छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 15 जनवरी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कल अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम खड़ौदा खुर्द के भगवान शिव और हनुमान मंदिर पहुंचकर श्रीफल और पुष्प अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की।
श्री शर्मा ने शिव-हनुमान में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर कैलाश चंद्रवंशी, निर्मल द्धिवेदी, ईश्वरी साहू, पार्षद रिंकेश वैष्णव, अमर कुर्रे, सनत साहू, मयंक गुप्ता, हेमचंद चंद्रवंशी, श्री सोनू ठाकुर, सहित जनप्रतिनिधियों ने भी पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिपं सीईओ ने बैटिंग कर छात्राओं को किया प्रोत्साहित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा,14 जनवरी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कन्या महाविद्यालय में गल्र्स चैंपियन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने किया।
विदित हो कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल के द्वारा जन जागरूकता का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के मध्य गल्र्स चैंपियन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अपनी बल्लेबाजी से करते हुए सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया एवम उन्हें खेल के कई गुर भी सिखाए। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ी एवम दर्शक छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
मैच की कमेंट्री लखन सिंह कंवर सहायक प्राध्यापक, कन्या महाविद्यालय ने किया। इस अवसर पर एपीसी अवधेश नंदन श्रीवास्तव, निकिता डड़सेना, सरिता साहू, भारती, सविता तिवारी, डालेश्वरी साहू, उत्तरा साहू आकाश राजपूत, मनीष एवं कुमुद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 12 जनवरी। सरल सहज और विनम्र व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति से हर कोई प्रभावित हो जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा कबीरधाम जिले के पिपरिया सप्ताहिक बाजार में देखने को मिला।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जब पैदल चलते हुए सब्जी खरीदने बाजार पहुंचे तो कई लोगों को सहसा विश्वास ही नहीं हुआ। श्री शर्मा बगैर किसी तामझाम के सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिलाओं से आत्मीयता से बात करते हुए सब्जी की खरीददारी कर रहे थे।
साप्ताहिक बाजार में उन्होंने सब्जी बेच रही बुजुर्ग महिला से कुशलक्षेम पूछा, तब वह महिला इस आत्मीय व्यवहार से बड़ी प्रसन्न हुई। श्री शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें लाल, पालक, मेथी की भाजी पसंद है।
उन्होंने सब्जी बेच रही बुजुर्ग महिला से देशी अमरूद भी खरीदा। तब वहां सब्जी खरीद रहे अन्य लोग उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा की सरलता सहजता और विनम्रता से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। उनकी इस सादगी की तारीफ सभी लोग कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 12 जनवरी। पंडरिया में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 63 बोरी धान पिकअप समेत जब्त किया गया है।
ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 01 नवम्बर 2023 से धान खरीदी प्रारंभ हो चुकी है। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है।
डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खाद्य अधिकारी आकांक्षा नायक ने बताया कि तहसील पंडरिया में 63 बोरी धान, पिकअप में अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाया गया। जिसे जब्त कर समिति प्रबंधक को सुपुर्द किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री महोबे ने ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाए। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाएं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के मीडिया साथियों के साथ प्रेसवार्ता लेकर प्रारंभिक प्रकाशन की जानकारी, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 कार्यक्रम एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के सम्बन्ध में पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें एकीकृत मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को किया जाएगा। दावा, आपत्ति प्रस्तुत करने की तिथि 06 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। पुनरीक्षण के दौरान विशेष शिविर का आयोजन 13 जनवरी एवं 14 जनवरी को बूथ स्तर पर किया जाएगा। 02 फरवरी तक सभी दावा, आपत्ति का निराकरण किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 तक किया जाएगा।
कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि जिन युवाओं की आयु 1 जनवरी 2024 की स्थित में 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे सभी फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते है। साथ ही 17 वर्ष से अधिक आयु वाले युवा जो 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर, 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले है वे भी फार्म 6 में अग्रिम आवेदन कर सकते है। अग्रिम आवेदन में कार्यवाही 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम विलोपन करने के लिए फार्म-7 तथा संशोधन के लिए फार्म 8 में आवेदन कर सकते हैं। सभी मतदान केन्द्र में आवेदन, दावा/आपत्ति प्राप्त करने के लिए अविहित अधिकारी बैंठेंगे। आम नागरिक वोटर हेल्पलाईन एप्प से स्वयं ऑनलाईन भर सकते है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन फार्म बीएलओ द्वारा भरा जाएगा। आम नागरिक वोटर डॉट ईसीआई डॅाट जीओवी डॉट इन पोर्टल से स्वयं ऑनलाईन भर सकते है।
