छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 नवंबर। विकासखण्ड के सिंघारी संकुल के ग्राम बैजलपुर में आयोजित दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिला पंचायत सदस्य मुखी राम ,जनपद सदस्य राजेश मेरावी सरपंच शकुन मेरावी सहित वरिष्ठ ग्रामीण जन पहुंचे।कार्यक्रम में संकुल समन्वयक सुखनंदन जायसवाल व संकुल प्राचार्य माखन मरकाम एवं ग्रामवासियों तथा संकुल के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया।
सिंधारी संकुल के ग्राम बैजलपुर में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता में सिंधारी संकुल के बोरिया सिंघारी कापा नया पारा गांव छुआ अंधेरी का चार भ बैजलपुर बिरहा सरपंच सहित 13 स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया जिनमे में टीडी चंद्रवंशी केपी जायसवाल शेख शुभराती पुष्पाकर वर्मा टेमेश्वरी ठाकुर पवन कुमार चंद्रवंशी रवि कुमार वर्मा ननकू सिंह धुर्वे एसके जायसवाल रोशन सिंह मरावी यशोदा धुर्वे के एलसिन्हा सहित माध्यमिक व प्राथमिक शाला के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया छात्र छात्राओं के द्वारा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सुलेख पहाड़ा सुरीली कुर्सी दौड़ दौड़ खो खो कबड्डी विज्ञान मॉडल आदि में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भी समस्त स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपने जौहर दिखाए।
बोड़ला विकासखंड के सिंघारी संकुल के ग्राम बैजलपुर में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन में मुख्य अतिथि मुखी राम मरकाम जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 व अध्यक्षता सरपंच बैजलपुर सकुन मेरावी के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगोत्री बाई वर्मा सरपंच सिंघारी इसराइल खान सरपंच अंधरिकछार जगदेव धुर्वे सरपंच बोरिया धनीराम मेरावी मींतु राम साहू उपसरपंच बैजलपुर जलेश्वर मेरावी तिजउ घुरूधुर्वे झाडूराम धुर्वे अनीता साहू जलेश्वरी साहू लमिया कलावती शालिक मरावी राम सिंह वि_ल साहू समारु मरकाम झगर सिंह आदि ग्रामीण विशिष्ट अतिथि के रूप में समापन समारोह में शामिल हुए कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 3 नवम्बर। गन्ना पेराई वर्ष 2020-21 में सहकारी शक्कर कारखानों को गन्ना बेचने वाले कृषकों को प्रति क्विंटल की मान से 84.25 रूपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा संशोधित आदेश जारी किया गया है।
यह संशोधित आदेश 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद् की बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन में जारी किया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार गन्ना पेराई वर्ष 2020-21 की गन्ना प्रोत्साहन की शेष राशि 11 करोड़ 99 लाख रूपए का भुगतान भी किसानों को किया जाएगा। इसी तरह गन्ना पेराई वर्ष 2021-22 में सहकारी शक्कर कारखानों में गन्ना बेचने वाले कृषकों को 79.50 रूपए प्रति क्विंटल की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, परन्तु जिन गन्ना कृषकों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में इनपुट सब्सिडी दी गई है, उन्हें गन्ना प्रोत्साहन देय राशि से समायोजन किया जाएगा।
13 स्कूलों ने लिया भाग
बोड़ला, 2 नवंबर। विकासखण्ड के ग्रामपंचायत बैजलपुर में संकुल स्तरीय खेल स्पर्धा का शुभारंभ सरपंच शकुन, संकुल समन्वयक सुखनंदन जायसवाल व संकुल प्राचार्य माखन मरकाम एवं ग्रामवासियों तथा संकुल के शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया।
सिंधारी संकुल के ग्राम बैजलपुर में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता में सिंधारी संकुल के बोरिया सिंघारी कापा नया पारा गांव छुआ अंधेरी का चार भ बैजलपुर बिरहा सरपंच सहित 13 स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया जिनमे में टीडी चंद्रवंशी केपी जायसवाल शेख शुभराती पुष्पाकर वर्मा टेमेश्वरी ठाकुर पवन कुमार चंद्रवंशी रवि कुमार वर्मा ननकू सिंह धुर्वे एसके जायसवाल रोशन सिंह मरावी यशोदा धुर्वे के एलसिन्हा सहित माध्यमिक व प्राथमिक शाला के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया छात्र छात्राओं के द्वारा बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सुलेख पहाड़ा सुरीली कुर्सी दौड़ दौड़ खो खो कबड्डी विज्ञान मॉडल आदि में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
कल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
बोड़ला विकासखंड के सिंघारी संकुल के ग्राम बैजलपुर में आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन 3 अक्टूबर को होना है, जिसमें मुख्य अतिथि मुखी राम मरकाम जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 व अध्यक्षता सरपंच बैजलपुर सकुन मेरावी के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगोत्री बाई वर्मा सरपंच सिंघारी इसराइल खान सरपंच अंधरिकछार जगदेव धुर्वे सरपंच बोरिया धनीराम मेरावी मींतु राम साहू उपसरपंच बैजलपुर जलेश्वर मेरावी तिजउ घुरूधुर्वे झाडूराम धुर्वे अनीता साहू जलेश्वरी साहू लमिया कलावती शालिक मरावी राम सिंह वि_ल साहू समारु मरकाम झगर सिंह आदि ग्रामीण विशिष्ट अतिथि के रूप में समापन समारोह में शामिल होंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर एक नवम्बर को कवर्धा में पीजी कॉलेज मैदान में राज्योत्सव के रूप में मनाया गया हैं। दोपहर 4.30 बजे से छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व रीति रिवाजों पर आधारित अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती रही।
राज्योत्सव की मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला राम कुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी चन्द्रवंशी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी, राज्य क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य गणेश योगी, शांकभरी बोर्ड के सदस्य श्री हरी पटेल, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी, सियाराम साहू व कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि विधायक पंडरिया ममता चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ राज्य के 22 वी स्थापना की बधाई दी। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुए आज 22 साल पूरा हो गया है। मध्यप्रदेश से विभाजित होकर सन 2000 में राज्य का गठन हुआ। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ 36 कलाओं से परिपूर्ण है। जल, जंगल जमीन से भरे 36 प्रकार के किला से समावेश है। इतिहासकार से ज्ञात होता है कि यहां 36 गढ़ के कारण इस रहा का नाम छत्तीसगढ़ पड़ा है। आज के परिवेश में छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग के लोग समान रूप से कार्य कर रहे है है। छत्तीसगढ़ के नागरिक सभी प्रकार के कलाओं में परिपूर्ण है। छत्तीसगढ़ राज्य देश का हृदय स्थल है।
विधायक पंडरिया श्रीमती चन्द्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ चहूमुखी विकास कर रहा है। यहां की विलुप्त होती कला, संस्कृति, और परम्परा को पुन: स्थापित किया जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ अपनी संस्कृति, कला और परम्परा से जुड़ रहा है। मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास को प्राथकिता में रख कर राज्य के लोगों के विकास, उन्नती, प्रगति और खुशहाली के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना की है, जो साकार हो रही है। सभी संस्कृति, परंपरा और खेल आज मूर्त रुप ले रही है। हम सभी को गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के परिकल्पना सबके सहयोग से पूरा करते हुए आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हमे छत्तीसगढ़ीया होने पर गर्व है। आज छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ 22 वर्ष का हो गया। पूरा प्रदेश आज छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, और परम्परा से सराबोर हो रहा है। आज छत्तीसगढ़ विकास के मार्ग पर बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सजोने का कार्य किया है। छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक की शुरुआत करके पारंपरिक खेल को जीवित किया है। उन्होंने ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कवर्धा शहर को स्वच्छता में तीसरा साल स्वच्छता का सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कवर्धा नगर पालिका आबादी की दृष्टिकोण से प्रदेश का सबसे दूसरा बड़ा शहर है। विकास की दृष्टिकोण से प्रदेश का मॉडल नगर पालिका के रूप में पहचान बन रही है। उन्होंने इस विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि कबीरधाम जिले के समुचित विकास के लिए मंत्री श्री अकबर भाई हमेशा संवेदनशील रहे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने कहा की जिला विकास की तरफ अग्रसर है। उन्होंने बताया कि जिले में सभी क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे है। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, राज्य क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के पहले विधायक श्रीमती चन्द्राकर तथा सभी अतिथियों ने राज्योत्सव में लगाए गए सभी विकास मूलक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मंच संचालन श्री अवधेश नन्दन श्रीवास्तव और आदित्य श्रीवास्तव ने किया।
एक दिवसीय राज्योत्सव में जैसे जैसे आकाश में चांदनी फैलती रही ठीक उसी अंदाज में राज्योत्व महोत्सव मंच कर छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति की कार्यक्रमों की प्रस्तुति का सिलसिला बढ़ता रहा। जिले के स्कूली बच्चों ने राज्योत्सव के कार्यक्रमों की खुबसुरती बढ़ा दी। छत्तीसगढ़ के लोकरंग अर्जुंदा ने राज्योत्सव में समां बाध दिया। कबीरधाम जिले के दर्शक छत्तीसगढ की कला और संस्कृति में सरोबर हो गए। दर्शकों को एक से बडक़ एक छत्तीसगढ़ी गीतों का आंनद उठाया। दर्शक छूम उठे। दर्शक दीर्घा से लगातार तालिया बचती रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 2 नवम्बर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महापर्व प्रारंभ हो गया है। पहले दिन जिले के 19 धान खरीदी केन्द्रो ंमें 44 किसानों ने धान बेचा।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज धान खरीदी के पहले दिन जिले के लालपुर कला, खैरबनाकला, सोनपुरी रानी सागर और पिपरिया सहित विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का अवलोकन किया। धान खरीदी के पहले दिन किसानों के चेहरे में धान खरीदी के महापर्व को लेकर उत्साह का वातावरण बना हुआ है।
समिति प्रबंधकों एवं अध्यक्षों सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनधियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की विविधत पूजा अर्चना कर धान खरीदी का महापर्व मनाया गया। कलेक्टर श्री महोबे ने भी अवलोकन के दौरान लालपुर कला में विविधत पूजा अर्चना में शामिल हुए।
कलेक्टर श्री महोबे ने सर्मथन मूल्य पर पहले दिन धान बेचने आए सभी पंजीकृत किसानों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं भी दी। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन के निर्देश पर खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरूआत 1 नवम्बर से हो गई है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 90 सेवा सहकारी समितियों के अंतर्गत कुल 103 धान उपर्जान केन्द्र बनाए गए हैं।
जिसके माध्यम से जिले के सभी पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। इस वर्ष जिले में 1 लाख 22 हजार 332 किसानो ने अपना पंजीयन कराया है। उन्होने कहा कि जिले में शांति पूर्ण एवं सुचारू रूप से धान खरीदी कराने के लिए जिले के सभी 103 उर्पाजन केन्द्रों में एक-एक जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाए गए है, जो अपने-अपने उर्पाजन केन्द्रों में शांति एवं सुचारू रूप से धान खरीदी कार्यों का संपादित कराएंगे। इसके अलावा किसानों को उनके धान बेचने में होने वाली सभी तकनीकि खामियों एवं त्रुटियों को सुधार कराने के लिए उन्हे जिम्मेदारी दी गई है। कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी। किसी भी किसानों को अनावश्यक परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिला प्रशासन स्तर पर सभी त्रुटियों से सुधार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिसमें सबंधित एसडीएम, तहसीलदार और पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने ठीक एक दिन पहले कबीरधाम जिले के 19 धान खरीदी केन्द्रो ंमें 44 किसानों ने धान बेचने के लिए टोकन लिया था। वहीं किसान टोकन तुहर हाथ ऑन लाईन एप्स के माध्य से आज पांच किसानों ने टोकन प्राप्त कर धान बेचने आए थे। इन किसानों से पहले दिन 1 हजार 466 क्विंटल धान की खरीदी होगी।
राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने ली शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 1 नवंबर। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा सोमवार को न्यू पुलिस लाईन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता परेड का आयोजन किया गया।
परेड का नेतृत्व परेड कमांडर उप. निरीक्षक नवरतन कश्यप के द्वारा किया गया। परेड में उपस्थित कबीरधाम पुलिस के अधिकारी/जवान व एन.सी.सी.के कैडेट द्वारा पुलिस कप्तान को सलामी दी गई।जिसके पश्चात पुलिस कप्तान के द्वारा परेड में उपस्थित कबीरधाम पुलिस के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी व जवानो तथा एन.सी.सी. के कैडेट व फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने हेतु शपथ दिलाया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक जय सिंह मरावी, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह, एवं कबीरधाम पुलिस के थाना चौकी प्रभारी, जवान एवं एन.सी.सी. और एस.पी.सी. के कैडेट तथा फोर्स एकेडमी में प्रशिक्षणरथ युवक-युवती अधिक संख्या में उपस्थित रहकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने हेतु शपथ लिये।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 1 नवंबर। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर शुरू होने वाले धान खरीदी के ठीक 48 घंटा पहले प्रदेश के अंतरराज्यीय सीमा कबीरधाम जिले की चिल्फी पर धान के अवैध परिवहनों पर कार्रवाई करने में बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त मॉनिटरिंग टीम ने देर रात ट्रक से साढ़े 4 लाख का धान जब्त किया है।
