‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगता सशक्तिकरण संस्थान के अधीन संचालित समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा 8 से 12 फरवरी तक सीआरसी राजनांदगांव में भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के नियमानुसार पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन विकासात्मक दिव्यांगता में आधुनिक विकास वाद-विवाद एवं उभयसंकट तर्क पर सीआरई कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें 30 प्रतिभागी विभिन्न राज्यों से शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरसी के निदेशक कुमार राजू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 1.30 बजे तक विभिन्न विभागीय प्रोफेशनल्स सहायक प्राध्यापक राजेंद्र कुमार प्रवीण, विशेष प्रशिक्षक (विशेष शिक्षा विभाग) प्रसादी कुमार महतो, सहायक प्राध्यापक (मनोविज्ञानिक विभाग) श्रीदेवी गोडिशाला, गजेन्द्र साहू एवं पूनम (वाक् एवं श्रवण विभाग), (परोस्थेटिक एंड आर्थोटिक विभाग) अभिनंदन नायक, प्रवक्ता (फिजियोथेरेपी विभाग) आशीष परासर एवं प्रवक्ता (व्यावसायिकथेरेपी विभाग) देबाशीष रॉउत के द्वारा दिव्यांगता के क्षेत्र में नई आकलन विधि और विकासात्मक दिव्यांगता के विकास की अवस्थाओं की विस्तृत चर्चा की गई, ताकि सभी प्रतिभागी अपने क्षेत्र में इस ज्ञान का उपयोग दिव्यांगजन के सही आकलन एवं जीवन स्तर को बढ़ाने में मददगार हो। कार्यक्रम के सभी सत्र बाद भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के नियमानुसार प्रतिभागियों मूल्यांकन भी किया गया, ताकि प्रतिभागियों का आत्मबल बढ़े और आखिरी दिन धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम समन्वयक अभिनंदन नायक द्वारा किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी। दिल्ली में आंदोलरत किसानों के समर्थन में कांग्रेस आगामी दिनों पैदल यात्रा करने की तैयारी में है। मंगलवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने सर्किट हाउस में कांग्रेस पार्षदों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पदयात्रा के संबंध में रणनीति बनाई।
पुलिस निगरानी में अंतिम संस्कार
प्रदीप मेश्राम
राजनांदगांव, 16 फरवरी (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। मानपुर इलाके में दशकभर पहले नक्सली रहे एक युवक के पिता को समाज का कंधा नसीब नहीं हुआ। मानपुर के सहपाल-बसेली के बाशिंदे कारूराम जाड़े की दो दिन पहले बीमार हालत में मृत्यु हो गई। जाड़े की एक वक्त आदिवासी समाज में तूती बोलती थी। अंदरूनी इलाकों के आदिवासी समुदाय में उनका एक दबदबा भी था। उनके पुत्र भगत जाड़े करीब 10 साल पहले हथियार छोडक़र नक्सल विचारधारा से बाहर निकलकर मुख्यधारा में लौटे थे।
राज्य सरकार की नक्सल पुनर्वास नीति के चलते उन्हें पुलिस महकमे में सहायक आरक्षक के बाद बेहतर कार्य करने के चलते आरक्षक बनाया गया। बताया जाता है कि भगत जाड़े ने डीवीसी रहते हुए नक्सलियों से मुंह मोड़ लियाा था। इसी बात को लेकर नक्सल संगठन की ओर से दबाव बनाने के लिए जाड़े परिवार के साथ मानपुर इलाके के आदिवासी नेताओं को हिदायत मिली थी। लंबे समय से जाड़े परिवार के साथ आदिवासी समाज ने नाता तोड़ लिया था।
दो दिन पहले आत्मसमर्पित नक्सली भगत जाड़े के पिता की मृत्यु होने के बाद दाह संस्कार में शामिल होने से समाज ने दूरी बना ली। वहीं आसपास के गांवों के लोगों को किसी भी तरह का सहयोग नहीं करने की दबे स्वर चेतावनी दी गई थी। बताया जाता है कि पुलिस की निगरानी में आखिरकार आत्मसमर्पित नक्सली के पिता को मुखाग्नि दी गई।
