‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 21 दिसंबर। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसींवा हेलीपैड पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया आत्मीय स्वागत, ग्रामवासियों में प्रदेश के मुखिया के स्वागत में दिखा जोरदार उत्साह।
सीएम भूपेश बघेल बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम सरसींवा में भोजन पश्चात आम जनता से भेंट-मुलाकात कर शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाएं एवं 4 साल में हुए के विकास की जानकारी दिए।
वही क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के सामने कई मांगे रखी जिस पर मुहर लगाते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कई घोषणाएं की साथ ही अन्य मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन भी दिये ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- एक तरफ जनप्रतिनिधि हैं तो एक ओर अधिकारी हैं। हम दोनों को साथ लेकर आए हैं ताकि जो योजनाएं हम बनाते हैं उसका क्रियान्वयन को देख रेख सही ढंग से हो सकें।
सीएम ने कहा कि भेंट-मुलाकत कार्यक्रम सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेने और हितग्राहियों से मिलने आमजनों के हालचाल जानने पहुंच गए।
ग्राम सलिहा की प्रीति अजगले ने बताया कि उनकी आस्था महिला स्व-सहायता समूह ने गौठान में वर्मी कम्पोस्ट बना रहे है। अब तक बेचे वर्मी कम्पोस्ट खाद की राशि मिल चुकी है।
भेंट-मुलाकात, बिलाईगढ़ विधानसभा, ग्राम पंचायत सरसींवा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से बात करते हुए सत्यवती ओगरे ने बताया कि गोधन न्याय योजना का लाभ मिल रहा है। गोबर बेच रहे हैं। 5 हजार रुपए खाते में आ गए हैं, प्रतिदिन कम से कम 100 रुपए का गोबर बेचती हूं।
सीएम ने पिछले भेंट मुलाकात का अनुभव बांटते हुए कहा कि भेंट मुलाकात के दौरान एक 40 वर्षीय महिला गेड़ी लेकर आई थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की गेड़ी प्रतियोगिता में प्रथम आई थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से अब महिलाएं भी अपने बचपन में खेले जाने वाले खेल फिर से खेल पा रही है।
राजीव युवा मितान क्लब के नोहर साहू, ग्राम बिलासपुर ने मुख्यमंत्री को बताया कि गांव में विभिन्न ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराए हैं। ग्राम सलिहा की प्रीति अजगले ने बताया कि उनकी आस्था महिला स्व-सहायता समूह ने बताया कि गौठान में वर्मी कम्पोस्ट बना रहे है। अब तक बेचे कम्पोस्ट की राशि मिल चुकी है।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना के लाभान्वित श्री नरेश कुमार श्रीवास ने बताया कि 3 किश्त में 6 हजार रुपए मिल गया है। बहुत अच्छा लग रहा है।
उसने बताया कि मैं सेलून में काम करता हूं, इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि नाई ,लोहार, बढ़ई, पुजेरी, धोबी, या जिनके पास भूमि नहीं है, उनके लिए भी साल में एक बार सरकार 7 हजार रुपए दे रहे हैं।
सीएम ने नरेश कुमार को सेलून खोलने के लिए 2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री श्री बघेल सरसीवां पहुंचकर श्री नेतराज कुर्रे के घर रामनामी समुदाय के लोगों के साथ छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया। श्री कुर्रे के परिवारजनों ने सीएम को भोजन में चावल, खीर, रोटी, लाल भाजी, तिवरा भाजी, करेला भाजी, बैंगन, मटर, आलू, सेमी, फूलगोभी मिक्स, पालक, आलू की सब्जी दाल, रायता, रोटी, पापड़, सलाद सहित सील से पीसे टमाटर चटनी फूलकास कांसे की थाली में भोजन परोसा गया। भोजन के पश्चात मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री नेतराम कुर्रे के परिवार के लोगों से मुलाकात की और उन्हें उपहार भी भेंट किया।
बिलाईगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत सरसींवा में आयोजित भेंट-मुलाकात में सीएम ने की घोषणाएं। सरसींवा को नवीन तहसील बनाने की घोषणा। सरसींवा और पवनी को नगर पंचायत बनाने के साथ-साथ सरसीवा में स्टेट बैंक खोलने की घोषणा। सरसींवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की घोषणा। बिलाईगढ़ में नवीन जिला सहकारी बैंक की शाखा। बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिस्तर क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ा कर 50 बिस्तर की जायेगी। बिलाईगढ़ नगर पंचायत में बस्ती पहुंचने एवं बस्ती से बाजार पहुंचने हेतु पुलिया का निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति। किसान कोमल प्रसाद साहू ग्राम धोबनी, ने बताया कि एक लाख 10 हजार का ऋण माफ हो गया है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीन किस्त मिल गई है। उन्होंने बताया कि मिले पैसे से 30 डिसमिल खेत करते हैं। बताया कि वे जैविक खेती करता हूं। बताया कि जैविक पद्धति से बैगन की खेती करते हैं। पांच साल धान की खेती के बराबर लाभ एक साल के बैगन की खेती से होता है।
पिछले साल बैगन की खेती से 5 लाख रुपए का फायदा हुआ है। जैविक खेती से जमीन की उर्वरता बढ़ी है। किसान श्री कोमल साहू ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया कि वे जैविक खेती को प्रोत्साहित कर रहे है।
सीएम ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सरसींवा विकासखण्ड बिलाईगढ़ में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किया। इनमें बिलाईगढ़ की गणेशी बंजारे, श्री पुनीराम खूंटे, श्री शिव चौहान एवं नागेश्वर निषाद को ट्रायसायकल और भटगांव के श्री समारू छडिय़ा, श्री मेवा श्रीवास, श्री मेघनाथ साहू एवं पुनीराम सिदार को ट्रायसायकल तथा फेकूराम पटेल एवं श्री अमृतलाल पटेल को बैशाखी प्रदाय किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग से 4 बच्चों में मोक्ष रत्नाकर, हंसीका रत्नाकर, बिदिस रत्नाकर, अंकिता खटकर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से 6 बच्चों में दुर्गा जायसवाल, चित्रेश दास, उमंग दास, हिमांशी, लियान एवं कशिश को जाति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने के तुरंत बाद सरसीवा सरपंच सचिव ग्राम पंचायत के सभी पंचों एव व्यापारियों द्वारा नगर पंचायत एवं तहसील बनने की घोषणा से खुश होकर खुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी कर एक दूसरे को मीठा खिला कर खुशियां मनाई गई।