दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 23 नवम्बर। प्राचार्य, शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ.के. एम. प्रसाद के मार्गदर्शन में शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दंतेवाड़ा में आईक्यूएसी और वाणिज्य विभाग द्वारा, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, सहयोग से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में महाविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी सिद्धार्थ देवांगन, डॉ.दिनेश कुमार लहरी तथा वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री रामेश्वर मंडावी श्री तुमेश्वर साहू उपस्थित थे। इस प्लेसमेंट कैम्प में एआरसीसी एंड एसोसियट दन्तेवाड़ा संस्था द्वारा विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। प्रमुख पदों में ऑडिट असिस्टेंट, अकाउंटेंट एवं रिसेप्शनिस्ट जैसे पद थे। जिनके लिए आवश्यक योग्यताएं बी-कॉम, सी-कॉम, बीबीए, एमबीए सीए, सीएस एंड इन्टर आदि रहीं।
इसके लिए वेतनमान 7000 से 25000 रुपये तक निर्धारित था।


