‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मार्च। गत दिनों थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र की एक महिला शासकीय सेवक एसपी कार्यालय आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार से मिलकर उन्हें बतायी कि उसके साथ एक व्यक्ति मैट्रिमोनी वेबसाइट के जरिए संपर्क में आया जिसने खुद को आईबी का अधिकारी बताकर महिला से नजदीकियां बनाई और बाद में शादी रचाया जो इससे अलग-अलग बहानों से लगभग 30 लाख रुपए की ठगी करके भाग गया है।
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी इन्द्रनाथ जाड़ी नाम बदलकर रोहित नाम से मैट्रिमोनी साईट पर प्रोफाइल बना रखा है और इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कामकाजी महिलाओं को टारगेट करता है, पीडि़ता ने बताया उसके साथ हुए छल का पता उसे फेसबुक इंस्टाग्राम के जरिए आरोपी का शिकार बनी अन्य महिलाओं से संपर्क करने पर पता चला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीडि़ता को थाना धरमजयगढ़ में शिकायत आवेदन पर से अपराध दर्ज कर साइबर सेल और धरमजयगढ़ पुलिस को मामले की बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया गया।
जांच पर पता चला कि पीडि़ता का वर्ष 2018 में मैट्रिमोनी साइट पर रोहित लकड़ा नाम से बने प्रोफाइल व्यक्ति से परिचय हुआ जो आईबी अधिकारी होना बताया, जिससे मिलने-जुलने के बाद दोनों वर्ष 2021 में आर्य समाज के मंदिर में शादी कर लिये। रोहित लकड़ा ने विभाग से सस्पेंड हूं कहकर पहले 70 हजार रूपये धोखा देकर लिया और दिल्ली जा रहा हूं कहकर चला गया। कुछ दिनों के बाद रोहित लकड़ा धरमजयगढ़ आकर बिलासपुर स्कोड़ा शो रूम से इसके नाम से फायनेंस में 22 लाख रूपये का स्कोड़ा कार लिया और कार लेकर चला गया। रोहित लकड़ा जब अपने बहन की शादी में शामिल होने माघेटोली, जशपुर लेकर गया था। जहां रोहित लकड़ा का वास्तविक नाम इन्द्रनाथ जाड़ी होना पता चला और उसके इंस्टाग्राम फेसबुक आईडी देखने से यह पता चला उसका पहले भी कई महिलाओं के साथ संपर्क में रहा है और पहले भी कई शादियां कर चुका है। जब तक इसे पता चला तब तक रोहित उर्फ इन्द्रनाथ जाड़ी दिल्ली में एक नई युवती को झांसा देकर उसके साथ ब्याह रचा लिया था और दिल्ली में छुपकर बैठा था। आरोपी के विरूद्ध थाना धरमजयगढ़ में धारा 419, 420 आईपीसी 376 आईपीसी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
अपराध पंजीबद्ध करने के बाद एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर आरोपी के वर्तमान मोबाइल नंबर को सर्विलांस में रखकर आरोपी के सोशल मीडिया पोस्ट से उसका पता लगाया गया जिसके दिल्ली में होने की जानकारी पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम आरोपी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली रवाना हुई। जहां एक सप्ताह कैंप कर पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा और हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया। आरोपी बार बार नंबर बदल रहा था इसलिए टीआई सीताराम की टीम ने जिस लडक़ी से आरोपी ने शादी की थी पहले उसे खोजकर आरोपी की जानकारी जुटाकर उसकी घेराबंदी की।
आरोपी के संबंध में जानकारी मिली है कि वह 12वीं तक की शिक्षा लिया है। पत्थलगांव में अपने सायकल से दुकानों में किराना सामान पहुंचाने का काम करता था। इसने वर्ष 2008 में सामाजिक रीति रिवाज के साथ पत्थलगांव की महिला से शादी किया है और परिवारिक अनबन में विवाहिता पत्नी को छोड़ दिया। आरोपी ने रांची के एक कैफे से आईबी में सब इंस्पेक्टर का फर्जी आई कार्ड रोहित लकड़ा के नाम से बनाना बताया और दिल्ली जाकर रहने लगा। पिछले कुछ सालों से आरोपी गैर महिलाओं को मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल से धोखा देने का काम करने लगा। आरोपी के टारगेट में सम्पन्न और जॉब करने वाली लड़कियां होती थी।
आरोपी रोहित लकड़ा उर्फ इंद्रनाथ जाड़ी ने कई महिलाओं के साथ लिव इन रिलेशन में रहना बताया है और कई महिलाओं से संतान होना भी बताया है। आरोपी के गुडग़ांव, पंजाबीबाग, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, मुंबई, जबलपुर, कुनकुरी, धनबाद अनूपपुर, धरमजयगढ़ की अब तक 17 युवतियों से धोखाधड़ी करने की जानकारी मिली है। इन महिलाओं से धर्मजयगढ़ पुलिस द्वारा संपर्क कर आरोपी के गिरफ्त में होने के संबंध में अवगत करा दिया गया है ताकि सभी को विधिक सहायता दी जा सके।
आरोपी के विरूद्ध थाना पंजाबी बाग दिल्ली में महिला द्वारा रेप (धारा 376) के तहत अपराध पंजीबद्ध कराने की जानकारी मिली है इस मामले में आरोपी फरार चल रहा है। संबंधित थाने को भी जानकारी दी जा रही है। वहीं आरोपी के झांसे में आकर धनबाद निवासी एक युवती शादी करने के लिये आरोपी के कहने पर स्टेट बैंक से 5 लाख लोन लेने की जानकारी मिली है। जिसे आरोपी के धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की जानकारी दी गई है और विधिक सहायता का आश्वासन दिया गया है।
आरोपी रोहित लकड़ा (35) नारायणपुर माधव टोली चौकी आरा थाना जशपुर के पास से धरमजयगढ़ पुलिस ने एक फर्जी आईकार्ड, एक सैमसंग एंड्रायड मोबाइल और ठगी कर खरीदी करायी गई स्कोडा कार को जब्त कर आरोपी के शादी डॉट कॉम वेबसाइट की प्रोफाईल सुरक्षित किया गया है। आरोपी को गुरूवार की शाम थाना धरमजयगढ़ के धोखाधड़ी एवं रेप के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।