रायगढ़, 12 अगस्त। खरसिया के एक व्यक्ति का महादेव सट्टा एप में सलंग्नता के बारे में कई बार व्हाट्सएप चलाया गया परंतु इस और किसी का ध्यान नहीं गया। यह भी जानकारी मिल रही है,कि खरसिया के एचडीएफसी बैंक में सैकड़ों युवाओं के नाम पर अवैध रूप से खाते खुलवाकर उनके नाम पर इस सट्टा की मोटी रकम मंगवाई जा रही है। अब जबकि उक्त व्यक्ति से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ शुरू की है,तो इसकी सूक्ष्म जांच भी होगी तो यह रायगढ़ जिले मे छत्तीसगढ़ का एक बड़ा सट्टा कारोबारी का एक बड़ा गिरोह साबित होगा।
बताया जा रहा है कि इस चर्चित सट्टा कारोबार का सरगना दुबई में बैठकर संचालन कर रहा है इसके तार खरसिया के गंज पीछे स्थित एक कॉलोनी में रहने वाले गिरोह का हाथ है जबकि दिल्ली पुलिस एक अन्य व्यक्ति जो परिवार के रिश्ते में उसका भतीजा है, उसका नाम लेकर पहुंची थी, परन्तु भनक लगने पर वह फरार हो गया।सूत्रों के अनुसार खरसिया क्षेत्र से लगे ग्रामीण इलाकों सहित शहर की हर गलियों में सट्टे के कारोबारियों का मकडज़ाल फैल चुका है।
रायगढ़, 12 अगस्त। रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में सडक़ पार कर रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकडक़र तमनार पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं ग्रामीणों के साथ-साथ लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी चक्काजाम पर बैठी। मृतक को घटनाकरित वाहन के ट्रांसपोर्टर द्वारा 1 लाख मुआवजा और शासन की ओर से 25000 तात्कालिक मुआवजा राशि दी गई है। जिसके बाद वहां से चक्काजाम हटा।
तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हुकराडीपा चौक के पास रविवार की शाम करीब 4 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एव्ही 3857 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ किनारे फोन में अपने परिजनों से बात कर रहे मधु बगरती निवासी झारसुगडा ओडिशा को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक मधु बगरती तमनार क्षेत्र में रहते हुए गाड़ी चलाने का काम करता था। वह अपनी गाड़ी को खड़ी कर सडक़ किनारे अपने परिजनों से वीडियो काल में बात कर रहा था, तभी तमनार के तरफ से डोंगामहुआ तरफ जा रही टे्रलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सडक़ हादसे में एक युवक की मौत की खबर लगते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और घटना के गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मृतक के परिजनों के आने के बाद ही शव को उठाने की जिद पर अड़ गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि भारी वाहनों के तेज रफ्तार वाहन चलाने की वजह से आये दिन इस तरह की घटना घटित हो रही है। ग्रामीणों के साथ-साथ लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी मौके पर चक्काजाम में बैठी हुई थी। बताया जा रहा है कि सडक़ किनारे युवक को कुचलकर मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ट्रेलर चालक मौके से भागने की फिराक में थे जिसे गांव के ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकडक़र तमनार पुलिस के हवाले कर दिया है।
मुआवजे के बाद खुला चक्काजाम
तहसीलदार रिचा सिंह और थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घंटे समझाइस के बाद परिजन माने और बॉडी को फोर्टिस अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक को घटनाकरित वाहन के ट्रांसपोर्टर द्वारा 1 लाख मुआवजा और शासन की ओर से 25000 तात्कालिक मुआवजा राशि दी गई है। जिसके बाद वहां से चक्काजाम हटा और घंटों चले चक्काजाम के बाद आखिरकार देर शाम इस मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।
रायगढ़, 12 अगस्त। रायगढ़ जिले के जंगल में वन्यप्राणियों के शिकार के लिये बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित बलभद्रपुर गांव के जंगल में ग्रामीण सुग्रीव धनवार (60) नटवरपुर की वन्यप्राणियों के अवैध शिकार के लिये बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक सुग्रीव धनवार अपने भाई के साथ 7 अगस्त की शाम पड़ोस के गांव भलभद्रपुर शराब पीने गया था, वहां से लौटते समय रात में वह वन्यप्राणियों के शिकार के लिये बिछाए गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद उसका भाई घर जाकर परिजनों को घटना से अवगत कराया और फिर सुबह परिजनों के साथ घटना स्थल पहुंचे तब मौके पर उसका शव गायब था, काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका शव नहीं मिला था।
झाडिय़ों में छिपाया था शव
करंट की चपेट में आने से सुग्रीव की मौत हो जाने के बावजूद मृतक का शव घटना स्थल से गायब था, इस लिहाज से चक्रधर नगर पुलिस तीन दिनों तक मृतक की पतासाजी में जुटी हुई थी। इसी दौरान आज गांव में पूछताछ में पता चला कि गांव के कुछ युवकों के द्वारा अवैध तरीके से वन्यप्राणियों को शिकार किया जाता है। इस सूचना के बाद पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उन्होंने मृतक के शव को जंगल के भीतर झाडिय़ों में छुपाने की बात कहते हुए पुलिस को शव तक लेकर पहुंचे।
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से लगे हुई कई गांवों में कुछ ग्रामीणों के द्वारा अवैध तरीके से वन्यप्राणियों का शिकार किया जाता रहा है। करंट की चपेट आकर इंसान की मौत होने के बाद ही इस घटना का पता चल पाता है।
इससे पहले भी अवैध रूप से लगाये गए करंट से बंगुरसिया, बाध पाली, रेगड़ा, तराइ माल क्षेत्र में भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी है।
रायगढ़, 12 अगस्त। रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में सडक़ पार कर रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकडक़र तमनार पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं ग्रामीणों के साथ-साथ लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी चक्काजाम पर बैठी। मृतक को घटनाकरित वाहन के ट्रांसपोर्टर द्वारा 1 लाख मुआवजा और शासन की ओर से 25000 तात्कालिक मुआवजा राशि दी गई है। जिसके बाद वहां से चक्काजाम हटा।
तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हुकराडीपा चौक के पास रविवार की शाम करीब 4 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एव्ही 3857 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ किनारे फोन में अपने परिजनों से बात कर रहे मधु बगरती निवासी झारसुगडा ओडिशा को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक मधु बगरती तमनार क्षेत्र में रहते हुए गाड़ी चलाने का काम करता था। वह अपनी गाड़ी को खड़ी कर सडक़ किनारे अपने परिजनों से वीडियो काल में बात कर रहा था, तभी तमनार के तरफ से डोंगामहुआ तरफ जा रही टे्रलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
सडक़ हादसे में एक युवक की मौत की खबर लगते ही देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और घटना के गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मृतक के परिजनों के आने के बाद ही शव को उठाने की जिद पर अड़ गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि भारी वाहनों के तेज रफ्तार वाहन चलाने की वजह से आये दिन इस तरह की घटना घटित हो रही है। ग्रामीणों के साथ-साथ लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी मौके पर चक्काजाम में बैठी हुई थी। बताया जा रहा है कि सडक़ किनारे युवक को कुचलकर मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ट्रेलर चालक मौके से भागने की फिराक में थे जिसे गांव के ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकडक़र तमनार पुलिस के हवाले कर दिया है।
मुआवजे के बाद खुला चक्काजाम
तहसीलदार रिचा सिंह और थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घंटे समझाइस के बाद परिजन माने और बॉडी को फोर्टिस अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक को घटनाकरित वाहन के ट्रांसपोर्टर द्वारा 1 लाख मुआवजा और शासन की ओर से 25000 तात्कालिक मुआवजा राशि दी गई है। जिसके बाद वहां से चक्काजाम हटा और घंटों चले चक्काजाम के बाद आखिरकार देर शाम इस मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 अगस्त। शराब के लिए रुपए नहीं देने पर युवक से मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस के अनुसार जूटमिल थाना में कोड़ातराई के उमेश गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 अगस्त की शाम करीब 6 बजे कोड़ातराई शराब भट्टी के पास संत विनोबा नगर का दर्बीन निषाद साथियों के साथ रास्ते पर खड़ा था, उसने रास्ता रोककर इससे शराब के लिए पैसे मांगे। उमेश द्वारा पैसे देने से मना करने पर, आरोपी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्कों से मारपीट किया। आरोपी के कलाई में पहने चूड़ा से उमेश के सिर और माथे पर चोटें आईं।
जूटमिल पुलिस ने दर्बीन निषाद पर धारा 296,351(2),115(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई की और आरोपी दर्बीन निषाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मारपीट में प्रयुक्त चूड़ा भी जब्त किया।
पुलिस ने जांच, गवाहों के बयान और साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में भारतीय न्याया संहिता की धारा 126(2) और 119(1) भी विस्तारित की गई है।
घटना के बाद आरोपी गिरफ्तारी के भय से गांव से फरार हो गया था। हालांकि, मुखबिर की सूचना पर दर्बीन को घेराबंदी कर पुसौर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया।
अारोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
रायगढ़, 11 अगस्त। जिले के विकासखण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत गहनाझरिया के आश्रित मोहल्ला सूकवास में सडक़ जैसे सुविधाओं के लिए ग्रामीण हताश हो चुके हैं। बारिश के दिनों में ग्रामीणों को आवगमन करने भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आखिर थक हारकर कीचड़ से लबालब सडक़ पर सरपंच सचिव के खिलाफ आक्रोश जताते हुए ग्रामीणों ने धान रोपा।
ग्रामीणों का कहना है कि केवल आश्वासन के नाम पर ठगा गया है। कई बार विधायक से लेकर जनप्रतिनिधियों को इस सडक़ बनाने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं ध्यान दिया। सुकवासी पारा से लेकर सुकवास मार्ग कई वर्षों से बदहाली पर आंसू बहा रहा है, लेकिन किसी ने इस सडक़ निर्माण करने आगे नहीं आया, जिससे इस सडक़ पर चलना परेशानी का सबब बना हुआ है। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने आने के दौरान उनका ड्रेस खराब हो जाता है और वे कक्षा में बैठने लायक नहीं रहते।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत गहनाझरिया लैलूंगा मुख्यालय का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत है और इसकी दूरी लगभग 10 से 15 किमी पर स्थित है आश्रित ग्राम सुकवास में लगभग 1100 की आबादी है, 800 लगभग वोटर है ग्रामीण जब जब सरपंच सचिव से सडक़ सहित अन्य कार्यों के लिए बात करते है, तो सरपंच द्वारा साफ तौर पर मना कर दिया जाता है, मैं कोई काम नहीं करूंगा, न मुझे दुबारा सरपंच बनना है।
राशनकार्ड में भी दस्तखत नहीं करते, जिससे ग्रामीणों को राशनकार्ड आज तक वितरण नहीं हुआ है। सडक़ की समस्या को लेकर कई बार बोला गया है, परंतु सरपंच सचिव एक बार भी इस गांव तरफ झांकने तक नहीं आए है। पंचायत का क्षेत्रफल भी काफी फैला हुआ है। विकास कार्य के नाम पर केवल ठेंगा दिखाया जा रहा है केवल कागजी खानापूर्ति हो रहा है।
ग्राम पंचायत गहना झरिया के इस आश्रित में मोहल्ले में ओबीसी समाज सहित भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग निवासरत है। इस मोहल्ले से उप सरपंच है परंतु उप सरपंच की एक नहीं सुनते सरपंच कारण यही है।
उप सरपंच प्रतिनिधि व पंच सहित ग्रामीणों ने सरपंच विरोध प्रदर्शन करते हुए सडक़ बनने के मांग की है। मोहल्ले में सडक़ पानी जैसे मुलभूत सुविधा के सालों से तरस रहे हैं। लगभग 15 साल हो गये लेकिन पक्की सडक़ का नसीब नहीं हुआ न इतने सालों में मुरूमी करण का कार्य हुआ,जबकि बारिश के दिनों में यहां के लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई सरपंचों का कार्यकाल गुजरा फिर भी विकास से कोसों दूर है।
ग्राम पंचायत गहना झरिया का सुकवास ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच यशोमती पैंकरा द्वारा 300 रु टैक्स जमा नहीं करने पर राशनकार्ड में दस्तखत नहीं कर रही है, जिससे आज तक नया राशन कार्ड हितग्राहियों नहीं मिला है।
रायगढ़, 11 अगस्त। जिले में शुक्रवार की रात हो रही तेज बारिश के के बीच उस वक्त बंगुरसिया-हमीरपुर मार्ग में वाहनों के पहिये थम गए, जब जंगलों से निकलकर एक हाथी सडक़ पर आ गया और कुछ हाथी सडक़ किनारे ही विचरण करने लगे। वन विभाग की टीम के पहुंचने के बाद दो घंटे की मशक्कत के बाद ही हाथी वापस जंगल में गया, जिसके बाद ही इस मार्ग में वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के बंगुरसिया हमीरपुर मार्ग में बीती रात करीब 9 बजे के आसपास तेज बारिश के बावजूद एक हाथी सडक़ पर आकर खड़ा हो गया, जिससे इस मार्ग में करीब दो से ढाई घंटे तक सडक़ के दोनों ओर वाहनों के पहिये थम गए।
इसकी जानकारी मिलते ही बंगुरसिया वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सडक़ में आये हाथी को किसी तरह वापस जंगलों में खदेड़ा गया तब जाकर इस मार्ग में आवागमन शुरू हो सका।
ग्रामीणों को किया जा रहा अलर्ट
बताया जा रहा है कि इन दिनों इस क्षेत्र में तकरीबन 3 से 4 हाथी विचरण कर रहे हैं। जंगलों में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग की टीम के द्वारा गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को अलर्ट करते हुए जंगल तरफ नही जाने की सलाह दी जा रही है।
हाथियों का रास्ता है यह मार्ग
बंगुरसिया गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली मर्तबा नहीं जब बीती रात यहां सडक़ में हाथी आया था। एक लंबे समय से जंगली हाथी इसी मार्ग में जाना-जाना करते हैं। कभी-कभार धान और चावल की खुशबू से हाथी बस्ती तक भी पहुंच जाते है और उत्पात मचाने के बाद फिर से जंगलों में लौट जाते हैं।
24 घंटे चलते हैं भारी वाहन
बंगुरसिया-हमीरपुर मार्ग में कुछ छोटे बड़े उद्योग संचालित है। साथ ही साथ यह मार्ग तमनार के अलावा पड़ोसी राज्य ओडिशा से जुड़ी हुई है। इस वजह से इस मार्ग में 24 घंटे भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। हाथियों के सडक़ में आ जाने के बाद इस मार्ग में चलने वाले सभी वाहनों के पहिये थम जाते हैं।
रायगढ़, 11 अगस्त। घर के सामने खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची को एक स्कूटी चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ठोकर मारकर फरार हो गया। इस घटना में बालिका को सिर में गंभीर चोट आई है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद जूटमिल पुलिस ने एक्टिवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनुमुड़ा बजरंगपारा अपेक्स बैंक के सामने रहने वाले प्रेम शंकर यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रोजी मजदूरी करके जीवन यापन करता है। शुक्रवार की सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे उसकी पत्नी अपने काम में बेनीकुंज गई हुई थी। उसकी बेटी प्रिंसी यादव घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान मोहल्ले का एक युवक उसकी बेटी को चोटिल अवस्था में उठाकर घर लाया, जिसके पीठ, दोनों पैरों के अलावा सिर के पीछे हिस्से में चोट लगी हुई थी।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि प्रिंसी जब घर के बाहर सडक़ किनारे खेल रही थी, इसी दौरान एक हरा रंग का एक्टिवा का चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए प्रिंसी को जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया है। जिससे बच्ची को गंभीर चोट आई है।
बालिका के पिता ने अपनी पत्नी को घटना से अवगत कराते हुए दोनों जूटमिल थाने पहुंचकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद जूटमिल पुलिस ने अज्ञात फरार एक्टिवा चालक के खिलाफ धारा 125 (ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बच्ची को ठोकर मारकर फरार हो जाने वाले आरोपी तक पहुंचने के लिये जूटमिल पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी चालक के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई किया जा सके।
रायगढ़ पुलिस मदद को आया सामने
बताया जा रहा है कि मासूम बच्ची गरीब परिवार से है और बच्ची के सिर के पीछे हिस्से में कुछ फैफ्चर हुआ है, इस लिहाज से जूटमिल पुलिस के द्वारा मानवता परिचय देते हुए आगे आकर तत्काल एक निजी चिकित्सालय में बच्ची का सिटी स्कैन कराकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही साथ अस्पताल में लगने वाले दवाई का पूरा खर्चा उठाने की बात कही गई है।
रायगढ़, 11 अगस्त। शनिवार की सुबह जूटमिल पुलिस ने टाउन क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को अवैध रूप से शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड मटन मार्केट से संत विनोबा नगर की ओर एक प्लास्टिक बैग में भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। युवक ने अपना नाम रोहन दत्ता बताया, जो संत विनोबा नगर वार्ड क्रमांक 34 का निवासी है। आरोपी के बैग की तलाशी में शराब की बोतलें मिली।
जिसकी कीमत 2,680 रुपये है। जांच में पाया गया कि वह अवैध रूप से शराब बेचने के उद्देश्य से इसे ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
प्रांतीय संगठन के निर्देश पर जिले के निकाय कर्मियों ने लिया निर्णय
रायगढ़, 11 अगस्त। सोमवार 12 अगस्त को प्रदेशभर के नगरीय निकाय कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए हड़ताल पर रहेंगे। राज्य के 184 नगरीय निकायों के कर्मचारी 6 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन करेगें। प्रांतीय संगठन के आव्हान पर जिले के नगरीय निकाय के कर्मचारियों ने भी हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
राजधानी रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदेशभर के नगरीय निकायों के कर्मचारी एकत्र होकर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान 6 सूत्रीय मांगों को उठाया जाएगा। इन मांगों में सबसे प्रमुख मांग है- नगरीय निकाय के कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह ट्रेजरी के माध्यम से जारी किया जाए। इस हड़ताल से प्रदेशभर के नगरी निकायों में बिजली, पानी, और सफाई जैसी मूलभूत सेवाओं पर व्यापक असर पडऩे की संभावना है।
सरकारी कार्यालयों में भी इसका असर देखा जा सकता है, क्योंकि बड़ी संख्या में कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में काम बंद कर धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।
रायगढ़, 11 अगस्त। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर कल थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी किरोड़ीमल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में चलित थाना के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में थाना कोतरारोड़ के उप निरीक्षक जे. एक्का, सहायक उप निरीक्षक हेमसागर पटेल, कुसुम सिंह, प्रधान आरक्षक करूणेश राय ने छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उन्हें नवीन कानून और अपराधों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्रों को यातायात नियम, साइबर सुरक्षा और बच्चों, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से संबंधित नए कानूनों के बारे में जानकारी दी गई तथा पुलिस सहायता के लिए डॉयल 112 व थाना प्रभारी कोतरारोड़, पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर की जानकारी दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कानूनी जानकारी प्रदान करना और उन्हें उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था।
स्कूल के अध्यापकों ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
पहले अवलोकन के लिए लिखा पत्र, अब कहा-दी जा चुकी है सूचना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अगस्त। जिले में आरटीआई एक्ट के तहत मांगी गई एक जानकारी को लेकर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा जिस तरह का रवैया अपनाया जा रहा है वह बिलकुल भी अप्रत्याशित नहीं है। क्योंकि इस मामले में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा पहले भी भ्रामक जानकारी का सहारा लिया गया है। एसईसीएल ने आरटीआई एक्ट के तहत लिखित जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा है कि परियोजना में प्रस्तावित राजस्व भूमि होने के कारण ग्राम पंचायत की एनओसी जरुरी नहीं है।
अब प्रबंधन द्वारा एक अन्य मामले में जो सूचना दी गई है वह भी पूरी तरह से भ्रमित करने वाला है। आरटीआई के इस मामले में एसईसीएल प्रबंधन ने पहले पत्र लिखकर आवेदक को जानकारी उपलब्ध कराई कि वृहद जानकारी होने के कारण प्रदान किया जाना संभव नहीं है। अत: आवेदक कार्यालय में उपस्थित हो कर अवलोकन कर सकते हैं। जिसके बाद इस सूचना के लिए आवेदक द्वारा दस्तावेजों के अवलोकन हेतु दिन, तिथि और समय निर्धारित करने के लिए प्रबंधन को पत्र लिखा गया। जिसके तारतम्य में अब एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कहा गया है कि इस मामले में आवेदक को 2 पेज की सूचना उपलब्ध करा दी गई है।
इस तरह एसईसीएल प्रबंधन द्वारा खुद के भेजे गए पत्र को नकारते हुए 2 पेज की सूचना उपलब्ध करा दिए जाने की बात कही जा रही है। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा यह सब कुछ जानबूझकर किया जा रहा है। हालांकि मैनेजमेंट ने लिखा है कि आवेदक के तिथि समय निर्धारित किए जाने संबंधी पत्र से संबंधित कोई भी जानकारी चाहते हैं तो इस कार्यालय को पूर्व सूचना देते हुए कार्यालयीन समय में आकर संबंधित दस्तावेजों का आवलोकन कर सकते हैं। आरटीआई एक्ट के प्रावधान के मुताबिक अवलोकन हेतु दिन समय और तिथि निर्धारित करने की जिम्मेदारी संबंधित पीआईओ की होती है।
मामला रायगढ़ जिले के छाल एसईसीएल सब एरिया में विस्तार परियोजना से जुड़ा हुआ है। उपयोग कर्ता एजेंसी द्वारा इस एरिया के लिए अलग से प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। इस प्रोजेक्ट संबंधित कुछ जानकारी आरटीआई के तहत मांगी गई है।
इस मामले में प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी, जिसमें कहा गया है कि ग्राम पंचायत की एनओसी जरुरी नहीं है, शुरू से ही विवादों में रही है।
संभवत: प्रबंधन अपने ही जवाब में उलझ गया है। लेकिन इस बार एक बार फिर से प्रबंधन ने अपने द्वारा ही भेजे गए पत्र को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इस मामले में 2 पेज की सूचना दी जा चुकी है। यह भी संभव है कि प्रबंधन अब इस पुरे मामले को ही उलझाना चाह रहा है। जिससे कि प्रोजेक्ट से संबंधित किसी भी तरह की अन्य जानकारी सार्वजानिक रूप से सामने न आ सके। हालांकि, मैनेजमेंट की ओर से भेजे गए पहले ही जवाब में यह संदेह गहराता जा रहा है कि इस मामले में अनिवार्य और विधिवत प्रक्रिया का पालन किए बिना ही प्रोजेक्ट के लिए वन मंजूरी ले ली गई है।
ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने एसईसीएल पर लगाया लापरवाही का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अगस्त। छाल खुली खदान के पास स्टेट हाइवे 18 के छाल और खेदापाली के बीच पुल के ऊपर पानी बहने से आवाजाही प्रभावित है। जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने इसका ठीकरा एसईसीएल पर फोड़ते हुए लापरवाही का आरोप भी लगाया है।
दरअसल, एसईसीएल द्वारा पुल के पानी बहाव के बीच में लगभग 10-12 मीटर हाइट की अव्यवस्थित ओबी डंप कर दिया गया है जिससे पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया है। अब पानी पुल के ऊपर से 3-4 फीट बहने लगा है। पीडब्ल्यूडी पहले ही एसईसीएल को इस विषय में चि_ी लिख चुकी है कि आपके द्वारा पानी निकासी के मार्ग में ओबी डंप किया गया है। अगर भविष्य में किसी भी प्रकार की पानी निकासी के मार्ग में क्षति होती है तो उसकी समस्त जवाबदारी एसईसीएल की रहेगी।
पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से शुक्रवार देर शाम तक वाहनों की लंबी कतार लगने से आम राहगीर परेशान होते रहे। गुजरे गुरुवार ही एसईसीएल के रास्ते को लेकर रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के छाल इकाई ने जंग छेड़ दिया गया है। दो दिन बीत जाने के बाद किसी प्रकार का समाधान एसईसीएल प्रबंधक द्वारा नहीं निकाला गया है। यही वजह है कि रोड एवं एसईसीएल की लापरवाही की वजह से आज का डिस्पैच शून्य रहा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी लापरवाह प्रबंधन की है। एसईसीएल के इस अडिय़ल रवैये से अब आम जनता से लेकर ट्रांसपोर्टर्स तक त्रस्त हैं।
रायगढ़, 10 अगस्त। गुरुवार को पोरबंदर से शालीमार जा रही सुपरफास्ट ट्रेन जब रायगढ़ स्टेशन से छूटी तो एक यात्री का ट्रेन में चढऩे के दौरान पैर फिसल गया, वहां पहले ही अलर्ट आरपीएफ जवान ने धकेलकर उसकी जान बचाई।
रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12905 पोरबंदर शालीमार सुपरफास्ट ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रायगढ़ पहुंची और सुपरफास्ट ट्रेन जब रायगढ़ स्टेशन से छूटी तो एक यात्री का ट्रेन में चढऩे के दौरान पैर फिसल गया, वहां पहले ही अलर्ट आरपीएफ जवान रणवीर जाट ने धकेलकर उसकी जान बचा कर आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ का नाम रोशन किया है।
रायगढ़, 10 अगस्त। क्षेत्र में लगातार तेज बारिश होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और वहीं कहीं पुलिया से ऊपर तक पानी बह रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का आना जाना बंद हो गया है। तेज पानी की धार की वजह से लोग दोनों किनारों पर जलस्तर कम होने का इंतजार करते दिखे। स्कूली बच्चे भी फंसे रहे।
लोगों के अनुसार शुक्रवार सुबह से धरमजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम पेलमा एवं घोघरा गांव के बीच नदी में बने रपटा पुलिया के ऊपर से पानी का तेज रफ्तार में बहाव हो रहा है। जिससे नदी के आर पार आने जाने वालों का भीड़ लग गई है। और वहीं लोग पुलिया से पानी कम होने का इंतजार करते हुए नजर आए।
कई जगह पर इमरजेंसी वाहन डायल 112 एवं महतारी एक्सप्रेस 102 की वाहन भी फंसे रहे और वहीं कुछ लोग अपने जान जोखिम में डालकर पुलिया से बाइक पार करते देखे गए।
वहीं ग्रामीणों का कहना हैकि यहां शासन प्रशासन को ऊंचे पुलिया का निर्माण कराना चाहिए क्योंकि हम क्षेत्रवासियों को हर वर्ष इस परेशानी से गुजरना पड़ता है।
रायगढ़, 10 अगस्त। खरसिया पलगड़ा घाट में अवैध कब्जा से बरसात का पानी रोड पर आ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 बिलासपुर रायगढ़ रोड में भारी मात्रा में पानी बह रही है पानी बरसात के मौसम में पहाड़ से बह कर रोड में बह रही है। पलगड़ा घाट के किनारों में अवैध कब्जा के कारण पानी निकासी नहीं हो पा रही है जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 49 क्षतिग्रस्त हो रहा है और दुर्घटनाएं भी लगातार घट रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की वजह से इस अवैध कब्जे से पहाड़ का पानी बर्बाद हो रहा है साथ ही साथ राष्ट्रीय राजमार्ग रोड क्षतिग्रस्त हो रहा है। अगर ऐसे ही हाल रहा तो राष्ट्रीय राजमार्ग 49 बुरी तरह से जर्जर हो जाएगा।
वन विभाग द्वारा पहाड़ के किनारे एक बड़ी नाली बनवाई गई थी। जिससे बरसात का पानी का निकासी हो जाए लेकिन अवैध कब्जे से नाली को बंद कर दिया गया है। अवैध कब्जे धारी के हौसले बुलंद है , वहीं शासन प्रशासन की चुप्पी से ग्रामीण आक्रोश में हैं।
रायगढ़, 10 अगस्त (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। दल से भटके दंतैल हाथी ने चार ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला।
छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक दिन पहले ही अपने दल से भटके एक दंतैल हाथी ने कोरबा जिले में तीन महिलाओं को कुचलकर मार डाला, वहीं नौ अगस्त की रात हाथी ने जशपुर जिले के बगीचा शहर के वार्ड नंबर बीएम में घुसकर भारी उत्पात मचाया और आधा दर्जन घरों को रौंद डाला। इस हाथी के हमले से चार लोगों की मौत हो गई है। जिसमें पिता, पुत्री, उसके चाचा सहित बचाने वाले एक पड़ोसी शामिल हंै।
अकेले जशपुर जिले में बीते दस दिनों के भीतर 9 लोगों की जान हाथी ले चुका है और कोरबा, जांजगीर चांपा में भी बीते सप्ताह भर के भीतर 5 लोगों की जान जा चुकी है। घटना के बाद से इलाके में दहशत व्याप्त है और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
शहर में घुसा था हाथी
जशपुर जिले अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा के वार्ड नंबर 9 गमहरिया में देर रात करीब बारह बजे एक हाथी जो अपने दल से भटकने के बाद यहाँ घुस गया और देखते ही देखते वार्ड नंबर 9 में भगदड़ का माहौल बना दिया।
मोहल्ले वालों के अनुसार सोते हुए लोगो ने अचानक हाथी को देखा तो दहशत पैदा हो गई। इस दौरान तीन चार घरों को तोड़ते हुए इस हाथी के सामने पिता, पुत्री, चाचा आ गए जिन्हें हाथी ने पटक कर मार डाला, वहीं बचाने वाले पड़ोसी को भी मौत के घाट उतार दिया।
सोते से जागते ही हाथी ने किया हमला
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात दंतैल हाथी ने बगीचा के वार्ड नंबर 9 में रहने वाले रामकेश्वर सोनी के कच्चे मकान को अपना निशाना बनाया। तब उस समय रामकेश्वर सोनी अपने परिवार सहित सो रहे थे। दंतैल ने जैसे ही घर की दीवार को गिराया, उनकी नींद खुली तो सामने में हाथी खड़ा हुआ था। अपने सामने भारी भरकम हाथी को देखकर परिवार ने भागने की कोशिश की, पर हाथी ने सूंड से लपेट कर जमीन पर गिराते हुए कुचल डाला। चीख सुनकर पड़ोस में रहने वाले अश्वनी कुजूर वहां आए तो बचाने का प्रयास कर रहे अश्वनी कुजूर को भी उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान
इस बड़ी घटना में हाथी ने जिन लोगों को मारा है, उनमें रामकेश्वर सोनी (35 वर्ष), उनकी बेटी रविता सोनी (9 वर्ष) और छोटे भाई अजय सोनी (25 वर्ष) शामिल हंै।
मृतक की पत्नियों ने बताई पूरी घटना
जशपुर जिले के बगीचा स्थित वार्ड नं. 9 में घटी इस घटना को लेकर अपने पति को खोने वाली महिलाओं ने बताया कि शुक्रवार की देर रात एक दंतैल हाथी उनके घर को तोड़ते हुए अंदर घुसने लगा उसी दौरान सभी सोते हुए लोगों की नींद खुली। वे बचने के लिये भी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन जंगली हाथी ने सूंढ से पटककर एक-एक करके उनके पति, बेटी तथा उसके देवर को मार डाला। इन महिलाओं ने यह भी बताया कि पास में रहने वाले पड़ोसी अश्वनी कुजूर जब बचाने आया तो उसको भी जंगली हाथी ने अपना शिकार बना लिया।
अपने दल से भटक जंगली हाथी के हमले से एक साथ चार लोगों की मौत के मामले में बगीचा क्षेत्र के निवासी व विधायक प्रतिनिधि मुकेश शर्मा का कहना था कि गांव में लाईट नहीं रहने से बड़ी परेशानी होती है अगर गांव में लाईट होती तो जंगली हाथी इस ओर रूख नही करते, लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते पूरा गांव अंधेरे में डूबा रहता है जिसके कारण यह हाथी का हमला हुआ है।
इस संबंध में जशपुर जिले के वनमंडलाधिकारी घटना स्थल पहुंचने के बाद कहते हैं कि यह बगीचा नगर पालिका क्षेत्र की घटना है। बीती रात 9 बजे यह हाथी नदी पार करके बगीचा पहुंचा और वार्ड क्र. 9 में पहुंचकर एक मकान को तोड़ रहा था, इसी बीच दो लोगों को हाथी ने कुचलकर मार दिया इसी बीच गांव में अंधेरा होने के कारण दो और लोग हाथी के चपेट में आ गए, जिससे चार लोगों की मौत हो गई।
वनमंडलाधिकारी ने यह भी बताया कि अभी उनके क्षेत्र में 40 हाथी है जिसमें से 39 हाथी जहां है उस क्षेत्र में किसी प्रकार की दिक्कत नही हो रही है लेकिन जो अकेला हाथी वह लगातार उत्पात मचा रहा है।
रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सक्रिय है जंगली हाथियों का झुंड
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अकेले रायगढ़ जिले में 142 जंगली हाथी जिनमें उनके शावक शामिल है वहीं जशपुर जिले में 40 हाथी, कोरबा जिले में 04 तथा जांजगीर चांपा जिले में दो हाथी सक्रिय है। इसके अलावा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के गोमर्डा अभ्यारण्य में 25 हाथी है तथा गरियाबंद जिले में एक दर्जन हाथियों का झुंड सक्रिय है और समय-समय पर इनमें से कई झुंड सरगुजा जिले में भी जाकर उत्पात मचाते हैं।
रायगढ़, 10 अगस्त। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तराईमाल में आयोजित सायबर जनजागरूकता कार्यक्रम में साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय, डीएसपी अमन लखीसरानी, थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा, साइबर एक्सपर्ट प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह ने स्कूली छात्राओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने छात्राओं को नवीन कानूनों की संक्षित रूप में जानकारी दी गई तथा इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के महत्वपूर्ण टिप्स दिए और ऑनलाइन धोखाधड़ी, हैकिंग, साइबर बुलिंग, यूपीआई फ्रॉड, प्रोफाइल हैकिंग, ट्रेडिंग फ्रॉड आदि के बारे में जानकारी दी। छात्राओं को डेमो देकर सोशल मीडिया प्रोफाइल सुरक्षित रखने हेतु सेटिंग से प्रोफाइल लॉक और प्राइवेसी सेटिंग तथा व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरीफिकेशन बताया गया।
डीएसपी अभिनव ने छात्राओं को ऑनलाइन संपर्क में अनजान लोगों से सावधानी बरतने का सुझाव दिया और बताया कि साइबर अपराध होने पर सजगता दिखायें साइबर हेल्प नंबर1930 या छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर पुलिस पोर्टल में शिकायत दर्ज करें, नजदीकी थाने पुलिस से सहायता प्राप्त करें। डीएसपी अभिनव ने छात्राओं को बताया कि डिजिटल युग में जागरूक नागरिक बनना है, ताकि वे इंटरनेट का उपयोग सुरक्षित रूप से कर सकें और किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी का शिकार न बनें। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने छात्राओं को छेडख़ानी जैसे घटनाओं को बिना दबाए पुलिस से मदद लेने कहा। पुलिस की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर डायल 112, थाना प्रभारी पूंजीपथरा मोबाइल नंबर की कार्यक्रम के अंत में डीएसपी अभिनव उपाध्याय द्वारा कार्यक्रम में मौजूद, छात्राओं, अध्यापकों और स्थनीय जनप्रतिनिधियों को साइबर फ्रॉड से बचाने 7 बिंदुओं पर साइबर सुरक्षा शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम में डीएसपी अभिनव उपाध्याय, डीएसपी अमन लखीसरानी, इंस्पेक्टर राकेश मिश्रा, एएसआई सरस्वती महापात्रे, हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह, उप सरपंच घनश्याम मालाकार तथा गणमान्य नागरिकों में पितरु मालाकार, श्याम मालाकार, खीरसागर मालाकर, दुलालु बेहरा, छात्राएं एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।
