दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 23 नवंबर। जिला प्रशासन द्वारा किसान सम्मान निधि निधि शिविर संबंधी तैयारी बैठक शनिवार को आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा शिविर के संबंध में निर्देश दिए गए।
जेआगामी 1 दिसंबर से किसान सम्मान निधि पंजीयन शिविर की शुरूआत जिला स्तर पर की जायेगी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना शासन की किसानों के संदर्भ में एक महत्वाकांक्षी और प्राथमिकता वाली योजना है। जिले के किसानों को इसका अधिकतम लाभ देने के लिए बीसी सखी एवं जैविक कार्यकर्ता की अहम भूमिका रहेगी। इसके तहत किसानों को इस योजना से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी, पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज, शिविर में लाने के लिए सभी बीसी सखी और जैविक कार्यकर्ता शिविर दिवस से पूर्व से ही तैयारी कर लेवे। वर्तमान में जिले में किसान सम्मान निधि के तहत पंजीयन में अपेक्षित प्रगति नहीं है। अत: लक्ष्य अनुरूप अधिक से अधिक से किसानों को इस योजना से जोडऩे का प्रयास करें। बैठक में कलेक्टर ने यह भी कहा कि पंचायतों में अटल सुविधा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीणों को पेंशन प्रदाय, महतारी वंदन के लाभ तथा कृषक पंजीयन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे किसानों को उनके गांव के समीप ही सभी सुविधा मिल सकें।
उल्लेखनीय है कि किसान सम्मान निधि पंजीयन के तहत शिविर आयेाजन से 3 दिवस पूर्व सम्बंधित ग्राम के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा चयनित कृषकों की सूची कोटवार को उपलब्ध कराते हुए शिविर आयोजन की तिथि के बारे में मुनादी कराया जायेगा। इसके अलावा ग्राम के सभी जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषक मित्र, जैविक कार्यकर्ता के साथ आवश्यक बैठक आयोजित कर वंचित हितग्राहियों के नामों का वाचन करते हुये शिविर स्थल पर सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करने की कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान सीईओ जयंत नाहटा, सूरज पंसारी सहित कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषक मित्र, जैविक कार्यकर्ता, सीएससी वॉलेंटियर्स और बीसी सखी मौजूद थे।


