छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
परियोजना व नगर हित से संबंधित मंागे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 4 फरवरी। एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब के किंरदुल आगमन पर शुक्रवार को मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन शाखा किंरदुल ने परियोजना के कर्मचारियों एवं नगर परिवार के हित में ज्ञापन सौपा गया।
30 बिंदुओं की इस मंाग पत्र में एनएमडीसी के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के रिक्त पदों में स्थायी भर्ती शीघ्र करने, स्थानीय अस्पताल में चिकित्सको, स्टॉफ के भर्ती, निजीकरण बंद करने, अस्पताल में मशीने उपलब्ध कराने, परियेाजना में मशीनों, कल पुर्जो, औजारों, उपकरणों की कमी को दूर किया जाये, जगदलपुर स्थित चिकित्सा महाविद्यालय में एनएमडीसी कर्मचारियों के ब्च्चों के लिए पहले की तरह 5 सीटे आरक्षित करने, किरंदुल से हैदराबाद तक रेल सुविध विस्तार करने, किरंदुल नगर के बस स्टैंड का विस्तारीकरण करने, छग राज्य स्थापना दिवस पर एनएमडीसी में सामान्य अवकाश दिवस घोषित करने, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में मूलभूत सुविधाएॅ उपलब्घ कराने, एनएमडीसी भर्ती में स्थानीय बेरोजगरों को प्राथमिकता देने, कर्मचारियों केा यूनिफार्म प्रदाय, कर्मियो के पदोन्नति हेतु एलओपी पुनरीक्षण किया जाये, मास्टर हेल्थ चेक-अप की सुविधा छत्तीसगढ़ के एनएमडीसी से अनुबंधित अस्पतालों में भी उपलब्ध कराने, केन्द्रीय विद्यालय एवं डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल में कार्यरत स्टॉफ के लिए आवासीय कॉलोनी बनवाने, परियोजना के समस्त कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में योगदान देखते हुए प्रोत्साहन राशि रू. 25000 प्रति कर्मचारी को प्रदान करने सहित अन्य मंागे शामिल है। इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप, सचिव एके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, सुरेश गुप्ता, सुनील ठाकुर, राकेश लाल, राजेन्द्र यादव, ओम कुमार साहू, दुर्गा प्रसाद, अरविंद गुप्ता, अनुपमा भद्रा, सैयद जिया उल हसन सहित यूनियन के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 3 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल स्थित एनजीओ कलिंगा सोशल वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष रवि कुमार दुर्गा के नेतृत्व में इन दिनों नगर में स्वच्छता ही सेवा है, मुहिम को सार्थक बनाने संस्था के कार्यकर्ताओं ने अपनी एनजीओ संस्था प्रांगण से स्वच्छता अभियान शुरू किया।
उन्होंने आसपास के परिवेश और मोहल्ले को साफ सफाई कर लोगों से अपील की और कहा कि स्वच्छता को अपनी दैनिक जीवन में लाये और स्वयं को स्वस्थ रखें।
इस दौरान संस्था प्रमुख रवि कुमार दुर्गा, महासचिव किशोर जाल, उपाध्यक्ष जानेन्द्र साहू, सहसचिव तनु क्षत्रिय, किशोर ठाकुर और महिला टीम से कु.ललिता, सुप्रिया सोनी, कु. शीतल आदि लोग मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 3 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर प्रकाश डाला।। इस अवसर पर दंतेवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों वंचितों और पीडि़त वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य कमला नाग, महामंत्री संतोष गुप्ता, धीरेंद्र प्रताप ओजस्वी मंडावी, सुनीता भास्कर और सत्यनारायण महापात्र प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 3 फरवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए की सफलताओं का क्रम निरंतर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को जन मिलिशिया सदस्य ने आत्मसमर्पण किया।
भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत तोयनार ग्राम पंचायत के तडक़ेल मिलिशिया सदस्य कुम्मा उर्फ कुटा (25 वर्ष) ने पुलिस उपमहानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विनय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष घर वापसी की। उक्त नक्सली संगठन में विभिन्न विध्वंसक गतिविधियों में शामिल था। इनमें शासकीय संपत्ति की तोडफ़ोड़ प्रमुख रूप से शामिल था।
उल्लेखनीय है कि घर वापस आइए के अंतर्गत 500 नक्सलियों नें आत्मसमर्पण किया है। इनमें 124 ईनामी नक्सली भी शामिल हैं।
प्रभारी मंत्री लखमा ने किया सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 फरवरी। दंतेवाड़ा जिले में खेल प्रतिभाओं ने नियमित रूप से सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में आस्था गुरुकुल विद्यालय की छात्रा अनीता पोडिय़म ने जिले को गौरवान्वित किया है।
उल्लेखनीय है कि विशाखापट्टनम में आयोजित पांचवीं अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अनीता द्वारा स्वर्ण पदक हासिल किया गया। अपनी कड़ी मेहनत से अनीता ने कराटे के महाकुंभ में दंतेवाड़ा का डंका बजाया। उसकी असाधारण उपलब्धि को जिला प्रशासन ने सराहा। गणतंत्र पर्व के दौरान प्रभारी मंत्री दंतेवाड़ा कवासी लखमा ने अनीता को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत, तूलिका कर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत, आकाश छिकारा और सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंदजी सिंह भी मौजूद थे।
5 को बचेली में, नवनिर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 2 फरवरी। एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब 3 फरवरी को दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल परियोजना में दौरे में आ रहे हैं, वहीं 5 को बचेली परियेाजना में रहेंगे। सीएमडी बनने के बाद यह उनका पहला बैलाडीला दौरा होगा। इससे पूर्व वित्त विभाग के निदेशक के पद पर थे। उनके आगमन को लैकर तैयारी जोरों पर है, रंगाई पुताई व सजावट कार्य चल रहा है। तय कार्यक्रम मुताबिक 3 फरवरी की शाम 5.30 बजे किरंदुल परियेाजना पहुंचेंगे, जहां स्वागत पश्चात विभागाध्यक्षों के साथ बैठक होगी। अगले दिन 4 फरवरी को खनन व प्लांट क्षेत्रों का दौरा करेंगे। श्रमिक संघों, नगर पालिका के पदाधिकारी के साथ बैठक होगी। अगले दिन 5 फरवरी को पौधारोपण कर सुबह 10 बजे बचेली परियोजना के लिए रवाना होंगे। जानकारी के अनुसार बचेली में नवनिर्मित प्रशिक्षण संस्थान भवन का लोकार्पण करेंगे। बचेली में भी तैयारियां जोरों से चल रही है, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए हैं।
दंतेवाड़ा, 1 फरवरी। जिले के विकासखंड कुआकोण्डा का ग्राम पंचायत नहाड़ी तथा आश्रित ग्राम ककाड़ी नक्सल प्रभावित होने के कारण प्राय: शासकीय योजनाओं के कियान्वयन में अवरोध आते रहे हैं। परिणामस्वरूप ग्रामीणों को आधारभूत सुविधाएं प्राप्त करने में लगातार मशक्कत करनी पड़ती थी।
कलेक्टर दीपक सोनी की ग्रामीणों के प्रति संवेदनशीलता एवं कार्य के प्रति प्रतिबद्धता से नहाड़ी के ग्रामीणों की तस्वीर बदलनी प्रारंभ हो चुकी है। कलेक्टर के दिशा-निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में अरनपुर से नहाड़ी एवं ककाड़ी तक सडक़ व्यवस्थित हुई है, जो पहले नक्सलियों द्वारा काटी गई थी। सडक़ व्यवस्थित होने से आवागमन सुचारू हो सका और मूल भूत सुविधाएँ ग्राम स्तर पर उपलब्ध हो रही है। ग्राम की राशन दुकान जो पहले अरनपुर में संचालित होती थी, इस माह से नहाड़ी में ही संचालित किया जाकर ग्रामीणों को उनके ही गांव से खाद्यान- चावल, शक्कर, नमक, चना, गुड़ का विक्रय किया गया।
गाँव में ही राशन पहुंचने से हितग्राहियों को अब अनरपुर से 35-40 किलो वजन ढोकर लाने की मजबूरी से निजात मिल गयी है। गाँव में ही राशन दुकान खुलने से ग्रामीणों में खुशी है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से अपनी मांग के त्वरित निराकरण पर खुशी जाहिर कर जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद रेत-मुरूम का अवैध परिवहन कर रही 5 गाडिय़ों को जब्त किया गया है।
कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा गठित टास्क फोर्स समिति द्वारा 29 जनवरी को तहसील दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत बालूद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गौण खनिज साधारण रेत का अवैध रूप से ग्राम बालूद बालेपारा में राधा भास्कर के द्वारा अवैध भण्डारण किया जाना पाया गया। जिसे छ.ग. खनिज (खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2009 के तहत जब्ती की कार्यवाही की जाकर भण्डारित खनिज संबंधित नोटिस जारी किया गया एवं तुमनार क्षेत्र में बिना अभिवहन पास के अवैध रूप से खनिज मुरूम का परिवहन कर रहे।
हाईवा को जब्त कर एवं आंवराभाटा में अवैध रेत परिवहन कर रहे 4 वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से कार्यालय कलेक्टर के परिसर में रखा गया है। उपरोक्तानुसार वाहनों को खनिज साधारण रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारण जब्त कर वाहन मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 जनवरी। दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर में एक व्यापारी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। केवाईसी अपडेट के नाम पर उसके खाते से पौने 13 लाख रुपए पार हो गए।
पुलिस के अनुसार थाना बचेली क्षेत्र में स्थानीय व्यापारी स्टार पेट्रोल पंप के मालिक कीर्ति कुमार चितालिया न्यू मार्केट बचेली निवासी हैं। बुधवार 26 जनवरी को शाम लगभग चार बजे अज्ञात नंबर से कीर्ति के पास फोन आया व एक मैसेज आया था, जिसमें एसबीआई बचत खाते का केवाईसी अपडेट करने के लिए मोबाइल नम्बर से संपर्क करने लिखा था।
प्रार्थी ने उक्त नम्बर एसबीआई का सोचकर संपर्क करने पर अज्ञात व्यक्ति ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर आधार कार्ड नंबर और ऑनलाइन बैंकिंग आईडी पूछा। उसके बाद कीर्ति चितालिया ने आरोपी को दो बार ओटीपी नंबर बता दिया। नंबर बताने के बाद आरोपी ने बात करते खाता अपडेट करने की बात कही। जिसके बाद से लेन-देन का मैसेज आना बंद हो गया। दूसरे दिन गुरुवार को पीडि़त शंका होने पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा बचेली पहुंच कर अपने खाते का जानकारी ली तो मालूम हुआ कि लगभग 12,75,001 रुपए निकाल लिये गए।
बैंक में जानकारी लेने पर पता चला कि 26 जनवरी को कोटक बैंक के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से रूपये 3,00,000/- एचडीएफसी बैंक के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से रूपये 2,00001/- दूसरे दिन शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के खाता नंबर में आरटीजीएस के माध्यम से रूपये 4,75,000/- एवं 3,00,000/- का ट्रांसफर किया गया है। अज्ञात व्यक्ति ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कुल रूपये 12 लाख 75 हजार 1 रु. प्रार्थी कीर्ति के खाते से चार बार खातों में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी किया है।
बैंक भी लगातार अपने ग्राहकों से सतर्क रहने करता है अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बैंक खाते मोबाइल आदि पर ओटीपी शेयर न करें, यदि आवश्यक हो तो शेयर करने से पहले अंग्रेजी में आये मैसेजेस को ध्यान से पढ़े। बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले ने कहा कि ऑनलाईन ठगी के मामले के बीच लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। बैंक संबंधी किसी मैसेज या कॉल पर जल्दी भरोसा न करें।
इस मामले में पीडि़त द्वारा खाते का संचालन मोबाइल नंबर बदलने के लिए आये ओटीपी मैसेज को ध्यान से नहीं पढ़ा, जल्दबाजी की, जिसके चलते आरोपी ने आसानी से ठगी को अंजाम दिया।
प्रदेश सरकार की धान खरीदी नीतियों के खिलाफ की आवाज बुलंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 जनवरी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की धान खरीदी में विसंगतियों के मुद्दों पर भाजपा के विभिन्न मंडलों में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रदेश सरकार की धान खरीदी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की गई।
कटेकल्याण में धरना
जिले के कटेकल्याण मंडल में प्रभारी संतोष गुप्ता और मंडल प्रभारी कमला नाग के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मोर्चा खोला। पांच सूत्रीय मांगों के लेकर भाजपाइयों ने धरना-प्रदर्शन किया। इनमें किसानों के पिछले वर्ष के धान का लंबित बकाया भुगतान सह 2 वर्ष की बोनस राशि का भुगतान, धान खरीदी की समय अवधि 15 फरवरी तक किए जाने, असमय बारिश और ओलावृष्टि से धान के फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति तत्काल देने, किसानों को रबी खाद की उपलब्धता कराए जाने और किसानों को लंबित स्थायी विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया गया।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने के अंत में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर ओजस्वी मंडावी, पायल गुप्ता, सुनीता भास्कर, कुलदीप ठाकुर, लता मरकाम, राजमन, संजय,छन्नू, मासा, जितेंद्र ध्रुवा, रूनाल्डो, अनिल, घासी, सुखराम, रितेश, गजेंद्र, दंतेश्वरी, सरस्वती, कनकदई, बसंत और कुम्मा मौजूद थे।