खस्ताहाल छाल रोड को लेकर ट्रेलर मालिकों ने खोला मोर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अगस्त। खस्ताहाल सडक़ के खिलाफ छाल खदान में जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने मोर्चा खोल दिया है। खदान में लोड करने वाली गाडिय़ों के चलते अत्यंत जर्जर मेन रोड धरमजयगढ़ खरसिया स्टेट हाइवे के खेदापाली से लेकर छाल घरघोड़ा चैक तक जाम लगता था। ऐसे में एम्बुलेंस एवं अन्य नागरिकों के जाम में फंसने से हुई दिक्कतों को देखते हुए आज छाल इकाई ने विरोध स्वरुप सभी ट्रकों को खड़ा करते हुए ऐलान किया कि जब तक रोड नहीं बनेंगे तब तक गाडिय़ों का संचालन नहीं किया जाएगा।
इसकी खबर क्षेत्र में आग की तरह फैलते ही मौके पर एसईसीएल के जीएम रायगढ़ क्षेत्र, छाल उपक्षेत्रीय प्रबंधक के एरिया सेल्स ऑफिसर ,रायगढ़ एरिया एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ट्रक यूनियन के साथ चर्चा हुई। वार्ता में यूनियन के मेम्बर्स ने एक ही शब्द का प्रयोग किया कि रोड बनाओ तभी हम गाडिय़ों का संचालन करेंगे। प्रबंधन ने काफी समझाने की कोशिशें भी की, लेकिन बरसात में बदहाल सडक़ की सूरत नहीं चमकने तक बात नहीं बनी।
जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष डोलनारायण पटेल का कहना है कि जब तक रोड नहीं बनाया जाएगा, तब तक हम अपनी गाडिय़ों का संचालन नहीं करेंगे और ना किसी को भी वाहन संचालित करने देंगे। इसी तरह जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के मीडिया प्रभारी आकाश अग्रवाल कहते हैं कि रास्ते खराब होने की वजह से हमारी गाडिय़ों में क्षति हो रही है तो खदान रोड खराब होने से स्टेट हाइवे भी जाम होने लगी है।
इससे आम राहगीरों एवं एम्बुलेंस में आने जाने वाले मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जो सही नहीं है।
रायगढ़, 10 अगस्त। युवकों के बीच झड़प हुई, पुलिस के हस्तक्षेप पर नहीं रुके तो पुलिस हिरासत में लेकर थाने लाई। चक्रधरनगर पुलिस ने 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा।
रात करीब 08:30 बजे पेट्रोलिंग दौरान टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव को मुखबीर से बोईरदादर विजयपुर की ओर कुछ लडक़े आपस में लड़ाई-झगड़ा करने की सूचना मिली, जिस पर तत्काल हमराह पुलिस स्टाफ के साथ बोईरदादर चौक पहुंचे। जहां 6 लडक़े एक-दूसरे से हिंसक झड़प कर रहे थे, पुलिस द्वारा समझाने के प्रयास के बावजूद वे शांत नहीं हुए स्थिति बिगड़ती इससे पहले पुलिस स्टाफ सभी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। झगड़ा विवाद करने वाले सभी 6 अनावेदकों पर थाना चक्रधरनगर में धारा 170 बीएनएसएस 126,135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर आज एसडीएम न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।
रायगढ़, 10 अगस्त। कल शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में गलत तरीके से पार्क की गई गाडिय़ों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देश पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने नो-पार्किंग जोन में बेतरतीब खड़ी वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।
कल नो-पार्किंग जोन में खड़ी दुपहिया वाहनों को यातायात पुलिस टीम द्वारा बाइक क्रेन से उठवाकर थाना यातायात लाया तथा नो-पार्किंग जोन में खड़े किये हुए चार पहिया वाहनों पर ट्रैफिक जवानों द्वारा लॉक लगाया गया। वाहन स्वामी द्वारा थाना यातायात में जाकर समन शुल्क दिये जाने के बाद वाहन लॉक खोला गया, वाहन स्वामी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। डीएसपी ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ताकि सडक़ पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
रायगढ़, 8 अगस्त। बुधवार की शाम चक्रधरनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की उम्र लगभग 30-35 वर्ष बताई जा रही है। शव के दाहिने हाथ में एमव्ही गुदना (टैटू) अंकित है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया तथा मृतक के फोटोग्राम विभिन्न व्हाटसअप ग्रुप में पुलिस द्वारा शेयर किया गया है। चक्रधरनगर पुलिस द्वारा स्थानीय जनता से इस व्यक्ति की पहचान में मदद करने की अपील की है। अगर किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया थाना प्रभारी चक्रधरनगर के मोबाईल नंबर-9479193210 या पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर-9479193299 पर सूचित करें। थाना चक्रधरनगर में मर्ग कायम कर शव को मरच्र्युरी में रखवाया गया है।
रायगढ़, 9 अगस्त। पुलिस टीम की सायबर सेल की टीम ने जिले के अलग-अलग इलाकों से चोरी व गुम हुए मोबाईल को फिर से बरामद करके उनके मालिकों को वापस करने का एक नया रिकार्ड बनाया है। सायबर सेल ने तीन महीने के भीतर चोरी तथा काम के दौरान गुम हुए 103 विभिन्न कंपनियों की मोबाईल जिनकी कीमत करीब 16 लाख रूपये है उन्हें जांच के बाद न केवल बरामद किया बल्कि परेशान उन मालिकों को वापस किया। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि एक चोर ने तो बकायदा कोरियर के जरिये पुलिस को मोबाईल भेजकर अपनी ईमानदारी भी दिखाई है।
रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में इक_ा हुए उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रही थी जिनका मोबाईल तीन महीने पहले या तो चोरी हो गया था या फिर गुम हो जाने से उनके बैंक संबंधी या अन्य कागजात मोबाईल में ही रह जाने से दिक्कत हो रही थी। अब उनके गुम हुए मोबाईल सायबर सेल की टीम ने अपनी कड़ी मेहनत के बाद बरामद करते हुए उनके हाथों में वापस थमा दिये हैं। मोबाईल वापस मिलने के बाद वे कहते हैं कि उन्हें पुलिस की इस पहले से खासी खुशी हासिल हुई है चूंकि उन्हें विश्वास नही था कि फिर से उनका मोबाईल वापस मिल पाएगा।