अन्तरराज्यीय सीमा की निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय संयुक्त मॉनिटरिंग टीम ने देर रात संदेह के आधार पर ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 3634 को अकस्मात रूकवार जांच की। जांच में ट्रक में लोड 721 बोरा 215 क्विंटल धान मिली। पूछताछ में ट्रक के वाहन चालक ने धान के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी और न ही उनसे यह भी बताया पाया कि धान कहा से कहा ले जाना है। उनके पास मंडी लाइसेेस से संबंधित कोई दस्तावजे भी नहीं मिला।
जब्त धान की बाजार मूल्य 4 लाख 60 हजार रूपए आंकी गई है। जिला खाद्य अधिकारी अरूण मेश्राम व टीम द्वारा जब्त धान का चिल्फी थाने की अभिरक्षा की रखवाई गई है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में बससे अधिक दर पर धान खरीदी शुरू होने से पहले राज्य के सीमावर्ती अन्य राज्यों से बड़ी मात्रा में धान का अवैध परिवहन करने की जानकारियां लगातार मिल रही थी।
कलेक्टर जनमेजय महोबे द्वारा छत्तीसगढ़ के मध्यप्रदेश की सीमा से लगे कबीरधाम जिले में अन्य राज्यों से आने वाले धान के अवैध परिवहनों को रोकने के लिए जिले के 12 अंतरराज्यीय सीमा पर बैरियर बनाए गए है। इसके अलावा अन्य अंधरूनी मार्गों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि जिले के 12 अन्तरराज्यीय सीमा बोड़ला विकासखण्ड में 11 और पंडरिया विकासखण्ड में एक चेक पोस्ट बनाए गए है।
अन्तरराज्यीय सीमा पर बनाए गए बैरियरों में बोड़ला विकासखण्ड के खारा, पंडरिया, भेलवाटोला, बरेण्डा, सिवनीखुर्द, सिवनीखुर्द दो, तरमा, बरबसपुर, झलमला,चिल्फी, तरेगांव जंगल और पंडरिया विकासखण्ड के ग्राम पोलमी शामिल हैं।
कवर्धा, 1 नवंबर। राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरूआत 1 नवम्बर से हो गई है। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने ठीक एक दिन पहले कबीरधाम जिलेे के 19 धान खरीदी केन्द्रों में 44 किसानों ने धान बेचने के लिए टोकन लिया है। इन किसानों से पहले दिन 1 हजार 466 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी, वहीं किसान टोकन तुंहर हाथ एप के माध्यम से 895 किसानों ने ऑनलाईन टोकन प्राप्त किया है।
कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि कबीरधाम जिले में बहुतायात मात्रा में इस वर्ष देर से पकने वाले किस्मों की धान की बोबाई की गई है। साथ ही इस वर्ष लगातार बारिश होने से खेत सुख नहीं पाए है, अधिक गिली होने की वजहो से धान की कटाई नहीं हो पाई है।
इधर कृषि उपसंपचालक राकेश शर्मा ने बताया कि जिले में मात्रा 2 प्रतिशत धान की कटाई हुई। आने वाले 15 दिनों के बाद जिले में धान कटाई का प्रतिशत लगताार बढ़ते जाएगा।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि इस वर्ष जिले के 103 धान उर्पाजन केन्द्रों में किसी भी स्थल का परिवर्तन नहीं होगा। पिछले वर्ष स्थलों को धान खरीदी केन्द्र बनाए गए थे, उसी स्थलों पर अपनी तैयारियों रखे। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में पंजीकृत एक लाख 22 हजार 332 किसान है। कुल रकबा 1080690 हेक्टर है। कबीरधाम जिले में 90 समिति और 103 धान उपार्जन केन्द्र है। जिले में इस वर्ष 4 लाख 67 हजार में टन धान की खरीदी की जाएगी।
श्री महोबे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नोडल अधिकारी नियमित रूप से धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें और किसी भी तरह की अनियमितता, अव्यवस्था की जानकारी एसडीएम को दे। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीदी के लिए धान मानक तय करते हुए एमएसपी और एफएक्यू मापदण्ड तय किया गया है। निर्धारित मापदण्ड के आधार पर साफ सुधरे और मानक धान की खरीदी की जाएगी। धान की गुणवत्ता से समझौते नहीं किए जाएगे। कलेक्टर ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी की व्यवस्था रहेगी। एक हैक्टेयर से कम वाले छोटे किसानों को एक बार में धान खरीदी होगी। इसी तरह सीमांत किसानों से दो बार में खरीदी की जाएगी। सीमांत किसानों को तीसरा टोकन काटने के लिए नोडल अधिकारी से परीक्षण कराए जाएंगे।
कलेक्टर श्री माहेबे ने अन्य राज्य से और कोचियों, बिचैलियों के माध्यम से अवैध धान की आवक पर रोक लगाने, किसान पंजीयन के सम्बंध में, बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा धान खरीदी के सम्बंध में प्रत्येक धान खरीदी केंद्र में तैयारियां सुनिश्चित करने के सम्बंध में विस्तृत समीक्षा की एवं संवेदनशील केंद्रों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समय पर मिलिंग के लिए पंजीयन कार्य पूर्ण करने तथा मिलर्स बारदाने के संग्रहन के सम्बंध में जिला खाद्य अधिकारी एवं बारदानों के उठाव के सम्बंध में जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया। संग्रहण केंद्र में पानी व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, शौचालय, आद्रता मापी मशीन, डैनेज व्यवस्था, तिरपाल व्यवस्था, जमाल व्यवस्था, स्टैकिंग व्यवस्था की तैयारी सुनिश्चित करने निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जिले के में पडोसी राज्यों एवं पडोसी जिलों से आने वाले धान के अवैध परिवहनों को रोकने के लिए 7 अलग-अलग चेक पोस्ट तैयार किए गए है और अन्य मार्गों पर भी कड़ी निगरानी के लिए आवश्यक व्यवस्था बनाई गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 अक्टूबर। विकासखंड के बैजलपुर में गौरा गौरी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस बार सूर्य ग्रहण होने के कारण यह पर्व 3 दिन तक मनाई गई, इसके अंतर्गत धनतेरस के दिन फूल कुचलने से शुरू हुई, इसके बाद मोहल्लेवासियों के द्वारा सूर्य ग्रहण के चलते दीपावली के दिन ही गाजे-बाजे के साथ समूह के साथ पवित्र स्थान से या खेत से मिट्टी लाने के बाद पूजा स्थल में गौरा गौरी नंदी भीमसेन आदि की आकर्षक प्रतिमाएं सूर्य ग्रहण के चलते दीपावली के दूसरे दिन बनाई गई।
ग्रामवासियों के द्वारा ग्रहण के चलते मिट्टी लाकर रख लिया गया था और सूर्य ग्रहण के छूतक के पश्चात मूर्ति की स्थापना की गई और आज विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया। ग्राम बैजलपुर में रात भर छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम फुल मोगरा को देखने ग्रामीणों की भीड़ लगी रही लोग रात भर जागते रहे और सवेरे गौरा गौरी का विसर्जन ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया।
ग्रामवासियों के द्वारा गौरा गौरी पर्व में भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी. ग्रामीणों में विशेष रूप से आयोजक गण भारत धुर्वे मान सिंह मरावी अविनाश मरकाम तुलसीराम मसराम धनीराम सैयाम घनश्याम जी जय विठ्ठल साहू, केस्वर मरकाम नरेश मेरावी राम सिंह आदि पंचायत प्रतिनिधियों का भी सहयोग रहा।