बताया जाता है कि मानपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण केंवट और मदनवाड़ा थाना प्रभारी शशांक पौराणिक समेत अन्य पुलिस अफसरों ने अपनी मौजूदगी में मृत शरीर की अंत्येष्टि की। बताया जाता है कि जाड़े परिवार के लोगों पर नक्सलियों की लंबे समय से नजर है। पुलिस ने सुरक्षागत कारणों से अपनी मौजूदगी में दाह संस्कार कराया। भगत जाड़े ने 2012 में तत्कालिन एसपी डॉ. संजीव शुक्ला के समक्ष आत्मसर्पण किया था। जाड़े वर्तमान में आरक्षक हैं। जल्द ही उनके कंधे में एक स्टॉर भी लगेगा। नक्सल मुहिम में पुलिस का भरपूर साथ देने के चलते महकमे ने उन्हें एक मामले में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दे दिया है। माना जाता है कि जाड़े के मुख्यधारा में लौटने से मानपुर इलाके में नक्सलियों की जड़े हिल गई। इसी से बौखलाए नक्सलियों ने जाड़े परिवार को सामाजिक स्तर पर घेरते हुए समाज को दूर रहने की हिदायत दी। आखिरकार समाज ने भी नक्सलियों के भय से कंधा देने से किनारा कर लिया।
गर्मी की दस्तक के साथ बढ़ा रात का तापमान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी। फरवरी के पहले पखवाड़े में अब सर्द मौसम गर्म होने लगा है। दिन में बरकरार ठंड अब गायब हो गई है। दूसरे पखवाड़े में गर्म हुए मौसम से दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते तीन दिनों से दिन में गर्मी की प्रारंभिक झलक दिख रही है। हल्की गर्म हवाएं चलने से भीषण गर्मी पडऩे के आसार दिख रहे हैं। दिन में ठंडी हवाओं की जगह अब गर्म हवाओं से चेहरों पर हल्का मार पड़ रहा है। रात के तापमान में भी बढ़त हुई है। दिन में जहां तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं रात के न्यूनतम पारा में भी वृद्धि हो रही है।
इधर मौसम के रूख बदलते ही बाजार में मिट्टी के घड़े पहुंच रहे हैं। कुम्हारों से घड़ों की पारंपरिक खेप की खरीदी की जा रही है। बाजार में घड़े सस्ते ही गर्मी के आगमन का संकेत दिखाई दे रहा है। इस बीच ठंडे पेयजल के कारोबार की शुरूआत भी हो गई है। गन्ना रस के शौकीन लोगों के लिए दुकानें लग गई है। गन्ना रस की मांग अभी से ही लोगों के बीच बढ़ी हुई है। आमतौर पर प्यासे गले को तर करने के लिए गन्ने रस की पारंपरिक मांग लोगों में रही है। गन्ना रस की मांग आने वाले दिनों में बढ़ती जाएगी। शहर के अलग-अलग दुकानों और होटलों में ठंडे पेयजल के लिए लोग बहुराष्ट्रीय कंपनियों के पेय पदार्थ पी रहे हैं। शहर के चौक-चौराहों में ठंडे पेय पदार्थ के साथ बर्फ की दुकानें भी सज गई है।
इधर दिन और रात के तापमान बढ़ते ही बिजली की खपत भी बढ़ी है। घरों में अब रात को पंखे भी चलने शुरू हो गए हैं। वहीं कूलर और एसी की खरीददारी में भी मामूली बढ़ोत्तरी होने लगी है। बताया जा रहा है कि इस बार भीषण गर्मी पडऩे का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है। मार्च के आखिरी सप्ताह तक मौसम विभाग ने रात के तापमान में गिरावट बरकरार रहने की उम्मीद जताई है। अप्रैल माह में गर्मी अपने उग्र तेवर से लोगों के पसीने छुड़ाएगी। गुजरे साल कोरोना के चपेटे में बीत गया। लिहाजा घरों में रहने के कारण लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ। हालांकि बीते साल अप्रैल-मई माह में मौसम विपरीत रहा। दोनों माह में औसतन हर दिन शाम को गरज-बरज के साथ बारिश भी हुई। वहीं बेमौसम ओले भी गिरे। इस साल तेज धूप के साथ पारा 45 