दन्तेवाड़ा
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 दिसंबर। बचेली में पहली बार छत्तीसगढ़ राज्य के चयनित अंडर-19 बालक व बालिका वर्ग के खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है। यह शिविर 7 से 13 दिसंबर तक चलेगा।
इस शिविर का आयोजन जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की अगुवाई में किया जा रहा है, जिसमें एनएमडीसी बैलाडीला आयरन ओर माइन्स, बचेली कॉम्प्लेक्स का प्रमुख सहयोग है। शिविर पूरा होने के बाद यही खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जयपुर (राजस्थान) रवाना होंगे और राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाडिय़ों के लिए बेहतरीन व्यवस्था
शिविर में आए खिलाडिय़ों के रुकने व भोजन की पूरी व्यवस्था एनएमडीसी बचेली कॉम्प्लेक्स द्वारा की गई है। व्यवस्था अत्यंत सुव्यवस्थित और खिलाडिय़ों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाई गई है। जिला प्रशासन और एनएमडीसी के संयुक्त प्रयास से खिलाडिय़ों को उत्कृष्ट माहौल उपलब्ध कराया गया है।
जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन ने इस महत्वपूर्ण आयोजन में योगदान देने के लिए एनएमडीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। एसोसिएशन ने कहा कि यह शिविर प्रदेश के युवा खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय मंच पर आगे बढऩे का अवसर प्रदान करेगा।