मेरा भी सरपंच व जलेश्वर मेरावी पंच जगतारण धुर्वे धनीराम आदि का विशेष सहयोग रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 अक्टूबर। थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुमघटा में बीती रात जुआरियों को पकडऩे गई पुलिस पर जुआरियों ने हमला कर दिया, जिससे प्रधान आरक्षक के सिर पर चोटे आई है। इस पर पुलिस द्वारा शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के कार्य किए जाने पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
घटना के विषय में बोड़ला थाना प्रभारी बी आर बिसेन ने बताया कि मुखबिर से कुसुमघटा के बाजार स्थल में जुआ खेलने की जानकारी मिली थी। इस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर जुआ पकडऩे के लिए थाना से पुलिस के जवानों के साथ में वे स्वयं कुसुमघटा के बाजार चौक पहुंचे ,जहां पर जुआ खेल रहे युवकों में नरेश चंद्रवंशी व श्रीराम चंद्रवंशी तथा अन्य जुआरियों ने कार्रवाई के दौरान एकाएक प्रधान आरक्षक पर हमला कर दिया, जिससे प्रधान आरक्षक के सिर पर चोट आई।
पुलिस ने धारा 186, 353, 332 ,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया गया है।
टीआई श्री बिसेन ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का कार्य किया गया है, जिस पर उनके ऊपर जुर्म कायम कर उनकी पतासाजी की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 अक्टूबर। नगर के वार्ड- 5 में स्थित मिलन चौक बिलासपुर मोहगांव रोड पर लालपुर जाने वाले रास्ते के पास दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई। दोनों मोटरसाइकिल में तीन-तीन लोग सवार थे, वे बाल-बाल बच गए।
घटना के विषय में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर के मिलन चौक में एन एच 30 से भोरमदेव की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09, 2918 व सीजी 09, 23 38 के बीच में जमकर टक्कर हो गई, जिससे दोनों मोटरसाइकिल में सवार 6 लोग बाल-बाल बच गए।
मोटरसाइकिलों में टक्कर हुई उसी दौरान मोहगांव बिलासपुर की ओर से एक कार आ रही थी। मोटरसाइकिल कार के नीचे आ गई, कार सवार ने समझदारी दिखाते हुए तत्काल ब्रेक मारा नहीं तो दूसरे मोटरसाइकिल सवारों पर कार चढ़ सकती थी।
बोड़ला, 17 अक्टूबर। विकासखंड के ग्राम पंचायत चोर भट्टी के बंजारी भोरमदेव मार्ग पर स्थित आश्रित ग्राम थुआ पानी में तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई है।
घटना के विषय में भोरमदेव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गेंद लाल मरकाम पिता भोरे लाल मरकाम उम्र 45 साल साकिन थुआ पानी शुक्रवार की शाम से लापता था शुक्रवार को गांव में ही मांदी का कार्यक्रम था, गांव के सभी लोग नहावन कार्यक्रम में गांव के तालाब में गए हुए थे उसी दौरान मृतक गेंद लाल भी नहावन कार्यक्रम में शामिल हुआ था और वहां पहुंचे लोगों के साथ नहा रहा था सभी लोग नहावन के बाद लौट गये लोगों के लौटने के बाद भी वह वहीं नहा रहा था।
काफी समय बाद भी उसके घर नही लोटने पर परिवार के लोग उसे ढूंढने निकले मृतक के नही मिलने पर गांव के लोग व परिजन पानी में डूबने की शंका जाहिर कर रहे थे। मृतक व्यक्ति झाड़ फूंक व जड़ी बूटी काम करता है ।
घर परिवार के लोग व गांव वाले यह भी समझे कि वह जड़ी बूटी के काम से किसी गांव निकल गया। जिसके चलते परिजन तय नही कर पा रहे थे इसी उधेड़बुन में 1 दिन कट गया। आज रविवार को सवेरे मृतक की पत्नी राम बाई ने सवेरे 7 बजे तालाब में किसी के शव को देखा, उसने गांव वालों खबर किया। ग्रामवासीयों ने सरपंच को बताया।
सरपंच ने भोरमदेव पुलिस को घटना की जानकारी दी।सरपंच के जानकारी पर भोरमदेव थाना प्रभारी मोती पटेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शरीर को बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम हेतु बोड़लाभेजा।
पोस्टमार्टम के उपरांत शव को कफन दफन हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।
बोड़ला, 16 अक्टूबर। वनांचल के ग्राम कुकदुर में दिव्यांग संघ के पदाधिकारियों के द्वारा बैठक रखी गई। बैठक में दिव्यांग जनों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना वह दिव्यांगों के अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूकता के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में अध्यक्ष वीरेंद्र धुर्व ने दिव्यांग जनों से को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ लेने के लिए वह दिव्यांग जनों को अपने अधिकारों और कर्तव्य के प्रति जागरूक होने के लिए संगठन से जुडक़र संगठन की गतिविधियों में भाग लेने की बात कही इसके अलावा उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मिलकर दिव्यांगों के योजनाओं के विषय में चर्चा कर दिव्यांग जनों तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्य करने के लिए कहा उन्होंने जनप्रतिनिधियों से यह भी अपील किया कि की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए मदद करें साथ ही उन्हें पात्रता अनुसार स्वरोजगार भी प्रदान कर सरकारी नौकरी में भर्ती व पेंशन आदि में मदद करने की मांग की इस तरह कुकदुर में दिव्यांग संगठन के बैठक में शासन प्रशासन की योजना व जागरूकता सहित जनपद से मदद के विषय पर बातचीत की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 16 अक्टूबर। विकासखंड के ग्राम पंचायत चोर भट्टी के बंजारी भोरमदेव मार्ग पर स्थित आश्रित ग्राम थुआ पानी में तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई है।
घटना के विषय में भोरमदेव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गेंद लाल मरकाम पिता भोरे लाल मरकाम उम्र 45 साल साकिन थुआ पानी शुक्रवार की शाम से लापता था शुक्रवार को गांव में ही मांदी का कार्यक्रम था, गांव के सभी लोग नहावन कार्यक्रम में गांव के तालाब में गए हुए थे उसी दौरान मृतक गेंद लाल भी नहावन कार्यक्रम में शामिल हुआ था और वहां पहुंचे लोगों के साथ नहा रहा था सभी लोग नहावन के बाद लौट गये लोगों के लौटने के बाद भी वह वहीं नहा रहा था। काफी समय बाद भी उसके घर नही लोटने पर परिवार के लोग उसे ढूंढने निकले मृतक के नही मिलने पर गांव के लोग व परिजन पानी में डूबने की शंका जाहिर कर रहे थे। मृतक व्यक्ति झाड़ फूंक व जड़ी बूटी काम करता है घर परिवार के लोग व गांव वाले यह भी समझे कि वह जड़ी बूटी के काम से किसी गांव निकल गया। जिसके चलते परिजन तय नही कर पा रहे थे इसी उधेड़बुन में 1 दिन कट गया। आज रविवार को सवेरे मृतक की पत्नी राम बाई ने सवेरे 7 बजे तालाब में किसी के शव को देखा, उसने गांव वालों खबर किया। ग्रामवासीयों ने सरपंच को बताया।
