धमतरी
नगर में जगह-जगह हलषष्ठी पूजा
29-Aug-2021 6:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 29 अगस्त। नगर में हलषष्ठी के अवसर पर जगह-जगह पूजा एवं आहुति सम्पन्न हुई। इसे कमरछठ पूजा भी कहते है। भाद्रपद कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को पुत्र की रक्षा करने वाला प्रमुख व्रत हलषष्ठी के अवसर पर पूजा व आहुति नगर के ऐतिहासिक राजा बाड़ा परिसर पर नगर पुरोहित पं.ठकुरीधर शर्मा के मुखारबिंद व कर-कमलों से सम्पन्न हुई। जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इसी तरह चुरियारा पारा स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर व सिविल लाईन की सांई मंदिर परिसर पर भी सामूहिक हलषष्ठी पूजा सम्पन्न हुई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे