दन्तेवाड़ा

स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा से पोषण को बढ़ावा
27-Dec-2021 9:42 PM
स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा से पोषण को बढ़ावा

दन्तेवाड़ा, 27 दिसम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले भर में 05 वर्ष से कम आयु के बच्चो का पोषण स्तर ज्ञात करते हुये 08 जनवरी से 14 जनवरी 2022 के मध्य स्वस्थ बच्चा स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इस स्पर्धा का मुख्य उददेश्य स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ावा देने के लिये माता-पिता के बीच स्पर्धा की भावना पैदा करना है।

इस अवधारणा के साथ-साथ यह स्पर्धा जिले में करवाई जाएगी। इस स्पर्धा में बच्चों की वृद्वि निगरानी आंगनबाड़ी केन्द्र/ पंचायत/स्कूल/पीएचसी या अन्य स्थानों में की जा सकेगी। साथ ही इसके परिणाम की एण्ट्री पोषण टैऊकर एप्प पर आनलाइन की जाएगी। जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सभी सम्बद्ध विभागों व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कार्ययोजना तैयार की जायेगी।

यथा संभव प्रत्येक कलस्टर में अन्य विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित करने के निर्देश दिए गए हैं।जिससे आंकडों की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। इस कार्य में कोविड-19 नियमों के प्रोटोकॉल अनुसार सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जायेगा।


अन्य पोस्ट