कार्रवाई की मांग को लेकर डॉक्टरों ने दिया धरना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 4 जनवरी। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में बीती रात मरीज के कुछ दोस्तों ने एसआईसीयू (सर्जिकल इंटेंसिव केयर यूनिट)में इलाज करने के लिए महिला डॉक्टर के साथ ही छेडख़ानी करना शुरू कर दिया, शुरू में महिला डॉक्टर ने लडक़ों के छेड़छाड़ का कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन जब बात हद से ज्यादा हो गई तो इस मामले की जानकारी अपने सीनियर डॉक्टरों को दिया, जिसके बाद डॉक्टरों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू किया। रात 10 बजे से शुरू हुआ विवाद सुबह 6 बजे समाप्त हुआ। इस मामले में डॉक्टरों की ओर से एक आवेदन भी दिया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए मेकाज के डॉक्टरों ने बताया कि 2 दिन पहले चोपड़ा मिल के पास 1 जनवरी को नववर्ष के दिन किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई, जिसके बाद दोस्तों ने ही चाकू मारकर घायल कर दिया। घायलों को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया था, जहां लगातार चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा रहा था।
इसी बीच 3 जनवरी को घायल को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा था, इसी बीच घायल के दोस्त भी आये हुए थे। मरीज को देखने के लिए महिला डॉक्टर सर्जरी एसआईसीयू आई थी। घायल के दोस्तों ने इस दौरान महिला डॉक्टर को अकेला देखकर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया।
महिला डॉक्टर ने शुरू में कुछ नहीं कहा, लेकिन बाद में इसकी जानकारी अपने सीनियर डॉक्टर को बतायी, जहां मामले में 5 युवकों में 4 फरार हो गए थे, जबकि एक डॉक्टर के हाथ लग गया, जिसे पकडक़र पुलिस चौकी के जवान को सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही पकड़े गए युवक ने 2 अन्य युवकों को भी फोन करके बुला लिया, लेकिन जिन युवकों ने महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ की थी, वे फरार हो गए।
युवकों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर डॉक्टरों की पूरी टीम अस्पताल आ पहुँची। डॉक्टरों के घेराव की जानकारी मिलते ही एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर, डीएसपी हेमसागर सिदार, परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा, कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू, बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, आरआई दीपक शर्मा के अलावा पुलिस के अन्य जवान मौके पर आ पहुँचे।
काफी देर तक डॉक्टरों के द्वारा मुख्य आरोपी को पकडऩे की मांग को लेकर अपनी बातें रखी, लेकिन पुलिस का कहना था कि आरोपी को थाना बुला लिया गया है, जबकि डॉक्टरों का कहना है कि आरोपी जिसने महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ किया वो अस्पताल आकर माफी मांग ले, जिसके बाद मामला खत्म करने की बात कही, लेकिन बात नहीं बनने पर डॉक्टरों ने परिसर में ही धरना प्रदर्शन करना शुरू दिया, रात 10 बजे से शुरू हुआ विवाद सुबह 6 बजे समाप्त हुआ। इस मामले में डॉक्टरों की ओर से एक आवेदन भी दिया गया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।