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। बताया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में जिस तरह से मौसम का मिजाज बदला है। उससे तेज गर्मी पडऩे का अंदेशा जताया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी। राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय विगत दिनों दिल्ली प्रवास में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर राजनांदगांव और छत्तीसगढ़ की मौजूदा सियासी स्थिति को लेकर चर्चा की। लोकसभा सत्र में सांसद पांडेय द्वारा राजनांदगांव के मोहला-मानपुर में हो रहे अवैध उत्खनन और छत्तीसगढ़ी भाषा में समाचार प्रसारित करने के विषय पर अपनी बात रखी। बताया गया कि सांसद ने राजनांदगांव जिले में भाजपा की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को विस्तृत जानकारी भी दी।
18-25 फरवरी तक जिलेवार लेंगे बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी। प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में हालिया हुई नियुक्तियों के बाद संभागवार सांगठनिक दृष्टिकोण से नए प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। अजा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मेश्राम को बस्तर संभाग का मुख्य प्रभारी बनाया गया है। उनके सहयोग के लिए टीकम टांडिया की भी नियुक्ति की गई है।
बताया गया है कि बस्तर के सातों जिलों में अनुसूचित जाति वर्ग के योजनाओं और उन्हें पार्टी से जोडऩे मेश्राम को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारकंडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देश पर मेश्राम को प्रभारी नियुक्त किया है। राज्य अंत्यावसायी वित्त विकास के सदस्य रहे श्री मेश्राम भाजपा में लगातार सक्रिय हैं। वह सांगठनिक गतिविधियों में प्रत्यक्ष रूप से शामिल रहे हैं।
बस्तर प्रभारी नियुक्त होने के बाद 18 फरवरी से 25 फरवरी तक वह जिलेवार दौरा करेंगे। अनुसूचित जाति वर्ग के हितों में केंद्र और भाजपा की नीतियों को लेकर वह संगठन से अजा वर्ग को जोडऩे के लिए प्रेरित करेंगे। बस्तर प्रभारी नियुक्त होने पर उन्हें राजनांदगांव जिले में पार्टी के वरिष्ठ और प्रमुख पदाधिकारियों ने मेश्राम को बधाई दी है।
जिलाध्यक्ष पदम कोठारी ने की जंबो कार्यकारिणी जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 फरवरी। राजनांदगांव ग्रामीण कांग्रेस की नई टीम की घोषणा कर दी गई है। सोमवार को जिलाध्यक्ष पदम कोठारी ने प्रदेश हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद जंबो कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। नई नियुक्तियों में उपाध्यक्ष और महामंत्री पद पर वरिष्ठ नेताओं को मौका दिया गया है। हालांकि उपाध्यक्ष और महामंत्री-संयुक्त महामंत्री और सचिव पद पर हुई ढ़ेरों नियुक्तियों को तुष्टीकरण की नीति से जोडक़र भी देखा जा रहा है। थोक के भाव में हुई नियुक्तियों में जिलाध्यक्ष कोठारी ने अपने पसंदीदा कार्यकर्ताओं को खास तवज्जो दी है। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष नवाज खान समर्थकों का लगभग सफाया कर दिया गया है। नवाज खान के करीबी चुनिंदा पूर्व पदाधिकारियों को ही विशेष आमंत्रित सदस्य और कार्यसमिति मेंबर बनाया गया है।
उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ नेता अंजुम अल्वी समेत पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, रमेश जैन को नियुक्त किए गए हैं। अंजुम अल्वी 20 वर्ष से लगातार ग्रामीण कांग्रेस में उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। वह अविभाजित मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भी रहे। राजनीतिक रूप से उनकी सक्रियता कांग्रेस में लगातार बनी रही है। आम लोगों के बीच उन्हें एक उदार चेहरे के रूप में गिना जाता है। वहीं पूर्व महापौर सुदेश देशमुख भी पहली बार उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।
देशमुख कांग्रेस की सियासत में एक नामी चेहरे हैं। वह शहरी और ग्रामीण राजनीति में मजबूत पैठ रखते हैं। रमेश जैन भी उपाध्यक्ष नियुक्त होने के साथ लगातार संगठन में मिल रहे दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। वह पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री भी रहे हैं। कोषाध्यक्ष का भार मोतीलाल साहू को दिया गया है। संयुक्त महासचिव पद पर रईस अहमद शकील समेत 40 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
श्री शकील छात्र राजनीति से आज पर्यन्त कांग्रेस में सक्रिय हैं। पूर्व जनपद सदस्य विमल अग्रवाल को भी सचिव बनाया गया है। वह ग्रामीण क्षेत्र में लंबे समय से कांग्रेस के रीति-नीति को बढ़ाने में सक्रिय रहे हैं। नई सूची में कुल 9 उपाध्यक्ष, 10 महामंत्री, 9 कार्य समिति सदस्य, 40 संयुक्त महासचिव के अलावा 41 सचिव बनाए गए हैं। सोमवार को जारी नई सूची में पुराने नेताओं को एक तरह से दोबारा संगठन में लिया गया है। संगठन में सचिव के रूप में निखिल श्रीवास्तव, घसिया नाग, भरत टंडन, लक्ष्मी साहू, पूरन नेताम समेत अन्य लोगों की नियुक्ति की गई है।
जिलाध्यक्ष पदम कोठारी ने की जंबो कार्यकारिणी जारी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी। राजनंादगांव ग्रामीण कांग्रेस की नई टीम की घोषणा कर दी गई है। सोमवार को जिलाध्यक्ष पदम कोठारी ने जंबो कार्यकारिणी की घोषणा करते उपाध्यक्ष और महामंत्री पद पर वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति की है। वहीं संयुक्त महामंत्री और सचिव पद में भी थोक के भाव में नियुक्ति कर दी गई है। उपाध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ नेता अंजुम अल्वी समेत पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, रमेश जैन को नियुक्त किया गया है। अल्वी करीब 20 वर्ष से उपाध्यक्ष पद पर लगातार मनोनीत हो रहे हैं। वहीं पहली बार सुदेश देशमुख उपाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। रमेश जैन पूर्व में महामंत्री रहे हैं। उन्हें अब उपाध्यक्ष बनाया गया है। कोषाध्यक्ष का भार मोतीलाल साहू को दिया गया है। संयुक्त महासचिव पद पर रईस अहमद शकील समेत 40 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस कमेटी के अनुशंसा के पश्चात कोठारी ने अपनी टीम का ऐलान किया है। नई सूची में कुल 9 उपाध्यक्ष, 10 महामंत्री, 9 कार्य समिति सदस्य, 40 संयुक्त महासचिव के अलावा 41 सचिव बनाए गए हैं। सोमवार को जारी नई सूची में पुराने नेताओं को एक तरह से दोबारा संगठन में लिया गया है।
अंबागढ़ चौकी, 15 फरवरी। नगर के वार्ड 2 में श्रीमद् भागवत यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। प्रथम दिवस ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ वेदी पूजा, कलश यात्रा, गौरी गणेश पूजन व गौकरण कथा से हुई।
गुरुवार को मां गायत्री शक्तिपीठ से कलश यात्रा व श्रीमद् भागवत भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर भ्रमण पश्चात कथा स्थल में समाप्त हुई। कथा वाचक दुर्ग के पं. विक्रांत महाराज ने प्रथम दिवस धर्मपे्रमियों को गौकरण कथा सुनायी। नगर के समाजसेवी संजय लाटा एवं उनकी माता मैनादेवी लाटा द्वारा आयोजित ज्ञान यज्ञ सप्ताह 19 फरवरी तक जारी रहेगा। आयोजनकर्ता ने नगर के धर्मप्रमियो से कथा का आनंद उठाने की अपील की है। कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से हरि इच्छा तक जारी रहेगा।