कुआकोंडा में तहसीलदार को ज्ञापन
जिले के कुआकोंडा मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में 5 सूत्रीय मांगों पर जमकर हल्ला बोला। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। इसी कड़ी में प्रभारी तहसीलदार महेश कश्यप को पार्टी के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रामबाबू गौतम, धीरेंद्र प्रताप, सोमड़ू कोर्राम, मंगल बघेल अनिल, ध्रुवाराम, मंगल बघेल सुंदर नाग सीताराम नाग, मैंथूराम, बलबीर, राघवेंद्र गौतम, और गाता मंडल मौजूद थे।
इसी कड़ी में जिले के गीदम, दंतेवाड़ा, बचेली किरंदुल और बारसूर मंडल में भी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किए गए, जिनमें पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शिरकत की।
बचेली, 30 जनवरी। एनएमडीसी बीआईओएम बचेली में कार्यरत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर कमांडेंट नरपत सिंह ने ध्वजारोहण किया, साथ ही शहीद वीर सेनानियों व जवानों को श्रद्धांजलि दी। ध्वजारोहण के उपरांत बल के अधिकारियों और जवानों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उप कमांडेंट सौरव जोशी, सहायक कमांडेंट एम. रमेश, सहायक कमांडेंट सतबीर सिंह, निरिक्षक कौशलेंद्र कुमार, शिवकांत मिश्रा, सुरजीत सिंह एवं बल के अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री सुपोषण संग स्वरोजगार योजनांतर्गत गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम पूना माड़ाकाल के तहत कलेक्टर दीपक सोनी के दिशा निर्देशन में विकासखंड गीदम के हितामेटा में महिला स्वसहायता समूह की 30 दीदियों को ़चूजे वितरित किये गए। जिसमें प्रतिदिन बीवी 300 लेयर बर्ड्स के द्वारा लगभग 800 से 1000 अंडों का उत्पादन किया जा रहा है। जिन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों, सुपोषण केंद्रों, रक्षित बटालियन केंद्रों एवं रिटेल दुकानों में 6 रुपये प्रति अंडा के दर से विक्रय कर महिलाओं द्वारा आय अर्जित की जा रही है।
महिला स्व-सहायता समूहों को न केवल आर्थिक लाभ हो रहा है बल्कि इसके साथ ही उपभोक्ताओं को प्रोटीन से भरपूर पोषण आहार भी मिल रहा है। लगभग 20-25 दिनों में ही स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने 60 से 70 हजार रूपये की आमदनी अर्जित की है।
महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण संग स्वरोजगार एक अभिनव पहल है। जहाँ बेरोजगार दीदी, महिलाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे स्थानीय आदिवासियों महिलाओं का जीवनस्तर सुधर रहा है, साथ ही उनके जीवन में नया बदलाव आ रहा है। वर्तमान में दंतेवाड़ा जिला विकास के नये आयाम को छू रहा है। साथ पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा का सपना साकार हो रहा है। जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरुआत 24 जून 2019 को हुई। पूना दंतेवाड़ा माड़ाकाल अंतर्गत अण्डे का उत्पादन स्थानीय स्तर पर करते हुए इसके माध्यम से गरीब परिवारों का सशक्तिकरण का अभिनव प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
दंतेवाड़ा, 30 जनवरी। जिले में कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम हेतु जिले में लगातार पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा है। वर्तमान में तीसरी लहर को देखते हुए कोविड टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिले के ऐसे हितग्राही जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है एवं जिन्होंने अपना प्रथम डोज लगवा लिया है ये अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में द्वितीय डोज लगवाये प्रथम डोज के पश्चात द्वितीय डोज का अंतराल शासन के निर्देशानुसार अधिक होने पर प्रथम डोज के टीके का असर कम हो जाता है जिससे समुदाय में कोविड का संक्रमण बढ़ सकता है।
