2:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 नवंबर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शक्ति केंद्रों पर अटल चौक में बने अटल स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित कर भारत देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हुए नमन किए।
इस अवसर पर महामंत्री हृदय साहू, शक्ति केंद्र प्रभारी गुरुप्रसाद साहू, गुपेश नवरंग, सरजू राम साहू, मोंटू साहू, जिम्मी साहू, अज्जू ख्वास, मनीष बंजारे, नागेश लहरे, राजा चेलक, विक्की निराला, संजू नवरंग, अमन राज निराला, छोटू सेन, रोशन सार्वा, भूपेंद्र सार्वा, निर्मला साहू जानकी साहू सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