नांदगांव शहर कांग्रेस में मिली जगह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की नियुक्ति के मनोनयन में अब्बास खान और भोजराज भलावे को शहर संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सं. महामंत्री के रूप में सौंपी गई। जिससे कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
अब्बास लगातार कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी सक्रियता दिखाते विधानसभा एवं लोकसभा से शहर के वार्ड स्तर तक सक्रिय रहे, वहीं भोजराज भलावे लगातार जनपद एवं जिला पंचायत से लेकर शहर के वार्ड स्तर तक सक्रिय रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी। नगर निगम राजस्व वसूली के लिए सुनियोजित अभियान चलाने जा रहा है। नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बकाया राजस्व वसूली के लिए वार्ड प्रभारियों के साथ-साथ पूरी राजस्व टीम को वार्डवार शिविर के संबंध में कार्यक्रम निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप वसूली कार्य संपादित करने के निर्देश दिए हैं।
निगम आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम की राजस्व वसूली अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 में वैश्विक महामारी केारोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कारण निगम के राजस्व वसूली भी प्रभावित हुई है। नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को संबंधित भूमि भवनों के वार्षिक भाड़ा मूल्य के आधार पर संपत्ति/समेकित कर के निर्धारण तथा वसूली के लिए सुबह 10 से 4 बजे तक 15 से 28 फरवरी तक प्रतिदिन वार्डों में चलाए जाने वाले इस अभियान के लिए दायित्व सौंपा गया है।
शिविर में संपत्ति कर के साथ जल कर, समेकित कर, दुकान किराया, लाईसेंस, गुमटी एवं अन्य बकाया की वसूली की जाएगी।
आयुक्त कौशिक ने बताया कि 1 से 13 फरवरी के पश्चात 15 से 17 फरवरी तक शेष वार्ड नं. 4, 5 व 6 के लिए चिखली स्कूल, वार्ड नं. 7, 11, 12 व 13 हेतु आयुर्वेदिक औषधालय स्टेशनपारा, वार्ड नं. 15 व 24 हेतु राम मंदिर बीएनसी मिल सिंधु भवन लालबाग, वार्ड नं. 31, 32, 33, 35 व 36 हेतु राशन दुकान के पास वार्ड कार्यालय सामुदायिक भवन लखोली एवं वार्ड नं. 34 हेतु सामुदायिक भवन कन्हारपुरी में सुबह 10 से 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी। राजनांदगांव प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने गत दिनों महुआ प्रसंस्करण केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने महुआ से बने एनर्जी ड्रिंक, पापड़ी, गुड लाडू इत्यादि का निरीक्षण कर क्वालिटी चेक कर सभी प्रोजेक्टों का स्वाद भी लिया।
उन्होंने कहा कि कला की इस महुआ से बने प्रोडक्ट को और बढ़ावा देंगे। इससे हमारे रोजगार व्यवसाय उपलब्ध होगी। इसे राजधानी तक पहुंचने के लिए व्यवस्था प्रदान करेंगे। तत्पश्चात जिला लघु वनोपज सह संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल के कार्यालय पहुंचकर उन्हें बधाई दी। साथ ही रेस्ट हाउस में भोजन की व्यवस्था की गई थी।
