42 संकुलों के बच्चे ले रहे हिस्सा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव 16 दिसंबर। विकासखंड स्तरीय ़ित्रदिवसीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता उडिदगांव में 16 से 18 दिसम्बर तक आयोजित है। जिसमें विकास खण्ड माकड़ी के 226 प्रा. शाला एवं 122 मा. शाला को सम्मिलित करते हुए 42 संकुलों को 11 जोन में विभाजित किया गया है।
विकासखण्ड स्तरीय ़ित्रदिवसीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 16 दिसंबर को जोन धारली अन्तर्गत हायर सेकेण्डी स्कूल खेल मैदान उडि़दगांव किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन मरकाम अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधायक, अध्यक्षता मोतीबाई नेताम जनपद अध्यक्ष माकड़ी, विशिष्ट अतिथि गौतम कुमार साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत माकड़ी, हेमलाल बघेल जिला पंचायत सदस्य, रमिला मरकाम जिला पंचायत सदस्य, शंकर नेताम, पिंकी राठौर , धनमती नेताम, कुन्ती नेताम, वाडेराम सोरी, दिनेश कुमार नेताम, मेनका बघेल, सुन्दर बघेल, मर्दनसिंह वट्टी, सुकबती नाग, संतोषी नेताम, घुडउराम सोरी, रूपचन्द सोरी, भींगू राम कष्यप, मंगली पोयाम, तेजनन्तीन बघेल, चन्दरराम बघेल सांसद प्रतिनिधि, गजेन्द्र राठौर, संग्राम मरकाम विधायक प्रतिनिधि, बीरस प्रसाद साहू, रामकुमार कश्यप उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, शंकर मण्डावी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, विनोद सोरी सलाहकार परियोजना, सुलोचना नेताम सरपंच उडि़दगांव, जुगबती पोयाम सरपंच धारली, सुशीला नेताम सरपंच पीढापाल, लखूपोयाम सरपंच सोड़मा, सहाबती नेताम, सरपंच इंगरा, हेमलाल वट्टी सरपंच माकड़ी, सुलोचना नेताम सरपंच जरण्डी, एवं समस्त सदस्य जनपद पंचायत माकड़ी की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि मोहन मरकाम ने विकासखण्ड का ध्वजारोहण किया। पीटीआई शिक्षकों के सहयोग से मशाल जलाकर खेल कार्यक्रम का आगाज किया गया। शिक्षक देवव्रत मरकाम के नेतृत्व में सभी 11 जोन के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट की प्रस्तुति की गई। मोहन मरकाम ने सलामी ली। तत्पश्चात शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उडि़दगांव के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें अतिथियों का मन मोह लिया।
इस नृत्य से प्रसन्न होकर मुख्यअतिथि के द्वारा एक हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया। तत्पश्चात विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विकासखण्ड का प्रतिवेदन वाचन किये, जिसमें मुख्य रूप से यह बताया गया इस खेल प्रतियोगिता में 11 जोन से प्रतिभागी छात्र-छा़त्राएं, शिक्षक कर्मचारी एवं ग्रामवासी को मिलाकर लगभग 3000 लोग सम्मिलित हो रहे हंै।
इस खेल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत एवं सामूहिक खेलो कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, दौड़, रंगोली,निबंध लेखन तथा सांस्कृतिक गतिवधियों को शामिल किया गया है। ततपश्चात मुख्य अतिथि विधायक द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उडि़दगांव के बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना अन्तर्गत सायक्रल वितरण किया गया एवं 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग को हरी झण्डी दिखा कर खेल कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया।
श्री मरकाम ने खेल प्रतियोगिता में अनुषासन एवं सहज सरल रूप से खेल प्रतियोगिता को पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने आयोजक समिति को पांच हजार रूपये की नगद राशि प्रदान की साथ प्रथम एवं द्वितीय आने वाले सभी प्रतिभागियों को आसमती फाउंडेशन के द्वारा विनर कप प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम में जोन धारली के ग्रामीणों का सहयोग रहा । मंच सजावट में कोण्डागांव के राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक टी. एंकट राव एवं खेम वैष्णव का विशेष सहयोग रहा ।
इस कार्यक्रम में बीईओ जगमोहन भोयर, बीआरसी ताहिर अहमद खान, एबीईओ सखाराम वट्टी, बीआरपी सौम्य देवांगन, अरूण विशस शत्रुघन साहू, चमरूराम मरकाम केशव मण्डावी, एमडीएम नोडल, ऋ षि नागवंशी, फुलनदेवी नेताम, भेदराम मानकर, लुदरूराम मरकाम, योगेन्द्र दिल्लीवार, समस्त सीएसी जुगदेव मरकाम, मंगूराम नेताम, दर्शन, शिक्षक, गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित रहे।