‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 जनवरी। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नागलसर, काकडवाडा, कवालीकला एवं चिलकुटी में 2 करोड़ 11 लाख 92 हजार रुपए के रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना के कार्यों का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि जल ही जीवन है और शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार कार्य कर रहे हैं। आज आप सभी लोगों के मध्य उपस्थित होकर मुझे अपार हर्ष हो रहा है। पिछले भाजपा के सरकार में जहां केवल यह सुविधा शहरी क्षेत्रों में ही उपलब्ध थी। आज कांग्रेस की संवेदनशील सरकार के कारण यह सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंच रही है। हमारी सरकार आपके हर सुख-दुख में साथ खड़ी है। यह गरीबों किसानों मजदूरों की सरकार है, जो उनके हर दुख दर्द को समझती है।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत सदस्य नीलू राम बघेल, जनपद सदस्य धनसिग बघेल, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह इंटक जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया,जोन अध्यक्ष सुनील दास, हीरालाल ध्रुव, राधामोहन दास,शंकर नाग, सरपंच नागलसर राजन्ती बघेल, पुजारी सोमधर नाग,पंच कांदरू नाग,पंच दयमती नाग, वरिष्ठ नेता सोमा बघेल ग्राम पंचायत काकडवाडा के सरपंच धनसिंग नाग,उप सरपंच दुर्जन बघेल पंच जय कुमार,नुकेश बघेल,ग्राम पंचायत कवाली कला में सरपंच जुगधर नाग,पंच सोमारू सिरसा, रघुनाथ पटेल,सुखालू नाग ,फरसू राम,सीता राम,अमासू सिरहा, चिलकुटी में सरपंच वर्मा पुजारी उप सरपंच फूलमती,पंच रामप्रसाद, श्रीधर, लछिंधर, सुकचरन समेत नल-जल मिशन के सहायक अभियंता श्री जैन सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत नागलसर में 36.78 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष, बाउंड्री वॉल, टंकी निर्माण कार्य 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का काम 1262 मीटर जिससे की 99 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत काकडवाडा में 49.90 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 क्लोरिनेशन कक्ष, बाउंड्रीवॉल, टंकी निर्माण कार्य 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1655 मीटर जिससे की 226 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत कवाली कला में 81.22 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 2 नग सोलर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष बाउंड्री वॉल टंकी निर्माण 45 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 3864 मीटर जिससे की 239 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी ग्राम पंचायत उलनार के ग्राम चिलकुटी में 44.02 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नल जल योजना के तहत पावर पंप 1 नग क्लोरिनेशन कक्ष बाउंड्री वॉल टंकी निर्माण 40 किलो लीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 1336 मीटर जिससे की 159 घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी के रेट्रोफिटिंग नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया।