धमतरी

भाजपा की चौपाल, 18 महिलाओं ने ली सदस्यता
13-Jun-2022 3:17 PM
भाजपा की चौपाल, 18 महिलाओं ने ली सदस्यता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 13 जून। 
कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी कार्य विस्तारक योजना एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 8 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर कुकरेल मंडल के केरेगांव शक्ति केंद्र अंतर्गत बनरौद पोलिंग बूथ क्रमांक 93 में  चौपाल कार्यक्रम अंतर्गत बैठक आयोजित किया गया।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 वर्ष के इस स्वर्णिम कार्यकाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के 15 वर्षों में हुए विकास कार्य से प्रभावित होकर ग्राम बनरौद के 18 महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए सदस्यता ग्रहण करने वाली महिला कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार के कार्यशैली पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वर्तमान में इस सरकार के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है आज विकास कार्य पूर्ण रूप से ठप्प पड़ा है।

इस बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा बूथ के अध्यक्ष सखाराम ताम्रकार,मार्केटिंग सोसायटी के अध्यक्ष हेमलाल ध्रुव, महिला अध्यक्ष बनरौद श्रीमती निराशा बाई साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में रोहिणी बाई ध्रुव,सविता शोरी, श्यामकुंवर यादव, रमिला यादव केजाबाई ध्रुव, अनीता यादव, संतोष यादव, सुमरितबाई यादव, जयंती मंडावी, वेदबाई शोरी, दुरपत बाई नागरची, नंदनी यादव, चंद्रिका बाई यादव, पूर्णिमा साहू, त्रिवेणी कोर्राम, कुमारीबाई नेताम, जयतन कुंजाम, गोमती मंडावी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की उपस्थित नेताओं ने भाजपा का टोपी पहना कर प्रवेश करने वाले महिला कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया।


अन्य पोस्ट