दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेश के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन 2021-22 हेतु नरेन्द्र पैकरा, संयुक्त कलेक्टर बस्तर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक हेतु सर्किट हाउस दंतेवाड़ा के कक्ष क्रमांक-04 में ठहरने की व्यवस्था की गई एवं उनका मोबाईल नम्बर 73549-72800 है। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 से संबंधित शिकायत हेतु प्रेक्षक से दूरभाष से सम्पर्क कर सकते हैं अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में उनके पदनाम से शिकायत लिखित में दे सकते हैं। प्रेक्षक के द्वारा आज कुआकोंडा जनपद का भ्रमण कर नाम निर्देशन पत्र का अभ्यर्थिता वापसी के बाद की स्थिति का जायजा लिया एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक के निरीक्षण के दौरान विजय कोठारी, नायब तहसीलदार कटेकल्याण महेश कुमार कश्यप, रिटर्निंग ऑफिसर(प)/नायब तहसीलदार कुआकोण्डा एवं बलराम सिह ध्रुव, सहा रिटर्निंग ऑफिसर (प) कुआकोण्डा उपस्थित रहे।


