धमतरी
पुलिस अफसरों ने की पैदल पेट्रोलिंग
18-Oct-2022 3:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 18 अक्टूबर। धमतरी पुलिस द्वारा सदर बाजार में बाजार व्यवस्था देखते हुए पैदल पेट्रोलिंग किया गया। पैदल पेट्रोलिंग से असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस के प्रति भय तथा आम जनता व व्यवसायियों में सुरक्षा की भावना बने रहे इसलिए, धमतरी पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।व्यवसायियों को दुकान के बाहर सामान नहीं निकालने की समझाइश भी दिया गया, ताकि आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी ना हो। इस दौरान एएसपी मेघा टेंभुरकर, डीएसपी सारिका वैद्य, यातायात प्रभारी के देव राजू, एएसआई रामवतार राजपूत एवं शक्ति टीम, एडी स्कवॉड सहित पुलिस लाईन के पुलिस बल साथ रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


