धमतरी
शहीद नवल किशोर शांडिल्य को किया याद
06-Mar-2022 6:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 मार्च। देश के खातिर जान न्यौछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूत स्वर्गीय नवल किशोर शांडिल्य का शहादत दिवस आज सिहावा भीतररास की पावन धरा में क्षेत्र की विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में श्रद्धांजलि अर्पित कर देश के खातिर अपनी जान न्यौछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूत की वीरता को धन्य कहा गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लखन लाल ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, भीतररास सरपंच श्रीमती रंजना सूर्यवंशी, जनपद सदस्य उमेेश देव, उपसरपंच श्रीमती खान,जिला चिकित्सालय के पूर्व सीएमओ शांडिल्य, सिहावा ग्राम पंचायत के उपसरपंच महेंद्र धेनुसेवक, पिंकी यदु,लखन पटेल, हृदय नाग एवं शहीद स्वर्गीय नवल किशोर शांडिल्य के परिजन, ग्राम के युवा साथी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