प्रथम एवं द्वितीय डोज पूर्ण करने वाले 60 वर्ष अधिक उम्र के नागरिक (कोमर्बिड) एवं हेल्थकेयर वर्कर एवं फ्रंट लाईन वर्कर के अधिकारी/कर्मचारी द्वितीय डोज 39 सप्ताह का समय पूर्ण हो चुका हो, ये अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में प्रिकॉशन डोज अनिवार्य रूप से लगाये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी शर्मा ने जिले के आगजनो से अपील कि है जिले के पात्र हितग्राही अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अपना टीकाकरण अवश्य रूप से करायें ताकि स्वयं एवं समुदाय को कोविड के संक्रमण से बचाया जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 30 जनवरी। नगर में गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। नगर पालिका कार्यालय में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर पालिकाध्यक्ष पूजा साव के द्वारा कार्यालय परिसर में तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रगान पश्चात वीर सेनानियों के छायाचित्र पर माल्र्यापण कर उन्हें याद करते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में संक्षिप्त रूप से बताया गया।
पुराना मार्केट स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में हर वर्ष की तरह ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, सीएमओ लाल सिंह मरकाम, उपअभियंता डीके पहाड़ी व गौरव साव, पार्षद फिरोज नवाब, कंाग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जीएस कुमार, मनोज साहा सहित अन्य पार्षद, एल्डरमैन व नगरवासी उपस्थित रहे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में एसडीएम अरूण कुमार सोम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। वन विभाग में वन परिक्षेत्र अधिकारी गयाराम देवांगन एवं पुलिस थाना में थाना प्रभारी अमित पाटले द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उपस्थितों द्वारा शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा वार्ड 4 स्थित शासकीय उमावि में प्राचार्य डीके सोनी द्वारा, व्यवहार न्यायालय में जज शिवेंद्र कुमार टेकाम, सरस्वती स्कूल, डीएव्ही स्कूल, सीआईएसएफ बैरक, इंटक भवन, एसकेएमएस कार्यालय, अपोलो अस्पताल, प्रकाश विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, शिखर बाल विद्या मंदिर, सरस्वती स्कूल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में गणतंत्र दिवस मनाया गया, लेकिन किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ।
असहाय लोगों को बांटे कंबल
बचेली, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर किरंदुल स्थित बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के कार्यालय में अध्यक्ष मनोज कुमार ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान पश्चात इस अवसर पर गरीब असहाय लोगों को ठंड से बचने कंबल का वितरण भी किया गया।
इस दौरान बीटीओए के अध्यक्ष सहित सचिव संजीव साव, उपाध्यक्ष कृष्ण जीवन शुक्ला, आकाश गोयल, सहसचिव तिलक राज साहु, सदस्यो में भानु प्रकाश सिंह, रविन्द्र सोनी, सतविंदर सिंह, अखिलेश यादव, केपी सिंहा, आशीष, बिप्लव मलिक, इमरान खान, छबीलाल, विपुल राय, ब्रम्हा सिंह, अमित मजुमदार श्रीनिवास उपस्थित रहे।
दंतेवाड़ा, 28 जनवरी। उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने गणतंत्र दिवस पर किरंदुल वार्ड 18 में बनने वाले सर्व आदिवासी समाज भवन का भूमिपूजन किया। इस मौके पर दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, अवधेश गौतम और किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
रामप्रसाद को ट्राई साइकिल
वहीं वाणिज्य, आबकारी, उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने बचेली स्थित रेस्ट हाउस परिसर में राम प्रसाद साहू को बैटरी चलित ई-ट्राईसाइकिल प्रदान किया। इससे पहले उन्हें सामान्य ट्राईसाइकिल उपलब्ध करायी गयी थी। राम प्रसाद बचेली के वार्ड- 5 के निवासी है। वे बैटरी चलित ई-ट्राईसाईकिल मिलने से बहुत खुश हैं।
ई-ट्राईसायकल के मिलने से रोजमर्रा के कार्यों एवं आने-जाने में सुविधा होगी।
इस मौके पर दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, अवधेश गौतम और किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल रॉय प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 जनवरी। आज नगर पालिका बचेली के वार्ड-1 में दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। अधोसरंचना मद से बन रहे इस सडक़ की लागत करीब 39.75 लाख रूपये है।
