धमतरी

डीजे डांस प्रतियोगिता, बच्चों ने बढ़-चढक़र लिया भाग
28-Oct-2022 2:29 PM
 डीजे डांस प्रतियोगिता, बच्चों ने बढ़-चढक़र लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 अक्टूबर। 
नव युवा युवती संघ बोकराबेड़ा के तत्वधान में ग्राम बोकराबेड़ा (बेलरगांव) में डी जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रेमलता नागवंशी ने शिरकत की।

 नागवंशी ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रतिभाओं को उभारने के लिए गांव में कार्यक्रम और खेलकूद बहुत आवश्यक है। उन्होंने एकता बनाए रखने पर जोर दिया। 

कार्यक्रम में सरपंच पन्नालाल मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, मीनाक्षी कुंजाम, सकुन कुंजाम, एच एन पटेल, आर एस मंडावी, एल एन नेताम, मिथलेश नेताम, रघुराज कुंजाम, अमित पटेल, राजेश्वर कुंजाम, मितराम नेताम, जगदेव कोर्राम, सुरेंद्र सोरी, अंकालु राम नेताम, आकेश पटेल, धनी राम नेताम, सुखदेव कोर्राम, रामरतन मंडावी, कीर्तन नेताम, टिकेश्वर नेताम, टिकेश्वर मरकाम, ललित मरकाम, ओमप्रकाश मरकाम, मनोहर नेताम, चेतन नेताम व काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए।

 


अन्य पोस्ट