वहीं इस पूरे मामले में जिले के साइबर सेल प्रभारी का कहना है कि समय-समय पर उन्हें मोबाईल चोरी व गुम होनें की जानकारी विभिन्न थानों से मिलती है और उनकी टीम जांच करते हुए उन चोरों तक पहुंच जाती है जो इन्हें चोरी करने के बाद या तो बेचने की फिराक में रहते हैं या फिर उन्हें ठिकाने लगाकर मोटी रकम का जुगाड खोजते हैं। बातचीत के दौरान सायबर सेल प्रभारी ने यह भी बताया कि पार्सल व कोरियर के जरिये मोबाईल भेजने वाले चोर पुलिस के सामने नहीं आना चाहते और वे ईमानदारी से पुलिस जांच के डर से कोरियर का सहारा लेकर उन्हें मोबाईल भेज देते हैं। ऐसा अक्सर होता है। कि कुछ लोग इसका सहारा लेकर उन्हें मिलने वाला मोबाईल जांच के डर से वापस भेज देते हैं।
रायगढ़ , 9 अगस्त। रायगढ़ जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि उल्टी दस्त से पीडि़त एक युवती को यहां गलत इनजेक्शन लगा दिये जाने के कारण अब उसकी हाथ काटने की नौबत आ गई है। इस मामले को लेकर आज युवती के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी मुस्कान को सामान्य रूप से उल्टी दस्त होने के बाद संत बाबा गुरूघासीदास शासकीय चिकित्सालय में 4 अगस्त को भर्ती कराया गया था। इस दौरान वहां एक महिला चिकित्सक के द्वारा लिखे गए दवा को इंजेक्शन के माध्यम से वहां मौजूद स्टाफ के द्वारा मुस्कान रात्रे को दांये हाथ में लगाने जाने के बाद उसका हाथ काम करना बंद कर दिया एवं इंफेक्शन होकर पूरा हाथ काला पड़ जाने के बाद उसे इलाज के लिये रायपुर रिफर कर दिये जाने तथा अधिक इंफेक्शन हो जाने की संभावना से वापस रायगढ़ लाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसके हाथ काटने तक की नौबत आ गई है।
युवती की मां गंगाबाई रात्रे ने बताया कि मुस्कान को 6 अगस्त को रायपुर के एक निजी अस्पताल ले जाने के बाद वहां मौजूद डाक्टरों ने उन्हें बताया कि मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में जो इंजेक्शन मुस्कान को लगाया गया है, उसी के इंफेक्शन के कारण स्थिति गंभीर हो गई है तथा उसके हाथ का इलाज हो पाना अब संभव नहीं है। जिसके बाद वे सभी वापस रायगढ़ लौट आये हैं।
गंगाबाई रात्रे ने यह भी बताया कि रायपुर से रायगढ़ लाकर वह अपनी बेटी का एक निजी अस्पताल में उपचार करा रही है। जहां के डॉक्टर का कहना है कि इंफेक्शन अधिक बढ़ जाने के कारण अब ऑपरेशन करके हाथ के आधे हिस्से को काटना पड़ सकता है जिससे पीडि़ता को अधिक दर्द हो सकता है।
युवती की मां गंगाबाई रात्रे ने बताया कि वह गरीब परिवार से है और बेटी के इलाज के लिये अभी तक अपने जान पहचान और रिश्तेदारों से 1 लाख रूपए तक कर्ज ले चुकी है। इसके बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है। युवती की मां का यह भी कहना था कि हाथ कट जाने की उनकी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो जाएगा। इसलिये उन्हें अब मुआवजे की भी आस है।
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को सौंपे गए ज्ञापन में महिला ने कहा है कि उसके पति का निधन हो जाने के बाद वह रोजी मजदूरी करके अपने वह अपनी बेटी का पालन पोषण करते आ रही है। ऐसे में मेडिकल कालेज के महिला चिकित्सक की लापरवाही की वजह से बेटी के हाथ काटने तक की नौबत आ गई है जिससे उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से क्षति पहुंची है।
महिला ने संबंधित अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारी पर तत्काल उचित कार्रवाई करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
रायगढ़, 9 अगस्त। गुरुवार की शाम प्रियदशिनीय एचपी गोदाम के गार्ड रूम में आग लग जाने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। समय रहते फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा क्षेत्र में कोई बडी घटना घटित हो सकती थी। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के टीवी टावर इलाके का है।
चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाके में गुरुवार की शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से प्रियदर्शिनीय एचपी गोदाम के गार्ड रूम में आग लग गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इस घटना की जानकारी एचपी गैस गोदाम के संचालक के अलावा फायर बिगे्रड को सूचना दी। गैस गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल फायर बिगे्रड की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
प्रियदर्शनीय एचपी गैस के स्टाफ रिजवान अली ने बताया कि शार्ट सर्किट से चौकीदार रूम में रखे टायर में आग लग गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि गार्ड रूम में कुछ रिजेक्टेड सिलेंडर रखे हुए थे। यहां किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है सिर्फ कुछ टायरों में ही आग लगे थे, जिन्हें बुझा लिया गया है।
फायर बिग्रेड के फायर अफसर अनिल कुमार वैध ने बताया कि हमें 3 बजकर 51 मिनट में सूचना मिली कि गैस गोदाम में आग लगी है। जिसके बाद हमारे द्वारा तत्काल एक गाड़ी मौके के लिये रवाना किया गया, जहां आकर देखा गया कि गैस गोदाम के बगल में एक गार्ड रूम था, जहां फालतू टायर पड़ा हुआ था उसमें आग लगी हुई थी। जिसे फायर बिग्रेड से एक घंटे के भीतर बुझा दिया गया है। मौके पर एक छोटा सा गैस सिलेंडर था जिसमें आग नहीं लगी थी, सिर्फ टायर में ही आग लगी थी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह आग और भयावह रूप अख्तियार कर सकती थी जिससे गैस एजेंसी संचालक के अलावा आसपास के लोगों को इनका खामियाजा भुगतना पड़ सकता था।
एक जानकारी के मुताबिक जिस जगह गैस गोदाम होता है उस जगह विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत कनेक्शन की अनुमति नहीं दी जाती, ऐसे में गैस गोदाम के गार्ड रूम में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कई प्रकार के संदेहों को जन्म देती है। ‘छत्तीसगढ़’ ने इस संबंध में जब सीएसईबी के एक वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा की तो उनका कहना था कि गैस गोदाम के लिये कोई बिजली कनेक्शन दिया ही नहीं गया है।