उन्होंने बताया कि 06 जनवरी 2024 की स्थिति में मतदाताओं की विधानसभावार स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कबीरधाम जिले में 02 विधानसभा क्षेत्र है क्रमश: विधानसभा-71 पंडरिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा है। जिले में 803 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 48 हजार 311 है। इसमें 3 लाख 22 हजार 736 पुरूष मतदाता, 3 लाख 25 हजार 573 महिला मतदाता और 02 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसमें 5 हजार 547 दिव्यांग मतदाता, 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता 20 हजार 659 और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 6 हजार 509 है। जिले में जेंडर रेसियों 1009 है। विधानसभा 71 पंडरिया में 393 मतदान केन्द्र में 01 लाख 57 हजार 787 पुरूष मतदाता, 01 लाख 58 हजार 609 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर शून्य है। इस प्रकार कुल 03 लाख 16 हजार 396 मतदाता हैं। इसमें 3 हजार 103 दिव्यांग मतदाता, 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता 10 हजार 46 और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 3749 है। जेंडर रेसियों 1005 है। इसी प्रकार विधानसभा 72 कवर्धा में 410 मतदान केन्द्र में 01 लाख 64 हजार 949 पुरूष मतदाता, 01 लाख 66 हजार 964 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर 02 है। इस प्रकार कुल 03 लाख 31 हजार 915 मतदाता हैं। इसमें 2 हजार 444 दिव्यांग मतदाता, 18 से 19 वर्ग के युवा मतदाता 10 हजार 613 और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 2 हजार 760 है। जेंडर रेसियों 1012 है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 जनवरी। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं के सुरक्षा-बचाव एवं सशक्तिकरण के लिए महामाया मंदिर भारत माता चौक में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं थीम पर 3000 दीए प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।
कार्यक्रम में बालिकाओं के द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं थीम पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद कुमार तिवारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के चल रहे योजना के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट ने कहा कि ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से शुरू हुआ था। शुरुआत में छत्तीसगढ़ राज्य के दो जिले रायगढ़ एवं बीजापुर में प्रारंभ किया गया। वर्तमान में कबीरधाम जिले की बालिकाओं को भी बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी की ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं योजना के तहत प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमने बेटी के जन्म से लेकर जीवन के चक्र में हर अवस्था महिलाओं को सशक्त करने के लिए कदम उठाए।
उन्होंने कहा कि बेटियां कोख में ही ना मरे वे जन्म ले, शिक्षित हो, आत्मनिर्भर हो कर बड़े पदों पर पदस्थ हो, इसके लिए हमने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया। आज परिणाम ये है, कि बेटियों की जन्म में सुधार हुआ, लिंगानुपात एवं शिक्षा स्तर में सुधार आया।
कार्यक्रम में कलाजत्था के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में शासकीय राज माते विजिया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा की बेटियों ने प्रथम, स्व. सुधा देवी स्मृति शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की बेटियों ने द्वितीय, शासकीय हाई स्कूल कैलाश नगर कवर्धा की बेटियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में बेटियों के द्वारा कन्या भू्रण पर रेक, बालिका शिक्षा एवं स्वावलंबर का संदेश दिया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आभार व्यक्त जिला महिला एवं बाल विकास विभाग सी.एल.भुआर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, सतविंदर पाहूजा, दिनेश चंद्रवंशी, विजय लक्ष्मी तिवारी, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी नगर, वरिष्ठ कवि गणेश सोनी, परेटन वर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं समस्त आईसीपीएस टीम सत्यनारायण राठौर, दत्तक ग्रहण एजेंसी सत्यमित्र शास्त्री, अधीक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग संतोष ठाकुर, शौकत अली हाजमी, परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाइन महेश निर्मलकर, सखी वन स्टॉप सेंटर कवर्धा से विभा बक्शी, सरिता साहू, कविता सिंह, मधु भट्ट, स्कूल एवं कॉलेज, कवर्धा शहर के अन्य नागरिकगण उपस्थित थें।
सोशल मीडिया आईटी सेल जिला स्तर शंखनाद कार्यशाला
कवर्धा, , 31 दिसंबर। लोकसभा चुनावों की तैयारी तेज करते हुए भाजपा अब अपने सभी विंग को प्रशिक्षित कर जमीन पर सक्रिय करने में लग गई है। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी की सोशल मीडिया की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई, जिसमें जिले के सभी मंडलों से सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
कार्यशाला में मार्गदर्शन हेतु सांसद संतोष पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक सोमेश पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवम मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा, वरिष्ठ मार्गदर्शक हरीश लूनिया, राजेंद्र चंद्रवंशी, सोशल मीडिया जिला संयोजक योगेश ठाकरे, आईटी सेल जिला सहसंयोजक सतराम साहू मौजूद रहे।
सांसद संतोष पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज चुनावी युद्ध में सोशल मीडिया हमारी प्रमुख सेना है और इसके सकारात्मक उपयोग से आने वाले वुनाव में 400 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य जरूर प्राप्त करेंगे।
सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक सोमेश पांडे ने सेल की संगठनात्मक संरचना पर विस्तार से अपनी बातें रखीं। उन्होंने विधानसभा चुनावों में जिले में सोशल मीडिया के बेहद प्रभावी प्रदर्शन पर बधाई भी दी।
कवर्धा जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जसविंदर बग्गा ने कार्यकर्ताओं से अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बन जाने के बाद अब हम कार्यकर्ताओं की भूमिका बदल गई है। इससे पहले हम कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से जबरदस्त आंदोलन छेड़े हुए थे, वहीं अब हमें अपनी इस सक्रियता को अपनी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में लगाना है।
वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने ने भी आपातकाल के समय को याद करते हुए कार्यकर्ताओं के साहस की तारीफ की और कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हर प्रकार के दबाव को सहते हुए हिम्मत से लड़ाई लडऩे में सक्षम है. इसी के फलस्वरूप विधानसभा चुनाव में पार्टी को शानदार सफलता प्राप्त हुई है।
