धमतरी
खनिज विभाग ने पकड़ी ओवरलोड रेत भरी 4 हाईवा, एक चैन जेसीबी मशीन जब्त
22-Aug-2022 9:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धमतरी, 22 अगस्त। खनिज विभाग की टीम ने आज सुबह करीब 5 बजे रेत भरी 44 हाईवा व एक चैन जेसीबी मशीन जब्त किया है। यह कार्रवाई मगरलोड के परसवानी में हुआ है। जब्त सभी रेत भरी हाईवा बिना पीटपास बताई गई है। जब्त ओवरलोड रेत भरी चारों हाईवा को मगरलोड थाने में रखा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


