धमतरी
मृतक परिवार को श्रद्धांजलि राशि दी
17-Oct-2022 7:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 17 अक्टूबर। छिपली निवासी पुनित राम जांगड़े जो परिवार का मुखिया था। वही परिवार का भरण-पोषण करता था जिसके असामयिक मृत्यु पश्चात मृतक परिवार और उनके पुत्र पुरन जांगड़े को ग्राम छिपली के सरपंच संत नेताम, गुरु प्रसाद साहू, असमोतिन जांगड़े, गुपेश नवरंग, उबारन दास नवरंग,भरोष कोसरे के द्वारा श्रद्धांजलि राशि दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