कार्यशाला को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनी राम साहू ने भी संबोधित किया। जिला स्तरीय इस कार्यशाला में मुख्य रूप से युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीराम साहू ,कार्यलय प्रभारी पन्ना चंद्रवंशी,जिला सह संयोजक दुर्गेश श्रीवास ,लाला कौशिक , अभिषेक शर्मा ,राजेश दिवाकर, केशव जैशवाल,कुलेश्वर मानिकपुरी,मूलचंद साहू,राजू साहू, प्रवीण ठाकुर, कार्तिक सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बोड़ला,30 दिसंबर। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल में स्थित भोरमदेव अभ्यारण की नदियों में पानी की कमी दिखाई दे रही है। अभी तो एक-दो माह अभ्यारण क्षेत्र के जानवरों को पीने के लिए पानी मिल जाएगा, लेकिन गर्मी के मौसम में अभयारण्य क्षेत्र में जानवरों को पानी के लिए भटकना पड़ेगा।
स्टेडियम के लिए 15 लाख और बाउंड्रीवाल के लिए 5 लाख की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 30 दिसंबर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का ग्राम उसरवाही में ग्रामीणों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया। फूल मालाओं और पटाखे फोडक़र स्वागत किया गया। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम उसरवाही में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 15 लाख स्टेडियम बनाने की स्वीकृति देने की घोषणा की। बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
लोक पारम्परिक राउत नाचा के नर्तक दलों द्वारा उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। जुलूस में साथ उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा पैदल मंच तक पहुँचे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने उसरवाही में किसानों की तारीफ और माताओं द्वारा बनाये जाने वाला गोभी की सब्जी की तारीफ की। उन्होंने के कहा कि यहां की स्वादिष्ट गोभी की सब्जी की महक और तारीफ रायपुर तक चर्चा हो रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में सुशासन सरकार की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि आज हम अपने घरों में छत्तीसगढ़ का पता दे रहे हैं, उनके जनक राज्य निर्माता पूर्व प्रधामनंत्री एवं भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी कारण ही सम्भव हो सका है। उन्होंने कहा कि हमने ही छत्तीसगढ़ को बनाया है और हम ही छत्तीसगढ़ को सवारने का काम राज्य के मुख्यमंत्री श्री साय जी के नेतृत्व में किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने किसानों की मांग पर खेती-किसानी के लिए सिंचाई की उपलब्धता सुनिश्ति करने के लिए हर संभव पूरा करने का भरोसा दिलाया है। श्री शर्मा ने युवाओं और ग्रामीणों की मांग पर ग्राम उसरवाही में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 15 लाख स्टेडियम बनाने की स्वीकृति देने की घोषणा की। बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, अनिल ठाकुर संतराम धुर्वे प्रकाश धारवैया सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय पंच-सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन महिलाएं, किसान और युवाजन उपस्थित थे।
महिला तस्करी का मामला, एमपी से जुड़े तार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हरियाणा रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25 दिसंबर। कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के कुकदुर थाने में महिला तस्करी का मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ की एक महिला को मध्यप्रदेश में रहने वाली उसकी ममेरी बहन ने काम दिलाने के बहाने 2 लाख में दिल्ली में हरियाणा रोहतक के आदमी को बेच दिया। यहां एक युवक ने उससे जबरदस्ती शादी कर ली थी।
पीडि़त महिला के अनुसार उसके साथ तथाकथित पति व ससुर के द्वारा लगातार बलात्कार किया गया। किसी तरह पीडि़ता के द्वारा बड़ी मुश्किल से जान बचाकर अपने घर पहुंच घटना की रिपोर्ट कुकदुर थाने में कराई गई।
बताया जाता है कि बड़ी मुश्किल से जान बचाकर अपने घर आई महिला की रिपोर्ट दर्ज पुलिस नहीं कर रही थी। बड़े अधिकारियों की पहल पर रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस के द्वारा मामले में 3 आरोपियों पर धारा 363 366 376 370 के तहत मामला दर्ज कर जिला पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा भेजी गई है।
मामा की लडक़ी ने बेचा
घटना के विषय में कबीरधाम जिले की एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि घटना 2 वर्ष पूर्व की है, जिसमें मध्यप्रदेश में रहने वाली लडक़ी की मामा की लडक़ी जो रिश्ते में उसकी बहन लगती है, वह पहले से ही दिल्ली हरियाणा क्षेत्र में मजदूरी काम कर रही थी। उसने अपनी बहन को काम के बहाने दो लाख रुपए में रोहतक हरियाणा के लोगों को बेच दिया। शुरू में तो पीडि़ता दिल्ली में किसी डॉक्टर के यहां काम करती थी, 2 वर्ष बाद में अपने घर वापस आना चाह रही थी तो उसे पता चला कि उसकी बहन ने उसे 2 लाख में बेच दिया है
हरियाणा के युवक ने की जबरदस्ती शादी
इस विषय में कवर्धा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता की ममेरी बहन ने उसे हरियाणा में बेच दिया था। हरियाणा में एक युवक ने इससे जबरदस्ती आर्य समाज के मंदिर में शादी की। शादी के बाद उसके तथाकथित पति व व ससुर द्वारा लगातार रेप किया जा रहा था। पीडि़त युवती के द्वारा किसी तरह हरियाणा से भाग कर कुकदुर पहुंचकर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पहले पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज करने से इंकार किया जा रहा था, फिर पीडि़ता के उच्च अधिकारियों से दरखास्त करने पर मामले पर एफआईआर किया गया है।
पुलिस के द्वारा मामले में 3 आरोपियों पर आईपीसी की धारा 363 366 376 370 के तहत मामला दर्ज कर जिला पुलिस की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा भेजी गई है।
मध्यप्रदेश से जुड़े तार
पड़ोस के राज्य मध्यप्रदेश में आए दिन मानव तस्करी(ह्यूमन ट्रैफिकिंग) की घटना घटती रहती है। जिले से लगे डिंडोरी, मंडला व बालाघाट जिले में अक्सर आदिवासी समाज की महिलाओं को इसी तरह काम दिलाने के बहाने दिल्ली हरियाणा व बड़े-बड़े शहर में बेचने का काम किया जाता है।
इन जिलों के थाना क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के कई मामले दर्ज हैं। ताजा मामले में भी उसकी मामा की लडक़ी मध्य प्रदेश की रहने वाली है। जिले के तीनों दिशाओं में मध्य प्रदेश के डिंडोरी मंडला और बालाघाट जिले की सीमा लगी हुई है। इन क्षेत्रों के लोगों की रिश्तेदारी भी इन क्षेत्रों में है, जिससे लोगों का बदस्तूर बेरोकटोक आना-जाना इन क्षेत्रों में है।