सरपंच ने भोरमदेव पुलिस को घटना की जानकारी दी।सरपंच के जानकारी पर भोरमदेव थाना प्रभारी मोती पटेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शरीर को बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम हेतु बोड़लाभेजा। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को कफन दफन हेतु परिजनों को सौंप दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,16 अकटूबर। के संकुल भवन में समावेशी शिक्षा के तहत दस दिवसीय वातावरण निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन बोड़ला, नगर के कन्या माध्यमिक शाला संकुल भवन में समावेशी शिक्षा के तहत 10दिवसीय वातावरण निर्माण क्षमता निर्माण एवं पालक उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के अंतर्गत सांकेतिक भाषा एवं ब्रेल लिपि में शिक्षकों विषय विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
20 स्कूलों के शिक्षक हो रहे हैं शामिल
10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में आयोजक बी ईओ, बी आर सी समग्र शिक्षा के द्वारा संकुल स्तरीय प्रशिक्षण में बोड़ला, छपरी पालक, खड़ौदा कला, पोंड़ी, खर-हट्टा, कुसुमघटा, कामा डबरी, सारंगपुर ,मड़मड़ा, मिनमिनिया मैदान, खण्डसरा संकुल से 20 शिक्षकों को प्रशिक्षक प्रशिक्षक गायत्री प्रसाद साहू, नरेश कुमार सोनी, ओम बाई साहू, रेशमा मेश्राम, विनोद गोस्वामी के द्वारा दिव्यांग बच्चों के शिक्षा हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहारे व जीपी साहू के मार्गदर्शन में शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है
इन विषयों पर दिया जा रहा है प्रशिक्षण
समावेशी शिक्षा के तहत 10 दिवसीय वातावरण निर्माण प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा दिव्यांगता के प्रकार, दिव्यांगता के रोकथाम के उपाय, नई शिक्षा नीति की अवधारणाएं, सांकेतिक भाषा का सामान्य परिचय, ब्रेल लिपि में अक्षर ज्ञान व गणित की अवधारणाएं, श्रवण दोष व वाणी क्षतिग्रस्ता पर जानकारी, कक्षा शिक्षण अनुकूलन में शिक्षकों का दायित्व दिव्यांग बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के तरीके ,दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 पर चर्चा व दिव्यांग हेतु संचालित महत्वकांक्षी योजना के अलावा समावेशी शिक्षा को सफल बनाने हेतु सकारात्मक उपाय ,मानसिक मंदता ,अधिगम अक्षमता, स्पेशल एजुकेटर शिक्षकों का दायित्व, ब्रेल लेखन व पाठन सांकेतिक भाषा का अभ्यास्र, आदर्श समावेशी विद्यालय की चुनौतियां एवं उनके समाधान सहित अन्य अनेक विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,16 अकटूबर। दीपावली त्यौहार को लेकर बोड़ला पुलिस चौकन्नी नजर आ रही है। नगर में फेरी लगाकर सामान बेचने वालों को पुलिस के द्वारा जांच व तलाशी की जा रही है। साथ ही फेरी लगाकर सामान बेचने वालों को हिदायत दी जा रही है। पुलिस द्वारा आज नगर में पेट्रोलिंग के दौरान नगर में फेरी लगाकर समान बेचते कुछ लोगों को थाना लाकर पूछताछ किया गया।
और उन्हें नगर में कहीं भी घूमने से पहले थाना आकर में अपना आधार कार्ड व परिचय पत्र जमा करने को कहा गया। त्यौहार के सीजन में आम लोगों को परेशानी ना हो इस बात को लेकर बोड़ला पुलिस द्वारा फेरी लगाकर घूमने वाले अनजान लोगों की जानकारी लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह पुलिस के द्वारा किया जाने वाला एक सकारात्मक पहल है। इससे बर्तन सफाई जेवरों की साफ-सफाई के बहाने की जाने वाली घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। आपको बता दें कि अभी कुछ समय से क्षेत्र में बच्चा चोरी गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह जोरदार तरीके से चल रही है जिसके चलते लोगों के द्वारा बिना जान पहचान के अपरिचित लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा त्यौहार सीजन में साफ-सफाई व अन्य तरीकों से लोगों के साथ ठगी करने के मामले भी अक्सर सामने आते रहते हैं। अत: इन सभी चीजों को दृष्टिगत रखते हुए बोड़ला पुलिस के द्वारा सकारात्मक पहल करते हुए नगर में फेरी लगाकर समान बेचने वाले व अन्य अपरिचित अनजान व्यक्तियों को थाने में जानकारी देने को कहा है।
उन्हें नगर में नहीं घूमने की चेतावनी भी दी जा रही है ऐसा करने पर उन्हें कानूनी कार्यवाही की बात कही जा रही है।
इस तरह बोलना पुलिस के द्वारा सकारात्मक कार्यवाही करते हुए फेरी लगाकर समान बेचने वाले वह अपरिचित अनजान लोगों को देखकर इसकी जानकारी थाने में देने की हिदायतें दी जा रही है।
कवर्धा, 14 अक्टूबर। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज यहां कलेक्टोरेट के सभा कक्ष में राजस्व, खाद्, कृषि, उपपंजीयक,सीसीबी नोडल, समिति प्रबंधकों की सयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में राज्य शासन के निर्देश पर कबीरधाम जिले में अब तक बनाए गए 13517 व्यक्तिगत वनअधिकार पट के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि जिले के वनांचल क्षेत्रों में जीवन को संबल बनाने तथा कृषि कार्य के लिए वनअधिकार पट्टा बनाए गए है। वनांचल क्षेत्रों के ग्रामीणजन द्वारा कही ना नहीं उस जमीन का कृषि उपयोग में लाया जा रहा होगा। कही धान के फसल तो कही लघु धान्य फसल कोदो-कुटगी व रागी व मक्का सहित दलहन-तिलहन की खेती कर रहे होंगे। ऐसे वनपट्टा धारक जो वर्तमान में धान की खेती कर रहे होंगे तो ऐसे हितग्राहियों को समर्थन मुल्य पर धान बेच सके इसके लिए उनका अनिवार्य रूप से पंजीयन कराए। अगर धान के बदले अन्य फसल ले रहे होंगे ऐसे उत्पादक किसाकों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ 10 हजार का लाभ मिल सके इसके लिए आवश्यक कार्यवाहीं करें।
कोदो-कुटगी व रागी उत्पादक ग्रामीण किसानों को भी किसान न्याय योजना का लाभ दिलाने के लिए पंजीयन कराए।
कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक मे राज्य भर में 1 नम्बर से शुरू होने वाली धान खरीदी की तैयारियों, धान खरीदी से पहले किसानों के पंजीयन की स्थिति, फसलों की गिरदावरी, बारदाने की व्यवस्था सहित राजस्व से संबंधित काम-काज समीक्षा कर आवश्यक संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश व्यापी भेंट-मुलाकात के दौरान प्रदेश में इस वर्ष 1 नवम्बर से धान खरीदी करने की घोषणा की है। राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप जिले में धान खरीदी की तैयारियों के समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री महोबे ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 की धान खरीदी की शुरूआत एक नम्बर होने वाली है। धान खरीदी प्रारंभ के लिए जिले के सभी समितियों में आवश्यक तैयारियां शुरू कर लें। कलेक्टर ने सीसीबी नोडल एवं समिति प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान खरीदी के कार्यों में संलग्न सभी ऑपरेटरों को प्रशिक्षण देने के लिए आवश्यक तैयारियां करें। बैठक में बताया गया कि हालांकि अभी बरसात का मौसम अभी भी बना हुआ है। समिति धान खरीदी केन्द्रों में आवश्यक समतलीकरण, पानी निकासी की व्यवस्था, साफ-सफाई, आर्द्रता मापक यंत्रों की व्यवस्था, नाप-तौल के उपकरण जैसे बुनियादी व्यवस्था की तैयारियां रखे। इसके अलावा, सभी केन्द्रों में धान के आवक के हिसाब से वहां स्टॉक की व्यवस्था, पानी से बचाव के लिए तालपत्री, धान खरीदी केन्द्रों तक पहुंच मार्ग की मुलभूत सुविधाओं की व्यवस्था बनाने की आवश्यक तैयांरियां रखें। कलेक्टर ने मार्कफेड अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी जिले में खपत होने वाली बारदाना की मात्रा की जानकारी ली एवं पीडीएस से जमा होने वाली बारदाना एवं नया बारदाना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
