दन्तेवाड़ा

मोंथा तूफान: के-के रेललाइन पर मलबे से यातायात बाधित
30-Oct-2025 10:24 AM
मोंथा तूफान:  के-के  रेललाइन पर मलबे से यातायात बाधित

चिमिडिपल्ली से बोर्रा गुफालू के बीच पत्थरें गिरीं, पटरी पर पानी और मलबे का जमाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 29 अक्टूबर। चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के प्रभाव से आंध्रप्रदेश व छत्तीसगढ़ में बारिश और तेज हवाओं का कहर देखने को मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा असर वाल्टेयर डिवीजन की प्रसिद्ध ‘किरंदुल -कोतवालसा  (के-के) रेललाइन’ पर पड़ा है।

जानकारी के अनुसार अरकू के आगे चिमिडिपल्ली और बोर्रा गुहालु स्टेशन के बीच पटरी पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए हैं। पहाड़ों से बहकर आया पानी और पत्थरों ने पटरी को पूरी तरह से ढक दिया, जिससे इस खंड में रेल यातायात पूर्णत: बाधित हो गया है।

रेलवे विभाग के अनुसार फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और यात्रियों से अपील की गई है कि वे सफर से पहले अपने ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।


अन्य पोस्ट