सुतियापाठ जलाशय के नहर विस्तारीकरण के लिए काम शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 24 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले में जनता से किए गए वादा को पूरा करने के लिए राज्य शासन स्तर पर अपना कदम बढ़ा दिया है। डिप्टी सीएम श्री शर्मा ने कबीरधाम जिले बहु प्रतिक्षित मांग सुतियापाठ जलाशय के नहर विस्तारीकरण करने के लिए क्षेत्र के किसानों से वादा किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही राज्य स्तर पर जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अफसरों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सुतियापाठ जलाशय के नहर विस्तारीकरण के लिए शीघ्रता से सर्वे करने और कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम श्री शर्मा के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के सचिव अन्बलगन पी.ने विभागीय टीम के कबीरधाम जिले के अंतर्गत प्रस्तावित सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण किया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सुतियापाठ जलाशय के नहर विस्तारीकरण के लिए सर्वें का काम शुरू कर दिया है। इस सर्वें में क्षेत्र के लगभग 24 से अधिक गांवों के हजारों किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। यह जिले की बहुप्रतिक्षित मांग थी। सुतियापाठ नहर विस्तारीकरण के सर्वे काम शुरू होने से क्षेत्र के किसानों में उत्साह भी देखा जा रहा है।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि सुतियापाठ जलाशय बायी तट के नहर विस्तारी करने के लिए ग्राम खजरकला, बाम्हनटोला, सिल्हाटी, विचारपुर, दलसाटोला, सिंगारपुर, ढोढमा नवापारा,, सुकतरा, बाजगुड़ा,दैहानडीह, खैरबना, दलसाटोला, नवाघटा, रेंगाटोला, रंजीतपुर, पटपर, डोंगरिया, रणवीरपुर, विरेन्द्रनगर, तिलईभाट, राम्हेपुरा, मानपुर, लखनपुर, जमुनिया को प्रारंभिक सर्वें में शामिल किया गया है। वर्तमान में 24 गांव शामिल है, आसपास के और गांव भी सर्वें में शामिल हो सकता है, इसके लिए सर्वें एवं परीक्षण का काम करना विभागीय निर्देश पर शुरू कर दिए है।
डिप्टी सीएम श्री शर्मा के निर्देश पर सुतियापाठ जलाशय से रबी फसल के लिए किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विशेष जोर दिया गया। नहर विस्तारीकरण स्थल का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही जिले के प्रस्तावित नए जगमड़वा जलाशय योजना, बड़ौदाखुर्द जलाशय योजना स्थल का दौरा कर स्थल की समस्त जानकारी सचिव द्वारा ली गई। जिसमें मुख्य रूप से भू-अर्जन प्रकरण, वनभूमि का डायवर्सन एवं उसकी प्रक्रियाओं पर हो रहे विलम्ब पर कार्यां को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निराकरण के लिए कार्य ऐजेसिंयों को निर्धारित मापदण्ड पर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालन अभियंता द्वारा दी गई।
राज्य स्तरीय विभागीय निरीक्षण दल द्वारा करियाआमा जलाशय योजना एवं बहेराखार मध्यम जलाशय परियोजना का निरीक्षण किया गया। जिसमें विशेष रूप से बहेराखार मध्यम परियोजना के अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये हर संभव संभावनाओं के आधार पर कार्य करने के लिए आदेशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सुतियापाट परियोजना उपसंभाग क्र. 03 सहसपुर लोहारा, अनुविभागीय अधिकारी कर्रानाला बैराज उपसंभाग सहसपुर लोहारा, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग क्र. 02 कवर्धा एवं सर्व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय टीम में जलसंसाधन सचिव के साथ, प्रमुख अभियंता आई.जे. उइके, मुख्य अभियंता मुकेश कुमार संतोषी, अधीक्षण अभियंता, डी.के. भगोरिया कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन संभाग एन.के. चौहान शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 दिसंबर। विगत दो वर्ष से बंद गुड़ फैक्ट्री में 3 लाख की चोरी करने वाले 3 आरोपियों एवं एक नाबालिग को थाना पिपरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी अरविंद कुमार जाट उत्तर प्रदेश, हाल ग्राम खडौदा खुर्द थाना पिपरिया जिला कबीरधाम द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया। कि मेरे बड़े भाई देवेन्द्र जाट के ग्राम रबेली में स्थित 2 वर्षों से बंद पड़ा गुड़ फैक्ट्री में सामान रखा हुआ था। जो 12 नवंबर की रात करीब 8 बजे से 21 दिसंबर की सुबह 8 बजे के बीच गुड़ फैक्ट्री में बने मकान के दरवाजा को तोडक़र मकान के अंदर रखे लोहे के गरारी 11 नग, ब्रास 14 नग, मोटर 100 एच.पी. का, कुलर हाइड्रॉलिक प्लेट 12 नग मोटर स्टार्टर रेगुलेटर, धर्मकांटा का प्रिंटर मशीन कलच, रबर बेल्ट, लाईन चेन्जर, पीनियन 06 नग, ब्राकिट, 2 गेयर शाप्ट एवं गुड फैक्ट्री का लोहे का अन्य सामान नहीं है। जिसकी लगभग किमत 3 लाख रु.है। जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही मंगल सिंह धुर्वे, छोटु ऊर्फ शाहिद खान दोनों निवासी आदर्श नगर कवर्धा, बबलू खान अटल आवास घुघरी रोड कवर्धा एवं नाबालिगसे साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
आरोपियों ने रात करीब 12 बजे आरोपी बबलू खान के वाहन क्र. सी.जी.जे.पी.- 1686 में जाकर मकान के ताला को तोडक़र घर अंदर रखे सामान चोरी गये माल मशरूका लोड करना बताया। आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये सामाग्री को जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 20 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को कबीरधाम जिले के कवर्धा, सहसपुर लोहारा और पंडरिया जनपद पंचायत के 6 ग्राम पंचायतों में विकसित संकल्प यात्रा की शिविर लगाई गई।
कलेक्टर जनमेजय महोबे और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल कवर्धा जनपद पंचायत के ग्राम मड़मड़ा में आयोजित इस यात्रा शिविर में शामिल हुए और शिविर का अवलोकन भी किया। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि भारत शासन के मंशानुरूप एवं राज्य शासन के दिशा-निर्देशों से तहत कबीरधाम जिले में विकसित संकल्प भारत यात्रा के तहत जिले के सभी जनपद पंचयतों के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को अभियान चलाकर योजनाओं से जोडऩे के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए है। मंगलवार को कवर्धा जनपद पंचायत के ग्राम मड़मड़ा, बम्हनी, सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत के नवागांवखुर्द, हरदी पंडरिया जनपद पंचायत के ग्राम सोढ़ा और कारीमाटी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाकर ग्रामीणों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोडऩे के लिए जानकारियां दी गई।
ग्राम मड़मड़ा में सरंपच सविता बाई नवरंगे, कलेक्टर जनमेजय महोबे और जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल की उपस्थिति में आज आयुष्मान भारत योजना के तहत नए हितग्राहियों को मौके पर कार्ड बनाकर प्रदान किया गया। इसी प्रकार उज्जवला योजना के तहत भी नए हितग्राहियों सिलेण्डर, चुल्हा कीट नि:शुल्क प्रदान किया गया।
ड्रोन का किया प्रदर्शन, किसानों को मिलेगी सुविधा
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की उपस्थिति में कृषि विज्ञान केन्द्र कबीरधाम द्वारा तकनीकी खेती के लिए ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। किसानों को बताया गया कि तकनीकि खेती करने और ड्रोन के माध्यम से दवाई छिडक़ाव करने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र नेवारी, कवर्धा या कृषि विभाग में संपर्क किया जा सकता है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री त्रिपाठी ने बताया कि तकनीकी खेती के लिए किसानों को प्रतिएकड़ 625 रूपए की दर पर यह ड्रोन उपलब्ध कराई जाती है।
लाभार्थियों ने बताई योजनाओं की सफलता
विकसित संकल्प यात्रा में सिर्फ योजनाओं का लाभ ही नहीं पहुंचाया जा रहा है,बल्कि इस यात्रा के माध्यम से भारत शासन की विभिन्न योजनाओं से जुडक़र उन योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारें में हितग्राहियों ने एक लाभार्थियों के रूप में शामिल हो रहे और उनके लाभों के बारे में ग्रामीणजनों को बता रहे है, ताकि शासन की विभिन्न योजनाओं से अन्य वंचित लोग भी जुड़ सके। श्रीमती रमतिला पटेल ने बताया कि केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन (एनआरएलएम) से 2017 से जुड़ी है। इस अजीविका मिशन के माध्यम से हमे व्यक्तिगत लाभ तो मिल ही रहा है साथ ही शासन-प्रशासन से जुडक़र लोक कल्याण के क्षेत्र में काम करने का अवसर मिल रहा है। इससे हमारा आत्म विश्वास बढ़ा है।
श्री ईश्वरी पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से उन्हें सालाना 6 हजार मिलता है। इस राशि से उन्हें बढ़ा लाभ मिल रहा है। श्री भागीरथी जांगड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से आज उनका मकान पक्का बन गया है। पहले दो कमरे का मकान था, पीएम आवास से जुडक़र उन्हें जो राशि मिली उससे मैने मकान पक्का बना लिया है। अब मेरे पास तीन कमरे का पक्का मकान है। श्रीमती दिलेश्वरी पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से उन्हें पहले बच्चे के जन्म के बाद पांच हजार मिला। इस राशि से बहुत लाभ मिला। शिविर में बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत पहले बच्चे होने पर पांच हजार रूपए और दूसरा लडक़ी जन्म होने पर छ: हजार रूपए प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर अपना पंजीयन काराया जाना चाहिए। श्री लाला राम गंर्धव ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन्हें 12 हजार रूपए मिला। इस राशि से उन्होंने घर में शौचालय का निर्माण कराया। जिससे पूरे परिवार को लाभ मिल रहा है। श्री माखन लाल धुर्वे (70 वर्ष) ने बताया कि उन्हें भारत सरकार की निराश्रित पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 500 रूपए प्राप्त होता है। इस राशि से मुझे बहुत सहारा मिल रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,19 दिसंबर। बाबा गुरु घासीदास की जयंती पर ग्राम मुडिय़ापारा में सतनामी समाज द्वारा गुरु पर्व समारोह धूमधाम के साथ मनाई गई। गुरु गद्दी व जैतखम्ब की पूजा-अर्चना के पश्चात पंथी नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम मुडिय़ापारा में किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम के प्रमुख जिनमें त्रिलोकी लहरें राधे कोसले शोभा बंजारे शंकर लहरे जनपद सदस्य शत्रुघ्न डिंडोरे महेश डिंडोरे धनुष राम भास्कर बहोरिक रात्रे सहित गांव के बच्चे- बुजुर्ग महिला शामिल हुए। ग्रामवासियों के द्वारा सबसे पहले गुरु गद्दी व जैतखाम की पूजा-अर्चना कर गांव की समृद्धि व खुशहाली की कामना की गई।
कार्यक्रम के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए त्रिलोकी लहरे एवं शोभा बंजारे राधे कोसले ने बताया कि 18 दिसंबर 1756 को गुरु घासीदास जी का जन्म ऐसे समय में हुआ, जब समाज में उच्च नीच छुआ छूत झूठ और कपट का बोलबाला था उनका जन्म स्थान छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में गिरोद नामक ग्राम में बताया जाता है पिता महंगू दास तथा माता अमरावती के घर जन्मे गुरु घासीदास ने सामाजिक समाज को सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा दी ।उनके सत्य के प्रति अटूट आस्था रही है। इसी कारण उन्हें बचपन में कई चमत्कार दिखाएं जिसका लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा घासीदास ने जहां समाज में एकता बढ़ाने का कार्य किया वहीं भाईचारे और समरसता का संदेश भी दिया।
उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की बल्कि समाज में नई जागृति पैदा करने का श्रेय भी उन्हें जाता है, अपनी तपस्या से ज्ञान प्राप्त कर करने और शक्ति का उपयोग कर उन्होंने मानवता की सेवा के लिए कार्य किया उनके इस व्यवहार और प्रभाव के चलते लाखों लोग उनके अनुयाई बन गए और इस तरह छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ की स्थापना हुई। समाज के लोगों को उनके द्वारा दिया गया प्रेम मानवता का संदेश और उनकी शिक्षा आज भी प्रासंगिक है। उनके भक्त मानते हैं कि गुरु घासीदास द्वारा बताया गया रास्ता अपना कर ही अपने जीवन तथा परिवार की उन्नति हो सकती है।
गुरु घासीदास जी के मुख्य रचनाओं में सात वचन सतनाम पंथ के शब्द सिद्धांत के रूप में प्रतिष्ठित हैं, इसलिए सतनाम पंथ का संस्थापक भी गुरु घासीदास को माना जाता है सभी क्षेत्रवासियों को बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर गांव के सभी बुजुर्ग, बच्चे महिलाएं एवं युवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा के संज्ञान के बाद सडक़ निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 15 दिसंबर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम की शपथ लेते के तत्काल बाद ही कबीरधाम जिले के सोशल मीडिया में चल रही सडक़ पेंचवर्क के गुणवत्ताहीन कार्यों को संज्ञान में लिया।
उन्होंने संबधित लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी को जिले के सहसपुर लोहारा से रेंगाखार के बीच पीडब्ल्यूडी अंतर्गत पेच रिपेयरिंग के कार्यों को जांच के निर्देश दिए।
सोशल मीडिया में खबर चल रही थी कि उक्त मार्ग में डामर सडक़ का निर्माण कार्य कराया गया था, लेकिन सडक़ निर्माण के दो दिन बाद ही सडक़ उखड़ गई।
उप मुख्यमंत्री के आदेश पर विभाग के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर उक्त सडक़ की जांच की और सडक़ को अमान्य घोषित कर पुन: सडक़ निर्माण कार्य कराने ठेकेदार को आदेशित किया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में प्रदेश में सुशासन का राज चलेगा और गलत काम करने वालों के खिलाफ वुलडोजर चलेगा। उन्होंने सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। लोकहित में हो रहे समस्त निर्माण कार्यों में गुणवत्ताहीन कार्यों पर सख्ती बरती जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 30 नवंबर। शराबी पति से परेशान पत्नी ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। हत्या की साजिश को छुपाने परिवार व गाँव में मृतक को खेत में गिरने से सिर पर चोट लगने से मृत्यु होना बताकर पारंपरिक तौर से शव का कफन दफन कर दिया। कुकदुर पुलिस ने हत्या का मामला सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिले के थाना कुकदुर में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुझे 29 नवंबर को जानकारी मिली कि ग्राम कड़मा के रामप्रसाद मरकाम को उनका बेटा जगेश्वर मरकाम एवं पत्नी कौशिल्या बाई के साथ वाद विवाद लड़ाई झगड़ा हुआ है। जिससे कौशिल्या बाई एवं उनका बेटा जगेश्वर मरकाम द्वारा मिलकर रामप्रसाद को लोहे के राड से सिर में मारकर हत्या कर दिये हैं।
घटना को छिपाने के लिये गाँव वालों को बताये कि रामप्रसाद रात में खेत गया था। खेत में फिसल कर गिरने से उसके सिर में चोट आ गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है, बताकर गाँव के श्मशान घाट में कफन दफन कर दिया। रिपोर्ट पर धारा 174 जा.फौ. तथा अपराध क्रमांक 102/2023 धारा 302, 201, 34 भा.द.वि. कायम कर, मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी द्वारा उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में अपराध विवेचना हेतु थाना प्रभारी कुकदुर निरीक्षक सावन कुमार सारथी को थाने में टीम गठित कर अपराध विवेचना हेतु ग्राम कड़मा रवाना होकर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया।
जांच दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी पण्डरिया द्वारा शव उत्खनन करने कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त करने पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा मौका पंचनामा तैयार कर विधिवत शव उत्खनन कराया गया।
शव मिलने पर बरामद कर पहचान पंचानामा मौका पर तैयार किया गया। शव पंचनामा बाद मृतक रामप्रसाद पिता रम्हऊ मरकाम (52) कड़मा थाना कुकदुर के शव का पीएम कराया गया। विवेचना दौरान आरोपी जगेश्वर मरकाम का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत् मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
आरोपी बेटे ने बताया कि मेरे पिता रामप्रसाद मरकाम द्वारा आये दिन शराब पीकर घर वालों से मारपीट करते थे, जिससे परेशान होकर अपनी मां कौशिल्या बाई के साथ मिलकर हमेशा के लिए छुटकारा पाने पिताजी रामप्रसाद के सिर को लोहे के सरिया राड मारकर हत्या कर घटना की बात को छिपाने के लिए पिता रामप्रसाद को 26 नवंबर को रात में खेत गये थे, खेत में गिरने से उनके सिर में चोट आने से मृत्यु होना परिवार व गाँव वालों को बताकर गाँव के श्मशान घाट में कफन दफन कर दिया।
आरोपियों के द्वारा अपराध धारा 302, 201, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार किया गया तथा उचित वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक डिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 28 नवंबर। बोड़ला पुलिस ने अंतरराज्यीय डीजल चोरों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी 3 वाहनों से 500 लीटर डीजल, किमती 47500/रु. को सफेद रंग की बोलरो में लेकर फरार हो गए थे ।
कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला में प्रार्थी महीपाल राजस्थान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं ड्रायवरी का काम करता हूँ, स्वयं का ट्रेलर चलाता हूँ, 19 अप्रैल 23 को रायपुर से स्वयं का ट्रेलर वाहन क्रमांक- आरजे/48/जीबी/0438 में लोहे का चैनल का सामान रखकर जबलपुर मांडर ले जा रहा था। कि 20 अप्रैल की रात करीब 12 बजे आशा फ्युलस नेउंरगाँव खुर्द पेट्रोल पंप के पास रात्रि होने से गाड़ी को खड़ी कर आराम कर रहा था। सुबह करीबन 6 बजे उठकर देखा तो मेरे ट्रेलर का डीजल टंकी ढक्कन खुला था, टंकी को देखा डीजल नहीं था।
आशा पेट्रोल पंप में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को चेक करने पर पता चला कि एक सफेद रंग का बोलरो वाहन में आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन गाडिय़ों से डीजल निकालकर प्लास्टिक जरीकेन में भरकर चोरी करते दिखे, मेरे ट्रेलर से करीब 200 लीटर व वाहन चालक जयशंकर उत्तरप्रदेश के वाहन से करीब 50 लीटर, तथा वाहन चालक फुलसिंग मध्य प्रदेश के वाहन से करीब 250 लीटर डीजल तीनों वाहनों से कुल 500 लीटर डीजल किमती 47500/रू को सफेद रंग के बोलरो के अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। विवेचना दौरान सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर सफेद रंग के बोलेरो वाहन एवं अज्ञात तीन-चार आरोपी को पकडऩे के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था एवं टीडीआर/एसडीआर/सीडीआर के आधार पर संदेही जगनंदन प्रसाद लुनिया (32) सरासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेड्रा से पूछताछ की गई। आरोपी ने बताया कि 19 अप्रैल की शाम को बोलेरो वाहन एमपीटी 1164 से डीजल चोरी करने अपने साथी गाँव के रोहित लुनिया एवं ग्राम सिरपुर थाना कोतमा जिला अनपपुर म.प्र. के निवासी कालिका लुनिया के साथ बोड़ला क्षेत्र आये थे। आशा पेट्रोल पंप में खड़े तीन ट्रेलर के डीजल टंकी का लॉक को तोडक़र पाईप की मदद से डीजल चोरी कर 8 बड़े-बड़े प्लास्टिक जेरीकेन में भरकर बोलेरो वाहन क्र. एमपी 65 टी. 1164 में लोडकर वहां से भाग गये।
