दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा,10 दिसंबर। जिला प्रशासन द्वारा ई गवर्नेंस की अत्याधुनिक पद्धति से निगरानी आरंभ की गई है।
कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशन में जिले में आंगनवाड़ी सेवाओं को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल नवाचार की दिशा में अनूठी पहल की गई है। जिले में संचालित कुल 1062 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विगत् 23 जुलाई से एक विशेष टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से प्रतिदिन आंगनवाड़ी केंद्रों की गतिविधियों की रिपोर्टिंग की जा रही है।
इस टेलीग्राम ग्रुप की खासियत यह है कि इसमें एक चैटबॉट आधारित एआई तकनीक का उपयोग किया गया है, जो कि केवल दंतेवाड़ा जिले में ही लागू की गई है और यह नवाचार राज्य में अपनी तरह का पहला प्रयास है। कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाडिय़ों में प्रदाय किए गए नाश्ता एवं दोपहर के भोजन, शाला पूर्व शिक्षा, टीकाकरण तथा अन्य गतिविधियों की फोटो भेजते ही चैट बॉट उनके नाम सहित प्रमाणीकरण संदेश स्वयं भेजता है। साथ ही प्रतिदिन दोपहर 2 बजे स्वचालित रिपोर्ट तैयार कर यह बताता है कि कितने कार्यकर्ताओं ने समय पर रिपोर्ट भेजी है और कितनों ने नहीं। इसके अलावा लगातार बेहतर रिपोर्टिंग करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की रैंकिंग जारी कर उन्हें सराहा भी जाता है। इस प्रयास से उल्लेखनीय परिवर्तन दिखाई देने लगा है।
आंगनबाड़ी केंद्रों का समयानुसार संचालन सुनिश्चित हो रहा है और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। डिजिटल माध्यम से होने वाली यह पारदर्शी मॉनिटरिंग सेवा प्रदायगी के स्तर को मजबूत कर रही है और बच्चों के पोषण एवं प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार ला रही है।
जिला प्रशासन की यह पहल ई-गवर्नेंस की दिशा में सटीक निगरानी तंत्र बनाया है।


