धमतरी
विनय धु्रव का निधन
06-Aug-2021 6:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 6 अगस्त। आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज तहसील नगरी के वित्त सचिव तथा अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ तहसील नगरी के संगठन मंत्री माखन धु्रव ग्राम सिरसिदा के लघुभ्राता सुकमा जिले में पदस्थ आरक्षक विनय धु्रव (41वर्ष) का 5 अगस्त को प्रात:5 बजे नारायणा अस्पताल रायपुर में निधन हो गया है। वे 3 जुलाई से भर्ती थे। वे अनुशासित व कर्तव्यनिष्ठ आरक्षक के रूप में जाने जाते थे। वे अपनी पत्नी, इकलौती पुत्री पूर्वांशी 14 वर्ष सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा में सामाजिक तथा ग्रामीण जन उपस्थित हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे