धमतरी
खेत में मिला 25 किलो वजनी तांबे का हंडा, पुलिस ने जब्त किया
01-Jun-2022 1:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 जून। नवागांव (बुड़ेनी) के खेत में 25 किलो वजनी हंडा मिला, इससे गांव में सनसनी फैल गई। हंडा देखने लोगों की भीड़ लगी रही। खेत खलिहान जा रहे लोगों की नजर इस हंडे पर पड़ी, तो इसकी जानकारी गांव के जनप्रतिनिधियों को दी गई। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
चौकी प्रभारी संतोष निषाद ने बताया कि नवागांव के छविराम निषाद के खेत में एक पुराना तांबे का हंडा वजन करीब 25 किलो, जिसके अंदर कौड़ी एवं एक नारियल भरा मिला है। किसी ने तंत्र-मंत्र से हंडा की पूजा की गई। इस हंडे में बंदन से त्रिशूल का निशान है, इससे लगता है तंत्र-मंत्र कर इसे खोल कर खेत पर छोड़ दिया गया। ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर करेली बड़ी चौकी ले गया। यह हंडा पहले से खुला हुआ था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


