धमतरी
नगर व्यवस्था समिति नगरी की बैठक 2 को
01-Jan-2022 4:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 1 जनवरी। नगर व्यवस्था समिति नगरी की आवश्यक बैठक 2 जनवरी को शनिचरी बाजार स्थित माता देवालय शीतला मंदिर में दोपहर 2 बजे रखी गई है। श्री राम नवयुवक परिषद नगरी के सचिव नरेश छेदैहा ने बताया कि बैठक में बस्तर राजपरिवार के इष्टदेव आंगादेव के नगरी आगमन तथा माता देवालय शीतला मंदिर से संबंधित दैवीय विषयों पर विशेष चर्चा होगी। समिति ने नगरवासियों से उपस्थिति की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


