‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,1 दिसंबर। ओमकार सेवा समिति के तत्वावधान में जिला पंचायत सभापति राजेश यादव के नेतृत्व में आरागाही के मैदान में क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जयसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, पूर्व सांसद कमलभान सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उदेश्वरी पैकरा जिला पंचायत के सभापति विनोद जायसवाल के उपस्थिति छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के महिला व पुरुष फुटबॉल टीमों के बीच अलग-अलग शुभारंभ मैच खेला गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजक राजेश यादव की जमकर सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार से भव्यता के साथ क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है, निश्चित रूप से इससे ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, मैं जिस प्रकार से महिला एवं पुरुष खिलाडिय़ों को खेलते हुए देखा, निश्चित रूप से यह खिलाड़ी आने वाले समय में क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने भी आयोजन के लिए राजेश यादव की सराहना की एवं कहा कि क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें समय पर सही मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन किए जाने की आवश्यकता है। उदेश्वरी पैकरा एवं कमलभान सिंह ने भी आयोजन की जमकर सराहना की।
जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने कहा कि लंबे समय से खिलाडिय़ों की भावना थी कि ग्राम आरामगाही में फुटबॉल प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन हो, क्षेत्रवासियों की भावनाओं के अनुरूप यह आयोजन हो रहा है एवं इस आयोजन में जिस प्रकार से आप लोगों की सहभागिता एवं भीड़ उमड़ी है, निश्चित रूप से यह आयोजन की सफलता को दर्शाता है।
आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष शंभू मिंज, सचिव सुदीप विश्वास, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता उपाध्यक्ष विकास गुप्ता महरु सिंह, दीपक पाल, कार्तिक मंडल खितिश विश्वास रामदास सिंह संजीत गुप्ता सक्रिय रहे। फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान आकर्षक कमेंट्री अजय गुप्ता, झालो पांडे एवं आकाश गुप्ता के द्वारा किया गया।
पहली बार महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार महिलाओं को भी फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ एवं झारखंड की 4 महिला टीम टूर्नामेंट में खेलेगी। शुभारंभ मैच छत्तीसगढ़ के शंकरगढ़ एवं झारखंड के भंडरिया महिला टीम के बीच खेला गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम, आतिशबाजी के साथ भव्य शुभारंभ
फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर 15 दिन पूर्व से व्यापक स्तर में तैयारियां ओमकार सेवा समिति के द्वारा प्रारंभ कर दी गई थी, जहां स्टेडियम को ठीक किया गया था, वहीं आरागाही चौक से लेकर फुटबॉल टूर्नामेंट स्थल तक सजावट की गई है, वहीं मैदान को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है। आज मैच का भव्य शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जोरदार आतिशबाजी के बीच किया गया। आयोजन से 1 घंटा पूर्व ही बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मैदान में पहुंच चुके थे। फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ होते ही छत्तीसगढ़ के साथ-साथ झारखंड के भी दर्शक यहां मैच देखने पहुंचे।