धमतरी

छत्तीसगढिय़ों के दिलों में बसे भूपेश-तारक
07-Jun-2022 3:20 PM
छत्तीसगढिय़ों के दिलों में बसे भूपेश-तारक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 7 जून।
प्रदेश सरकार की कमान एक संवेदनशील व्यक्ति के हाथ में होने की वजह से छत्तीसगढ़ का हर खासोआम सुख-चैन की जिंदगी बसर कर रहा है, गरीबों को मुफ्त अनाज, किसानों को वाजिब दाम, मजदूरों को काम देने वाले मुख्यमंत्री छत्तीसगढिय़ों के दिलों में बस गए हैं। उक्त बातें चंऊर उत्सव कार्यक्रम में सरपंच संघ उपाध्यक्ष थानेश्वर तारक ने कही।

कुरुद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गोजी में चावल उत्सव मनाया गया, जिसमें गांव की उचित मूल्य राशन दुकान में पात्र 396 कार्डधारियों को मुफ्त में 35-35 किलो चावल दिया गया। चऊर उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच थानेश्वर तारक ने कहा कि भूपेश सरकार की नीति है कि कल्याणकारी शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें, हम सब कांग्रेस के सिपाही दिन रात इसी काम में लगे हुए हैं।

अधिवक्ता श्री तारक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सीएम श्री बघेल किसान, गरीब,मजदूर हितैषी है, वे महंगाई और बेरोजग़ारी की मार से कराह रही जनता का दर्द समझते हैं, तभी तो संयुक्त एवं बंटवारे वाले परिवार का राशन कार्ड बनवाया गया, अभी भी  रोज  जनपद पंचायत में नये लोगों का राशन कार्ड बनाए जा रहे हंै।

इस अवसर पर उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू, विज्ञान साहू, संजय साहू, कांति साहू, दुलेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट