दन्तेवाड़ा
स्वामी विवेकानंद की मनी जयंती
13-Jan-2022 10:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
किरंदुल/बचेली, 13 जनवरी। किरंदुल नगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़ेनार में स्वामी विवेकानंद जी की 159वीं जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। 12 जनवरी, बुधवार को कोड़ेनार के रिंग रोड़ नंबर 4 स्थित युवाओं के प्रेरणास्त्रोत विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पालिकाध्यक्ष मृणाल राय एवं कोड़ेनार सरपंच मीना मंडावी द्वारा माल्र्यापण कर सभी को शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि विवेकानंद जी की जीवनी तो काफी प्रभावित करते ही है, लेकिन उनके विचारों पर चर्चा की जाए तो हमारे व्यक्तित्व सरल होगा। साथ ही हमारा समाज देश में भी भाईचारा बढ़ेगा। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र मृणाल राय, महामंत्री तपन दास, वरिष्ठ शिक्षिक राम चैधरी, जोविंस पापाचन, राजू रेड्डी, आरसी नाहक, सुनील जैन, राजकुमारी व अन्य मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