फसलों का गिरदावरी का निराकरण 15 अक्टूबर तक कर लें, संबंधित ग्राम पंचायतों में सुची का अवलोकन किया जा सकता है।
कलेक्टर श्री महोबे ने फसलों की गिरदावरी कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि फसलों की गिरदावरी के बाद 10 अक्टूबर तक दावा आपत्ति के लिए समय दिया गया था। 15 अक्टूबर तक दावा आपत्ति निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी ग्राम पंचायतों में गिरदावरी कार्यों का प्रकाशन कर सूची चस्पा की गई है। आगामी 20 अक्टूबर तक अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना से कोई भी पात्र किसान वंचित ना हो इसका विशेष ध्यान रखे।
ज्यादा रकबा वाले समिति क्षेत्र में होगा किसान का पंजीयन
कलेक्टर श्री महोबे ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन के कार्यो की जानकारी ली। बैठक में यह भी बात आई कि अगर किसी किसान का दो या तीन अलग-अलग गावों में कृषि जमीन है और दोनों गांव अलग-अलग समितियों के अंतर्गत आते है तो ऐसी स्थिति में उस किसान का पंजीयन कहा होगा। बैठक में बताया गया कि अगर ऐसी स्थिति आती है तो ऐसे किसानों का पंजीयन ऐसे समिति में होगा जहां जिस समिति में उनका ज्यादा रकबा होगा। कलेक्टर ने ऐसे किसानों को धान बिक्री में कोई अनावश्यक परेशानी ना हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां कर लें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोडला, 8 अक्टूबर। विकासखंड मुख्यालय की तरेगांव दलदली क्षेत्र में हाथियों का दल आए दिन हडक़ंप मचा रहा है ताजा मामले में दलदली के ग्राम सेमसाटा में हाथियों के दल ने शोमा बैगा के घर में कहर बरपाया उनके द्वारा मात्रा में फसलों को हानि पहुंचाने के बाद गांव में भ्रमण किया जा रहा है। पिछले 2 दिनों से हाथियों की धमक विकासखंड क्षेत्र में रही है हाथियों का दल दलदली के सैमसाटा गभोड़ा क्षेत्र से होते हुए चेन्द्रादादर की ओर से होते हुए पंडरीपानी क्षेत्र में पहुंच गए हैं। हाथियों ने स्थानीय लोगों के मकान को चोट पहुंचाया है।
सरपंच सुरेश धुर्वे ने बताया कि ग्राम पंचायत दलदली के के सेमसाटा में सोमा बैगा के घर पहुंचकर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे बमुश्किल जान बचाकर घर से बाहर निकल पाए। और घर में आग लग गई जिससे उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया।
महुआ की खुशबू से घुसे हाथी
हाथियों के दल ने ग्राम पंचायत दलदली के ग्राम सेमसाटा में सोमा बैगा के घर में महुआ के पाक की खुशबू पाकर घर मेंरात 7से 8 बजे घुसे। उस समय घर के लोग खाना बना रहे थे और चूल्हा के पास बैठे हुए थे हाथियों के घुसने के बाद वह लोग जैसे-तैसे जान बचाकर भागे। हाथियों ने महुआ खाने के बाद घर को तोड़ा जिससे खाना बनाने के लिए जल रहे चूल्हा जल रहा था तो टूटे घर की लकडिय़ां चूल्हे के ऊपर आ गई जिससे घर में आग लग गया हाथियों के डर से लोग आग भी नहीं बुझा पाए
सारा सामान जलकर खाक
घर में आग लग जाने से उनके घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया जिसमें उनके घर के जेवर जटा से लेकर कपड़े राशन व अन्य दैनिक उपयोग के सामान जलकर खाक हो गए घर में जमा कर रखें पैसे भी जलकर खाक हो गए सरपंच हीरामणि ग्वाला ने बताया कि उन्हें पंचायत की ओर से राशन पानी व अन्य प्रकार की मदद की गई है घर में लगी आग से उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया है उनके पास पर्याप्त पहनने के लिए कपड़े भी नहीं बचे इसके अलावा वन विभाग के द्वारा भी उन्हें 10000 की राशि प्राप्त हुई है
पंडरीपानी में दिखे हाथी
ग्राम सेमसाटा में हाथियों ने घर तोडऩे के बाद सवेरे पंडरीपानी आसपास के जंगलों में छुप गए थे।अभी समाचार लिखने तक हाथी पंडरीपानी के जंगलों से निकलकर बस्ती की ओर आ रहे हैं जिससे ग्राम पंचायत बाकी के सरपंच सुरेश धुर्वे के द्वारा लोगों को स्कूलों में शिफ्ट कराया जा रहा है। इस तरह दर्जनों से अधिक गांव में हाथी का खतरा मंडरा रहा है।विकासखंड के दलदली क्षेत्र में हाथियों का दल पिछले कई महीनों से आवागमन कर रहा है और कई कई बार तो 8 से 10 दिन तक क्षेत्र में हाथियों का दल ठहर रहा है और रात में गांव में इनके द्वारा हमला किया जा रहा है ।हाथियों का दल ब्लॉक के बोदा लब्दा बैजलपुर बोककरखार शम्भूपीपर तरेगांवजंगल आमानारा लरबक्की कुकरा पानी दलदली चेन्द्रादादर बाकी केसमरदा भूरसी पकरी ग्राम पंचायत के दर्जनों से अधिक पंचायत के50से अधिक गांव में हाथियों के दल के पहुंचने का खतरा मंडरा रहा है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 अक्टूबर। बोड़ला थाना क्षेत्र के वार्ड 9 में मोटरसाइकिल शोरूम के पास नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल में गांजे की तस्करी करते हुए हरियाणा के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल पर कवर्धा की ओर से गांजे की तस्करी किया जा रहा है। घटना की सूचना मुखबिर द्वारा मिलते ही नगर पंचायत व थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ के पास स्थित विक्की मोटरसाइकिल शोरूम के पास नाकाबंदी व जांच तलाशी की जा रही थी।
इसी दौरान एक बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल की तलाशी किए जाने पर पाया कि मोटरसाइकिल में गांजे की तस्करी किया जा रहा है। जांच तलाशी के दौरान हरियाणा निवासी आरोपी युवक सहाबुद्दीन खान (33) जंगल की ओर भाग गया।
पुलिस के जवानों के द्वारा कड़ी घेराबंदी कर दौड़ा-दौड़ा कर आरोपी को तरेगांव रोड में स्थित झुमुक मेरावी के घर के सामने से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल से 24.400 किलोग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य लगभग 2,00,000, एक मोबाइल, एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व दशहरा को ले शांति समिति की बैठक, दिए सुझाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 3 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि पर्व वह दशहरा पर्व तथा मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन व्यास नारायण चुरेंद्र के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें काफी संख्या में नगर के वरिष्ठ नागरिकों व्यापारियों पत्रकार व नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि के साथ दुर्गोत्सव समितियों के सदस्यों ने भाग लिया और अपने अपने विचार रखे।
