धमतरी

नाबालिग को अगवा कर रेप, महाराष्ट्र से मुख्य आरोपी व सहयोगी बंदी
31-May-2022 1:23 PM
 नाबालिग को अगवा कर रेप, महाराष्ट्र से मुख्य आरोपी व सहयोगी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 मई।
नगरी पुलिस ने अपहरण व रेप के मामले में मुख्य आरोपी सहित सहयोगी को औरंगाबाद महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। साथ ही पीडि़ता को बरामद कर सीडब्ल्यूसी से काउंसिलिंग कराई और परिजनों को सौंपा है।

पुलिस के मुताबिक 15 मई को नाबालिग के परिजन ने बेटी की लापता की सूचना दी। उनकी उम्र 15 साल 10 माह है। बताया कि 13 मई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले गया है।

मुखबिरों से सूचना मिली कि हेमेन्द्र बघेल उर्फ कुमु नाम का युवक ने नाबालिग का अपहरण किया है। उसका लोकेशन औरंगाबाद महाराष्ट्र में मिला। एसडीओपी मयंक रणसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम औरंगाबाद गई।

आरोपी हेमेन्द्र बघेल (24) फरसिया व सहयोगी पुष्कर ध्रुव (18 साल 6 माह) निर्राबेड़ा को गिरफ्तार किया। पीडि़ता को बरामद किया। सभी को नगरी थाना लाकर पूछताछ हुई। सीडब्ल्यूसी से काउंसलिंग कराया गया। परिजनों को सौंपा। साथ ही आरोपी से बाइक व मोबाइल जब्त हुआ है।
 

 


अन्य पोस्ट