मुख्य मार्ग से दशरथ पारा होते हुए शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान एवं पालिका एसएलआर कम्पोस्ट सेंटर तक करीब 750 मीटर एवं 4 मीटर चौड़ी सीसी सडक़ बनेगी।
यहां पहले से डब्ल्यूबीएम सडक़ बना हुआ है, लेकिन जर्जर स्थिति में है। वार्ड पार्षद व वार्डवासियों की लगातार मांग के बाद अब सडक़ बनने जा रहा है। पारा के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब सीसी सडक़ बनने से परेशानियां दूर होगी।
इस दौरान प्रदेश औषधि पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, जिला कंग्रेस अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल सिंह मरकाम, पालिका उपअभियंता डीके पहाड़ी, गौरव साव, वार्ड पार्षद गीतांजलि जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, बीटीओए सचिव संजीव साव, पार्षद मनोज साहा, फिरोज नवाब, वरिष्ठ कांग्रेसी अब्दुल नवाब एवं हीरालाल सहित अन्य पार्षद, एल्डरमैन व वार्डवासी मौजूद रहे।
बचेली, 24 जनवरी। नगर पालिका परिषद् बड़े बचेली द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग करने वाले लगभग 15 दुकानों पर जुर्माना लगाया गया और 5.25 किलो कैरीबैग जब्त किया गया।
1500 रूपये की चलानी कार्रवाई करते हुए सभी छोटे-बड़े दुकानदार को प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग को न रखने को कहा गया है। चेतावनी दी गई कि नहीं मानने वाले दुकानदार को आगामी समय कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उक्त कार्रवाई में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी गौरव साव उप अभियंता, हेमन्त मण्डावी, गंगा राम टेकाम, विश्वजीत मलिक, हेमन्त बावनकर, अनिषा निहलानी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल/बचेली, 24 जनवरी। आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को कोड़ेनार के नेताजी चौक में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई।
रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष पादप औषधि बोर्ड छबिन्द्र कर्मा, किरन्दुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय,कोड़ेनार सरपंच मीना मण्डावी ने नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी से पहले संचार के साधन नहीं होने के बावजूद नेताजी ने आज़ाद हिंद सेना का गठन किया और स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला महामंत्री तपन दास, उपसरपंच साबी दास, जोविन्स पापाचन, रोजगार सहायक राजकुमारी, नगरपालिका पार्षद, पंच, जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 जनवरी। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय हाई स्कूल परिसर में मनाई जाने वाली 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय समारोह का फाइनल रिहर्सल सुबह 9 बजे आयोजित की गई।
कलेक्टर दीपक सोनी एवं एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले परेड की सलामी ली। जहां कलेक्टर दीपक सोनी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।
कलेक्टर श्री सोनी की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप से तय किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। कलेक्टर श्री सोनी ने मुख्य समारोह हेतु की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया एवं समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, एसडीएम अबिनाश मिश्रा, सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
दंतेवाड़ा, 22 जनवरी। दंतेवाड़ा जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के रोगियों की संख्या नियंत्रण में बनी हुई है। शुक्रवार तक कोरोना के 40 रोगी दर्ज किए गये थे। गीदम विकासखंड से सर्वाधिक 19 रोगी, कुआकोंडा विकासखंड से 11 रोगी, दंतेवाड़ा विकासखंड से 9 रोगी और कटेकल्याण विकासखंड से 1 मरीज दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोविड-19 से उबरने की दर 97.89 फीसदी है, वहीं जिले में विगत 1 वर्षों से कोविड-19 से किसी भी रोगी की मौत नहीं हुई है।
ज्ञात हो कि जिले में धारा 144 लागू की गई है, वहीं रात्रि कफ्र्यू को भी क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूल और कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया गया है।
