धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 28 अगस्त। एनएसयूआई धमतरी जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के निर्देशानुसार जिला उपाध्यक्ष त्रियांश प्रजापति के नेतृत्व में ब्लॉक एनएसयूआई बेलरगांव द्वारा केन्द्र की भाजपा सरकार के द्वारा देश को बेचने की साजिश व निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई धमतरी त्रियांश प्रजापति, मनोहर निषाद,जिला सचिव गीतेश साव, नगरी ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई अंकुश देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष चैतन्य साहू, आसकरण पटेल, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव पप्पू सेन, अरविन्द यादव , ब्लॉक महासचिव सूफियान खान,हिमांशु भारती, प्रदिप कौर, विक्की देवांगन, कुलदीप देवांगन, गोलू देवांगन, अरमान मेमन,दिलेश निषाद, सिद्दार्थ सलाम, खिलेश भास्कर, तामेश्वर सेन, आकाश नेताम, कंचन दास, बाला मरकाम,फणीश देवांगन, राकेश सुर्यवंशी, पवन नायक, युवराज साहू, देवेंद्र प्रजापति, रेखराज साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।