पालकों के साथ कलेक्टोरेट आए छात्र- छात्रा, डीईओ ने तत्काल दिया शिक्षक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 अगस्त। नगरी के बांसपानी के प्राथमिक व मिडिल में सिर्फ 3 शिक्षक है, जो 115 बच्चों को पढ़ा रहे। पालकों के साथ छात्र-छात्रा कलेक्टोरेट आए। प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि समस्या दूर नहीं होने पर तालाबंद कर आंदोलन करेंगे। इसके बाद डीईओ ने तत्काल शिक्षक की व्यवस्था की।
कलेक्टोरट आए बांसपानी के सरपंच रामसिंह मरकाम, देवकरण मरकाम, भावसिंह कावड़े, अर्जुन सिंह, नरसिंह नेताम, जयराम यादव, छेडूराम ने बताया कि बांसपानी गांव कांकेर जिले के अंतिम छोर पर है।
प्राथमिक स्कूल में 45 बच्चों को पढ़ाने एक शिक्षक व मिडिल में 70 बच्चों को पढ़ाने 2 शिक्षक पदस्थ है। सेटअप के मुताबिक दोनों प्राथमिक व मिडिल में 3-3 शिक्षक की जरूरत है। शिक्षक की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही। लगातार प्रशासन से शिक्षक की व्यवस्था करने मांग कर रहे, लेकिन ध्यान नहीं दे रहे है।
स्कूलों में शिक्षकों का सेटअप
- प्राथमिक स्कूल में दर्ज संख्या 30 होने पर 1 शिक्षक व 40 होने पर 2 शिक्षक जरूरी है। यदि 120 दर्ज संख्या है तो 4 शिक्षक का सेटअप है।
- मिडिल स्कूल में दर्ज संख्या 35 होने पर 1 शिक्षक व 40 से 45 होने पर 2 शिक्षक जरूरी है। यदि 140 बच्चे दर्ज हैं, जो 4 शिक्षक जरूरी है।
प्राथमिक व मिडिल में शिक्षकों की स्थिति
प्राथमिक स्कूल- 880, स्वीकृत शिक्षक- 2209, पदस्थ शिक्षक- 2309, अतिरिक्त शिक्षक- 100, एकल शिक्षक स्कूल- 26, मिडिल स्कूल- 447, स्वीकृत शिक्षक-1875, पदस्थ शिक्षक-1511, रिक्त शिक्षक- 364, एकल शिक्षक स्कूल- 06