गांवों में जरूरतमंदों को बांटे सूखा राशन, दवाईयां व हरी सब्जियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 23 मई। संसदीय सचिव व मोहला मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने ब्लॉक के सात गांवों में जरूरतमंदों को सूखा राशन, हरी सबिब्जया, मास्क, सेनेटाइजर एवं बीमार व कोरोना संक्रमित हुए मरीजों को एनर्जी बढ़ाने वाली टानिक व दवाईयां का वितरण किया।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पार्टी द्वारा आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रमों के दूसरे दिन विधायक इन्द्रशाह मंडावी ने कल अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर अपने क्षेत्र की जनता का हाल चाल लिया एवं जरूरतमंद परिवारों को दैनिक दिनचर्या में उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया।
विकासखंड के ग्राम गोर्राटोला, माहुद मंचादुर, आतरगांव, कौडीकसा, परसाटोला, विचारपुर व मुड़पार में कल श्री मंडावी ने कांग्रेस के जिला प्रभारी छग कांग्रेस के महामंत्री पंकज शर्मा, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी, जिला महामंत्री पंकज बांधव, व संजय जैन एवं ब्लॉक प्रभारी नरेश शुक्ला की उपस्थिति में जरूरतमंदों को सूखा राशन, हरी सब्जियां, मास्क, सेनेटाईजर एवं बीमारो को ताकत बढ़ाने वाली दवाईयां व टॉनिक का वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक श्री मंडावी एवं जिला प्रभारी पंकज शर्मा, जिलाध्यक्ष पदम कोठारी ने राजीव जी की शहादत को नमन करते हुए राष्ट्र के विकास व एकता अखंण्डता में राजीव जी के योगदान की जानकारी देते हुए लोगों को राजीव जी के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प दिलाया। इस दौरान विधायक श्री मंडावी व कांग्रेस के नेताओं ने छग सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने किया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र मसिया, जनपद अध्यक्ष कुमारी दिलीप जुरेशिया, मुकेश सिन्हा, राजेन्द्र मंडावी, हरदीप छाबड़ा, बसंत मंडावी, डेरहा मेश्राम, सौरभ मिलींद, पुनाराम पटेल, उमेश अमेला, कांती उईके, मुन्ना परिहार, रामेन्द्र गोआर्य, राजकुमार ध्रुवे, रोहित कौषिक, नरोत्तम देहारी, सुकलाल निशाद, चन्द्रप्रकाश दखने, नादिर खेतानी, बस्तर सलामे, कबीर फुलकौरे, दुलार सिंह, मुकेश शर्मा, जनपद अध्यक्ष मानपुर दिनेश शाह, जनपद अध्यक्ष डोंगरगांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री मंडावी ने कहा की हम काम करने में विष्वास करते है दिखावा व झूठा प्रचार प्रसार में हमारे सिद्धांतों में नहीं है। श्री मंडावी ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में आज सबसे महत्वपूर्ण कार्य लोगो ंकी जीवनरक्षा व जरूरतमंदों की मदद का है। हमने 18 प्लस आयु के सभी वर्गो के लोगों को मुफ्त टीका लगाने के लिए विधायक निधि का दो करोड़ दिया एवं क्षेत्र के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाए बढ़ाने के लिए 9 लाख की राशि तथा आवश्यक चिकित्सीय उपकरण व दवाईया प्रदान की है। और अब वे अपने क्षेत्र के तीनो ब्लाकों में घूम-घूमकर जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार राहत सामग्री का वितरण कर रहे हंै।
ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए किया प्रेरित
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस इन्द्रशाह मंडावी एवं पंकज शर्मा ने कहा कि आप विस्वास करें कि वैक्सीन लगाने से कोई मरता नहीं है यदि किसी की मृत्यु हुई है तो वह अन्य बीमारियों व लापरवाहियों से हुई होगी। हम जिंदा आपके पास खड़े हुए है और आपको विस्वास दिला रहे हंै कि वैक्सीन लगाने से एैसा कुछ नहीं होता। विधायक श्री मंडावी जिला प्रभारी श्री शर्मा व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पदम कोठारी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हंै।