कॉलेजों में ऑफलाइन शिक्षा जारी है। कलेक्टर दीपक सोनी सामाजिक दूरी और मास्क का नियमित उपयोग करने की अपील की है, जिससे जिले में कोरोना नियंत्रण में रहे।
दंतेवाड़ा 22 जनवरी। दंतेवाड़ा के पुलिस थाना कुआकोंडा अंतर्गत नकुलनार में शुक्रवार दोपहर को गांव के युवक ने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना का खुलासा तब हुआ, जब परिजनों ने संदीप सविता (29 वर्ष) के कमरे को संदिग्ध पाया। जिससे आत्महत्या का खुलासा हुआ। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत का कारण प्रथम दृष्टया में आत्महत्या उजागर हुआ। थाना प्रभारी खोमन लाल भंडारी ने जानकारी में बताया कि मामले की विवेचना जारी है। आत्महत्या के कारणों का शीघ्र खुलासा होगा।
दंतेवाड़ा, 22 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को हाई स्कूल ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे।
कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह स्थल पर निर्मित हो रहे मुख्य मंच, प्रवेश द्वार तथा बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। गणतंत्र दिवस की फाईनल रिहर्सल 23 जनवरी को किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, एसडीएम अबिनाश मिश्रा और तहसीलदार यशोदा केतारप सहित प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 जनवरी। जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कुल अब तक 31 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 9 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया।
जनदर्शन में आये हुए लोगों ने अपनी मांगों, समस्याओं और सुझावों को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। लोगों की समस्याओं और मांगों पर यथासंभव त्वरित कार्रवाई की गई। ग्रामीणों ने मांगों और समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये।
विकासखण्ड गीदम की पार्वती कश्यप ने अतिथि शिक्षक पद पर नियुक्ति करने आवेदन किया। विकासखण्ड कुआकोंडा के गढ़मिरी मुंडापारा के समस्त ग्रामवासियों ने हैंडपंप में सौर ऊर्जा लगवाने के लिए आवेदन किया। ग्राम पंचायत जबेली के सरपंच संलग्न शिक्षक को मूलसंस्था में वापस भेजने तथा मोहन लाल ग्राम चंदेनार लखमुपारा स्कूल जाने के लिए सायकिल दिलवाने हेतु आवेदन किया। रामचंन्द्र ग्राम चंदेनार लखमुपारा ने स्कूल जाने के लिए सायकिल दिलवाने हेतु आवेदन किया। लक्ष्मण राम मरकाम नलकुप में सोलर पंप स्थापित करवाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। कृष्ण सिंह व्याख्याता शा.उ.मा.वि. दन्तेवाड़ा आबंटित आवास सेवानिवृत्ति उपरान्त अपने अधिपत्य में रखने की प्रदान करने आवेदन किया।
तोयलंका सरपंच ने आवेदन पत्र देकर बताया कि तोयलंका में मुरूमीकरण सडक़ का जीर्णोद्धार (पटेलपारा से कड़मपारा) एवं तोयलंका से कड़मपारा मार्ग पर पुलिया तथा मुरूमीकरण सडक़ का निमार्ण करने की मांग की है। जनदर्शन में कलेक्टर से भेंंटकर उन्हें अपनी समस्याओं और मांगों से अवगत कराया। कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदनों का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए अग्रेषित करते हुए निर्देश दिये।
दंतेवाड़ा, 21 जनवरी। दंतेवाड़ा में पंचायत उपचुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी रहा। कुआकोंडा हेतु सरपंच पद पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी लच्छू राम राना विजयी रहे।
गुरुवार को सरपंच पद हेतु उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा समर्थित प्रत्याशी लच्छू राम राना और दिनेश बघेल के मध्य हुआ। उक्त मुकाबले में लच्छू ने दिनेश को 31 मतों के अंतर से पराजित किया। इस तरह से कुआकोंडा के सरपंच पद पर लच्छू आसीन हुए।
भाजपा प्रत्याशी की विजय के उपरांत भाजपाइयों को विजय उत्सव मनाया। गोंडा मंडल के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में ढोल नगाड़े बनाए गये। इसके उपरांत प्रत्याशी का विजयी प्रत्याशी का स्वागत किया गया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबाबू गौतम, गोविंद तिवारी, मंडल अध्यक्ष सोमड़ू कोर्राम और धुरवा कुंजाम प्रमुख रूप से मौजूद थे।