चोरी गई डीजल को रमेश गुप्ता (26) खूंटाटोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर मप्र के पास बेचना स्वीकार किये।
मेमोरेण्डम कथनानुसार आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 1164 को प्रभात शुक्ला आटोडील शॉप जैतहरी रोड अनुपपुर से बरामद किया गया है।
प्रकरण में आरोपी जगनंदन प्रसाद लुनिया (32) सरासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा, रमेश गुप्ता (26) खूंटाटोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर म.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में शेष आरोपी को गिरफ्तार करना शेष है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 27 नवंबर। बोड़ला पुलिस ने अंतरराज्यीय डीजल चोरों को गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी 3 वाहनों से 500 लीटर डीजल, किमती 47500/रु. को सफेद रंग की बोलरो में लेकर फरार हो गए थे ।
कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला में प्रार्थी महीपाल राजस्थान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मैं ड्रायवरी का काम करता हूँ, स्वयं का ट्रेलर चलाता हूँ, 19 अप्रैल 23 को रायपुर से स्वयं का ट्रेलर वाहन क्रमांक- आरजे/48/जीबी/0438 में लोहे का चैनल का सामान रखकर जबलपुर मांडर ले जा रहा था। कि 20 अप्रैल की रात करीब 12 बजे आशा फ्युलस नेउंरगाँव खुर्द पेट्रोल पंप के पास रात्रि होने से गाड़ी को खड़ी कर आराम कर रहा था। सुबह करीबन 6 बजे उठकर देखा तो मेरे ट्रेलर का डीजल टंकी ढक्कन खुला था, टंकी को देखा डीजल नहीं था।
आशा पेट्रोल पंप में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे को चेक करने पर पता चला कि एक सफेद रंग का बोलरो वाहन में आये अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन गाडिय़ों से डीजल निकालकर प्लास्टिक जरीकेन में भरकर चोरी करते दिखे, मेरे ट्रेलर से करीब 200 लीटर व वाहन चालक जयशंकर उत्तरप्रदेश के वाहन से करीब 50 लीटर, तथा वाहन चालक फुलसिंग मध्य प्रदेश के वाहन से करीब 250 लीटर डीजल तीनों वाहनों से कुल 500 लीटर डीजल किमती 47500/रू को सफेद रंग के बोलरो के अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
विवेचना दौरान सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर सफेद रंग के बोलेरो वाहन एवं अज्ञात तीन-चार आरोपी को पकडऩे के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था एवं टीडीआर/एसडीआर/सीडीआर के आधार पर संदेही जगनंदन प्रसाद लुनिया (32) सरासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेड्रा से पूछताछ की गई।
आरोपी ने बताया कि 19 अप्रैल की शाम को बोलेरो वाहन एमपीटी 1164 से डीजल चोरी करने अपने साथी गाँव के रोहित लुनिया एवं ग्राम सिरपुर थाना कोतमा जिला अनपपुर म.प्र. के निवासी कालिका लुनिया के साथ बोड़ला क्षेत्र आये थे। आशा पेट्रोल पंप में खड़े तीन ट्रेलर के डीजल टंकी का लॉक को तोडक़र पाईप की मदद से डीजल चोरी कर 8 बड़े-बड़े प्लास्टिक जेरीकेन में भरकर बोलेरो वाहन क्र. एमपी 65 टी. 1164 में लोडकर वहां से भाग गये।
चोरी गई डीजल को रमेश गुप्ता (26) खूंटाटोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर मप्र के पास बेचना स्वीकार किये।
मेमोरेण्डम कथनानुसार आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 65 टी 1164 को प्रभात शुक्ला आटोडील शॉप जैतहरी रोड अनुपपुर से बरामद किया गया है।
प्रकरण में आरोपी जगनंदन प्रसाद लुनिया (32) सरासी थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा, रमेश गुप्ता (26) खूंटाटोला थाना जैतहरी जिला अनूपपुर म.प्र. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में शेष आरोपी को गिरफ्तार करना शेष है।
कवर्धा, 27 नवम्बर। संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर कलेक्टोरेट प्रांगण में भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का पाठन किया गया। कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौडो ने अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी।
संयुक्त कलेक्टर ने संविधान में प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए कहा कि भारतीय संविधान में सामाजिक, आर्थिक न्याय, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म एवं समता आदि के अधिकार प्रदान किए गए हैं। हमें राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टोरेट अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ध्रुव सहित जिला कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 26 नवम्बर। संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर आज कलेक्टोरेट प्रांगण में भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का पाठन किया गया। कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में संयुक्त कलेक्टर डॉ. मोनिका कौडो ने अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी।
संयुक्त कलेक्टर ने संविधान में प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए कहा कि भारतीय संविधान में सामाजिक, आर्थिक न्याय, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म एवं समता आदि के अधिकार प्रदान किए गए हैं। हमें राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए। इस अवसर पर कलेक्टोरेट अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ध्रुव सहित जिला कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 8 नवंबर। विधानसभा चुनाव में कवर्धा के कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण कवर्धा के पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार ये कार्रवाई की गई है।
योगेश्वर राज ऊर्फ योगीराज सिंह ने कवर्धा सीट पर चुनाव में आप पार्टी के प्रत्याशी खडग़ राज सिंह का खुलेआम प्रचार किया था। यहां पर कांग्रेस से मंत्री मोहम्मद अकबर प्रत्याशी थे। मतदान होने के बाद ये आदेश जारी किया गया है।
कवर्धा, 8 नवंबर। कवर्धा के कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने कहा है कि चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कवर्धा से एकतरफा जीत का दावा किया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों के हित में कार्य किया है। कांग्रेस ने अपने वायदे को निभाया तथा 2018 के घोषणापत्र के बिंदुओं को पूरा किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया है। सरकार ने अपनी कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों की जेब तक पैसा पहुंचाया। कवर्धा में विकास के इतने बड़े बड़े कार्य हुए हैं कि इसको बताने में ही एक घंटा लग जाएगा।