श्री चुरेन्द्र ने शांति समिति की बैठक में पहुंचे सभी नगर के शांति समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ इस वर्ष मनाया जाने वाले दशहरा पर्व व प्रतिमा विसर्जन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ नागरिकों के सामने नगर की सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर विचार रखने को कहा इस पर बैठक में उपस्थित नगर पंचायत के प्रमुख व्यवसाय राजेंद्र तिलक वार रमेश चंद्रवंशी बंटी खान तथा वरिष्ठ पार्षद विजय पाटिल वरिष्ठ नागरिक तुलसी पाटिल ईश्वर शर्मा,मानिक दास मानिकपुरी मोहन कश्यप रफी उल्ला खां, एल्डरमैन दीपक मगरे जीवन साहू पत्रकार दुर्गा मां काली समिति के सदस्य अध्यक्ष दौलत जायसवाल सुजल साहू लकी मानिकपुरी सुभाष यादव राकेश मानिकपुरी लकी यादव अन्य लोगो की उपस्थिति में टीआई व्यास नारायण चुरेंद्र ने स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा कर दशहरा पर्व के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन एवं परंपरागत रूप से नगर में प्रतिमा विसर्जन को लेकर विचार प्रस्तुत करने को कहा।
सभी ने एक राय में नगर में परंपरागत रूप से प्रतिमा विसर्जन किए जाने की वकालत करते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारी प्रतिमाएं शाम के पहले और शांतिपूर्ण ढंग से विसर्जन करने की बात पर सहमति बनी सभी समिति के सदस्यों ने भी इस पर एक राय जताई।
उन्होंने बताया कि नगर में हर पर्व व त्यौहार का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाता है इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन किए जाने पर सहमति बनी शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिमा विसर्जन व रावण दहन तथा मेला कार्यक्रम आदि के विषय में विषय में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों बीच चर्चा का आगामी आयोजन के लिए संक्षिप्त कार योजना बनाई गईऔर समितियों के द्वारा शांति व्यवस्था के संबंध में हर संभव मदद देने की बात भी कही उन्होंने बताया कि नगर में मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन परंपरागत रूप से दिन के समय ही किया जाता है इसलिए यहां किसी प्रकार की भगदड़ होने की संभावना नहीं है नगर में पारंपरिक रूप से जस गीत के साथ मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है जिसमें कतार बद्ध होकर नगर में सभी समितियों के दुर्गोत्सव समिति के सदस्य शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा विसर्जन में अपनी भागीदारी निभाते हैं इस वर्ष भी सभी समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गोत्सव पर्व मनाने की बात कही।
दशहरा पर्व के पावन अवसर में नगर में रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है इस वर्ष दशहरा पर्व के अवसर पर नगर में चंदैनी गोंदा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते रावण दहन वाले स्थान पर ही कार्यक्रम किया जा रहा है इसलिए रावण दहन के विषय में समिति के सदस्यों व नगर के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में चर्चा की गई जिसमें यह बताया गया कि इस वर्ष रावण दहन का कार्यक्रम वार्ड नंबर नौ स्थित बाईपास हमर बोलना चौक के पास किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 1 अक्टूबर। बीती रात नगर पंचायत क्षेत्र में एनएच-30 से लगे वार्ड नंबर 13 में ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी के आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ट्रक ड्राइवर ने की चोरी
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में मस्जिद चौक के पास लगे ट्रांसफार्मर से आरोपी ट्रक ड्राइवर जफर खान (31) राजस्थान के द्वारा एनएच में सडक़ किनारे अपनी आईसर गाड़ी खड़ी करके जरीकेन के माध्यम से ट्रांसफार्मर से ऑइल चोरी कर रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर बोड़ला पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
लाइट बंद करके कर रहा था चोरी
घटना के विषय में रिपोर्ट दिखाने वाले कमल मनहरे पिता जयंत मनहरे (25) बोड़ला जो कि बिजली ऑफिस में लाइनमैन के पद पर काम करता है, उसने बताया कि आरोपी के द्वारा लाइट को बंद कर दिया गया था, जिसकी सूचना फोन पर मस्जिद चौक के निवासियों ने दी। उन्होंने आकर मस्जिद चौक के ट्रांसफार्मर को देखा तो पता चला कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जरीकेन लगाकर ट्रांसफार्मर से ऑयल की चोरी किया जा रहा था। आरोपी को मौके पर पकड़ पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही की
पुलिस ने किया मामला दर्ज
प्रधान आरक्षक सोमनाथ मेरावी ने बताया कि आरोपी जफर खान चित्तौडग़ढ़ राजस्थान के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपी के पास से पुलिस द्वारा सडक़ किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 44 जी ए1764 में जरीकेन में कुल 143 लीटर विद्युत ऑयल जिसकी बाजार कीमत लगभग 11440 है सहित आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है।
वनांचल कोदवागोड़ान में खोला जाएगा आत्मानंद हिंदी स्कूल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 1 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुकदूर में अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात एवं जन चौपाल के दौरान जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के विशेष आग्रह पर कबीरधाम जिले में प्रशासनिक विकास के लिए पंडरिया नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने घोषणा की।
श्री बघेल ने इसके अलावा वनांचल के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कोदवागोड़ान में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खोलने घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए 7 और बड़ी घोषणएं भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रांति जलाशय की वर्षों से लंबित मांग को पूरा किया जाएगा। हरिहर नाला में पुल निर्माण करवाया जाएगा।
ग्राम पंचायत कुकदूर दैहानटोला यादव पारा में पुलिया निर्माण कराया जाएगा। ग्राम कुई में सर्व सुविधा युक्त आदिवासी सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम पंचायत कुकदूर बैगापारा में ट्रांस्फार्मर लगाने, सिंहपुर से छिरहा होते हुए कुलीडोंगरी मार्ग में सडक़ निर्माण और बाघामुड़ा से नेउगांव तक सडक़ निर्माण करवाया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चद्राकर, नीलकंठ चंद्रवंशी, नवीन जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
भेंट-मुलाकात एवं जन चौपाल के दौरान नारी शक्ति स्व. सहायता समूह के महिला सदस्य ने बताया कि लोखान गोठान से है वहां उन्होंने 466 किवटल गोबर बेचा जिससे उन्होंने 2 लाख रूपए अर्जित किए। इससे अगरबत्ती पपकन बनाने का काम करते हुए किराना दुकान खोला। हॉट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में ग्राम पोलमी के हितग्राही ने बताया कि हर शनिवार वाहन तके डाक्टर आते है इलाज करते है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लाभ लेने की अपील की। किसान रमाकांत शुक्ला ने बताया कि उनके खेत मे वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग किया है, पिछले साल 300 किवटल गन्ना उपज हुई थीं अब 500 किवटल होने की उम्मीद है। श्री बघेल ने वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने की अपील की।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात एवं जन चौपाल आयोजन आयोजन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे।
उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दो भेट मुलाकात में शामिल होकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का आंकलन किया।
श्री बघेल ने राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली ऋण माफी योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, भूमि श्रमिक मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित चर्चा करते हुए योजनाओं का फीडबैक भी लिए। शुक्रवार को पंडरिया विधानसभा के ग्राम इंदौरी और वनांचल क्षेत्र ग्राम कुकदूर में जनचौपाल एवं भेंट मुलाकात का आयोजन था।
मुख्यमंत्री की अन्य घोषणाएं
1. क्रांति जलाशय की वर्षों से लंबित मांग को पूरा किया जायेगा।
2. ग्राम कोदवागोड़ान में आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खोली जायेगी।
3. हरिहर नाला पुल निर्माण करवाया जायेगा।
4. ग्राम पंचायत कुकदूर दैहान टोला यादव पारा में पुलिया निर्माण कराया जायेगा।
5. ग्राम कुई में सर्व सुविधा युक्त आदिवासी सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।
6. ग्राम पंचायत कुकदूर बैगापारा में ट्रांस्फार्मर लगवाया जायेगा।
7. नगर पंचायत पंडरिया को नगर पालिका बनाया जायेगा।
8. सिंहपुर से छिरहा होते हुए कुलीडोंगरी मार्ग में सडक़ निर्माण करवाया जाएगा।
9. बाघामुड़ा से नेउगांव तक सडक़ निर्माण करवाया जायेगा।
माता चंडी मंदिर और छत्तीसगढ़ महतारी के पूजा-अर्चना के बाद शुरू की भेंट मुलाकात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 सितंबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र पंडरिया अंतर्गत ग्राम इंदौरी में माता चंडी मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की। इसके बाद उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल तक पैदल पहुंचे।
जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की विधिवत पूजा अर्चना की और छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार.... के साथ अपनी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम शुरूवात करने से पहले मुख्यमंत्री श्री बघेल का छत्तीसगढ़ के लोक पारंपरिक खुमरी और खेती किसानी के प्रतिक हल (नागर) भेंटकर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक ने आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 सितंबर। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल के ग्राम पंचायत दलदली में एसबीआई की संजीवनी व शिखर युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन आज साप्ताहिक बाजार के दिन किया गया, जिसमें 60 से अधिक लोगों का पंजीयन किया गया और उन मरीजों का इलाज किया गया। प्रमुख रूप से सर्दी खांसी बुखार के अलावा चर्म रोग से संबंधित बीमारियों के मरीज रहे।
स्वास्थ्य शिविर के बारे में मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2022 से बोड़ला ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शिखर युवा मंच व स्टेट बैंक आफ इंडिया की सहायता से 22 गांव में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक माह , दिन और सप्ताह में एक एक गांव में मेडिकल टीम व शिखर युवा मंच की टीम गांव में पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। सर्व सुविधा युक्त मोबाइल मेडिकल वैन में डॉक्टर फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन ड्राइवर कोऑर्डिनेटर सहित पांच लोगों की टीम रहती है जो हर हफ्ते मरीजों का फॉलोअप लेकर रिपोर्ट करती है। इसके अलावा शिखर युवा मंच से भी कार्यकर्ता वनांचल के ग्राम पंचायत भुरसी पकरी,चेन्द्रादादर पीपर खूंटा, दलदली, केसमरदा ,बाकी ,बाटीपथरा ,मुड़घसरी, बोरिया,धुँवाछापर,आमानारा के 22 गांव में स्वास्थ्य सुविधा को पहुंचाने में मदद करते हैं ।
इस विषय में कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर शिव डहरिया व अयोध्या जायसवाल ने बताया की मेडिकल मोबाइल यूनिट की टीम के द्वारा सर्दी खांसी बुखार व चर्म रोगों के साथ-साथ आंख के इलाज के अलावा बच्चों व महिलाओं में कुपोषण की जानकारी प्राप्त कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचा रहे है ।
मेडिकल टीम व शिखर के कार्यकर्ताओं की टीम के द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर बड़े बड़े गांव में वह हाट बाजारों में लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रही हैं।
कार्यक्रम में डॉ. प्रकाश वर्मा एमबीबीएस मुकेश मानिकपुरी फार्मासिस्ट राजेंद्र खूटे लैब टेक्नीशियन पुनाराम यादव ड्राइवर वह दलदली आयुष्मान केंद्र से डॉ. राजेश हरदहा पीके गुप्ता ऋषभ चौहान चर्म रोग विशेषज्ञ ने स्वास्थ्य शिविर कैंप में उपस्थित रहे, इसके अलावा शिखर युवा मंच से सुलोचना धुव्र करण सिंह धुर्वे व सुरेश ने कार्यक्रम में बाजार से लोगों को समझा-बुझाकर लाकर कैंप में जांच करवाया और दवाइयां दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 24 सितंबर। सौ से अधिक किसानों के केसीसी की साढ़े 22 लाख व हितग्राहियों के साढ़े 4 लाख के राशन गबन के आरोप में सेवा सहकारी समिति मर्यादित खैरझिटी नया का समिति प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना कुण्डा, जिला कबीरधाम में 20 सितंबर को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव शाखा पंडरिया के पर्यवेक्षक/प्राधिकृत अधिकारी के द्वारा लिखित शिकायत की कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित खैरझिटी नया के 116 किसानों द्वारा के.सी.सी. की राशि 2254161.96 रु. सेवा सहकारी समिति मर्यादित खैरझिटी नया के तत्कालीन समिति प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर (41) पडक़ी थाना पंडातराई जिला कबीरधाम के पास जमा किये थे। जिसकी पावती किसानों को तत्कालीन समिति प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर ने दी थी।
उक्त राशि को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव शाखा पंडरिया में तत्कालीन समिति प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर को जमा करना था, जो उक्त राशि को जमा न कर गबन किया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुण्डा में धारा 420, 409 का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा शत्रुहन चंद्राकर नरौली के सोसायटी में अतिरिक्त प्रभार में था, जो अप्रैल के खाद्य सामाग्री करीब 448148 रु. को राशन हितग्राहियों को वितरण न कर सोसायटी प्रबंधक शत्रुहन चंद्राकर के द्वारागबन किया है, जिसकी रिपोर्ट पर धारा 409 भादवि, 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस की विशेष टीम गठित कर थाना कुण्डा, पंडरिया, पांडातराई क्षेत्र में लगातार पतासाजी किया। आरोपी अपने घर में मिला, जिसे अपराध के संबंध में पूछताछ ाकर आरोपी शत्रुहन चंद्राकर ग्राम पडक़ी थाना पंडातराई जिला कबीरधाम को 21 सितंबर को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में न्यायालय पेश किया गया ।