दन्तेवाड़ा
राज्योत्सव: कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण
28-Oct-2025 10:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के संदर्भ में जिला स्तर पर 2 से 4 से नवंबर तक 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान आयोजन स्थल मेढक़ा डोबरा में विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विभागीय उपलब्धियां प्रदर्शित की जायेगी। इसका मुख्य थीम 25 वर्षों की विकास यात्रा से संबंधित रहेगी।
इसी क्रम में कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया तथा मंच व्यवस्था, साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, स्टालों, विद्युत,पेयजल, साफ-सफाई, फ्लेक्स,बैनर, स्वागत द्वार, ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण आयोजन रजत जयंती के अनुरूप गरिमापूर्ण होना चाहिए। और सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व कर लिया जावें।
इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