कांग्रेस चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर ने कहा कि पिछली बार की तरह ही कांग्रेस ने इस बार भी बहुत अच्छा घोषणापत्र लाया है। किसानों का कर्जा फिर माफ किया जाएगा, 32 सौ रुपये क्विंटल में प्रति क्विंटल धान खरीदा जाएगा। महिला स्व सहायता समूह का कर्जा माफ किया जाएगा।रसोई गैस सिलेंडर पर प्रति बार 5 सौ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। 2 सौ यूनिट तक की बिजली फ्री रहेगी। केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई नि:शुल्क रहेगी।
दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में सरकार पूरा इलाज नि:शुल्क कराएगी। गरीब परिवार को 10 लाख तथा एपीएल परिवार को 5 लाख रुपए तक की मेडिकल बीमा की सुविधा मिलेगी।
छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कांग्रेस कटिबद्ध
प्रदेश मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के हवाले से बताया कि प्रदेश में अभी जो योजनाएं चल रही हंै, वे योजनाएं आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कटिबद्ध है।
मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में भारी बहुमत से जीत का दावा करते हुए प्रदेश में अबकी बार 75 पार का कांग्रेस का नारा सही साबित होने का दावा किया। प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर के अनुसार 2018 में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस ने 18 में से 17 सीट जीती थी, इस बार प्रथम चरण की सभी 20 बीस सीटों में जीत की स्थिति है।
मतदाताओं को दिया धन्यवाद
यह पूछने पर कि इस बार उनकी कितने वोटों से जीत होगी, उनका कहना है कि विकास की जीत होगी। प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
कवर्धा, 8 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार गुप्ता, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे, रिटर्निंग अधिकारी और प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए उपयोग में लाई गई ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में सीलिंग की गई। इस पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफ़ी भी कराई गई।
सीलिंग के बाद स्ट्रांग रूम के मुख्य द्वार शटर में जहाँ ताला लगा है, उनके ऊपर तक सीमेंट से पैक भी किये है। इसके अलावा सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम को सीसी कैमरे से निगरानी भी रखी जा रही है।
गंदे पानी की सप्लाई से हुए बीमार-मरीज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 नवंबर। नगर पंचायत क्षेत्र में कल रात से ही डायरिया का मामला सामने आया, जिसमें कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, इनमें सभी आयु वर्ग के मरीज शामिल थे।
बच्चों से लेकर बड़ों में फैले डायरिया की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला वार्डों में सर्वे करने के लिए पहुंचा। नगर पंचायत की नल से दूषित पानी के चलते डायरिया का प्रकोप फैलने की आशंका नगर के लोगों के द्वारा जताई जा रही है।
इस विषय में नगर पंचायत की सीएमओ अनुराधा से बात करने पर उन्होंने बताया कि और किसी अन्य कारणों से डायरिया फैल सकता है. नगर पंचायत की अन्य सभी वार्डों में इन्हीं पाइप लाइनों से पानी की सप्लाई की जाती है, ऐसे में सिर्फ तीन ही वार्डों में डायरिया कैसे फैल सकता है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 6,7,8के पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है और टैंकर के माध्यम से वार्डों में पानी सप्लाई की जा रही है।
डायरिया के प्रकोप से नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2, 3, 7, 8 बुरी तरीके से प्रभावित हैं। सबसे पहले डायरिया का प्रकोप 7 व 8 वार्ड में देखने को मिला। वार्ड नंबर सात एवं आठ में डायरिया के मरीज ज्यादा मिले सभी आयु वर्ग की लोग शामिल थे। इन वार्डों के ओम निषाद पिता मुकेश निषाद (12 वर्ष) एवं नम्रता यादव पिता रामानुज यादव को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां अब उनकी हालत में सुधार है। इसके अलावा दुर्गेश यादव दिव्या कश्यप शारदा कश्यप राकेश मानिकपुरी भारती साहू गौकरण निर्मलकर जानव साहू हेमलता साहू मंजू साहू कुंवर सिंह राकेश दास रोशन यादव अभया यादव पार्वती साहू सहित 16 लोगों का इलाज जारी है।
वार्डों में किया गया सर्वे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला के बीएमओ डॉ. विवेक चंद्रवंशी ने बताया कि डायरिया के फैलने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नगर पंचायत के चिन्हित वार्डों में सर्वे किया गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नगर पंचायत के लोगों को गर्म पानी पीने की सलाह व नल से पानी नहीं पीने के हिदायत दी गई, साथ ही लोगों को ओआरएस व दवाइयां बांटी गई।
जिले से पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम
नगर पंचायत क्षेत्र में डायरिया फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी दिखाई। जानकारी मिलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तत्काल ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में पहुंचाया गया, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज सुलभ हो पाया और लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल पाया है।
बीएमओ श्री चंद्रवंशी ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है और डॉक्टरों की जिला स्तरीय टीम के द्वारा इलाज किया जा रहा है। आज शाम को भी सर्वे किया जाएगा और लोगों को डायरिया से बचने के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा जानकारी दिया जाएगा। कल 16 लोगों को अस्पताल में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है, जिनकी हालत पहले से बेहतर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 नवंबर। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के वनांचल क्षेत्र के ढोल बज्जा, बैरख ,चोर भट्टी पंचायत के बूथ में मतदान करने लगी क्षेत्र के बैगा आदिवासी पुरुष और महिला मतदाताओं की कतारें। वे वोट डालने के लिए लाइन में खड़े होकर अपने पारी का इंतजार कर रहे हैं।