धमतरी
कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन
02-Oct-2022 6:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 2 अक्टूबर। जय बजरंग समिति एवं समस्त ग्रामवासी पोड़ागांव के सहयोग से 1 से 3 अक्टूबर तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि मोहन पुजारी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता यतींद्र बिसेन सरपंच ग्राम पंचायत पोड़ागांव ने किया। विशेष अतिथि के रूप में प्रह्लाद नाग ग्राम पटेल पोड़ागांव, नत्थेराम सूर्याकर अध्यक्ष ग्राम समिति पोड़ागांव, टीकाराम रावटे सचिव ग्राम समिति पोड़ागांव, ओमप्रकाश नाग कोषाध्यक्ष ग्राम समिति पोड़ागांव,सखाराम नाग उपाध्यक्ष ग्राम समिति पोड़ागांव, कुंतालाल नाग सिंचाई विभाग, परमानंद नाग,नंदकुमार ध्रुव, राधिका साक्षी, गूंजा बाई नेताम, उर्मिला नाग, मोतीराम ध्रुव, प्रकाश सूर्यवंशी,पवन सिंह नाग सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