इस दौरान महापौर हेमा देशमुख, धनेश पाटिला, भोलाराम साहू, हफीज खान, कुलबीर छाबड़ा, सुदेश देशमुख, शाहिद भाई, पदम कोठरी, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, आसिफ अली, तरूण सिन्हा, अंगेश्वर देशमुख, गोवर्धन देशमुख, दुर्गेश द्विवेदी, अजय मारकंडे, माणीराम तुलावी, कपिल कोमरे, रूपेश देशमुख, पूरण उसारे, शत्रुघन सिंग टेकाम, धरमूराम भुआर्य, दिनेश शाह मंडावी, ब्राह्मणी चंद्राकर, एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थिति थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ चौकी, 15 फरवरी। पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयालल उपाध्याय का स्मरण कर उनके बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान पंडितजी के जीवन संघर्ष तथा राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए दिए गए उनके योगदान तथा समाजसेवी कार्यों की कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई।
भाजपा मंडल द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि नगर के वार्ड 10 स्थित राधाकृष्ण मंदिर में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. उपाध्याय के तैलचित्र पर पूजा-अर्चना से हुआ। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप वर्मा, कमलेश सारस्वत ने पं. उपाध्याय के एकात्मवाद के सिद्धांत व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान भाजपा नेता जिला मंत्री राजेश सिंघी, अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी, पवन गुप्ता, राजकिशोर खंडेलवाल, भारत भूषण ठाकुर, मोहन जैन, धर्मेन्द्र साहू, किशोर यादव, काशी निषाद, मदन साहू, देवनारायण कुंभकार, महरू कुंभकार आदि उपस्थित थे।
पुष्प महोत्सव का समापन समारोह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण अध्यक्ष दलेश्वर साहू आनंद वाटिका में आयोजित पुष्प महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि फूल प्रकृति के स्वरूप हैं, जब हम फूल, मोर, तितली के रंग और स्वरूप को देखते हैं, तो हम ईश्वर के रूप को देखते हंै। उन्होंने पुष्प महोत्सव के सफल आयोजन के लिए नगर निगम आयुक्त एवं उनकी टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से पर्यटन की सुविधा बढ़ी है और पर्यटन के क्षेत्र में हमारे प्रदेश को पहचान मिली है।
विशिष्ट अतिथि राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक ने पुष्प महोत्सव के इस अवसर पर मातृ-पितृ दिवस मनाने के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त आनंद वाटिका एवं बर्थडे पार्क के निर्माण के लिए सदैव याद किए जाएंगे। उनका यह प्रयास है कि लोग प्रकृति से संस्कृति की ओर जुड़े।
महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि प्रकृति पांच तत्वों से मिलकर बनी है। प्रकृति को सहेजना, संरक्षण करना और इससे जुडऩा मनुष्य का स्वभाव है। नगर निगम की टीम ने इसी सोच को पुष्प महोत्सव में प्रदर्शित किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोच के अनुरूप छत्तीसगढ़ की माटी की सुगंध हमारे संस्कृति में है। उन्होंने कहा कि राम वन गमन पथ यहां उकेरा गया है। प्रकृति को उसके स्वभाव के अनुरूप उकेरकर यहां साज-सज्जा की गई है। पुष्प अभिव्यक्ति के माध्यम हैं, वे अपनी सुंदरता से हृदय में स्थान बना लेते हैं। सुकून की बात हो या इत्र या वीरों को श्रद्धांजलि देना हो या धार्मिक अनुष्ठान फूल के बिना पूरे नहीं होते। प्रकृति और मनुष्य एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। नगरवासियों के सहयोग से आज यह सफल आयोजन किया गया। नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने कहा कि पुष्प महोत्सव से हमने यह संदेश दिया है कि प्रकृति हमारा ईश्वर है। हमारे प्राचीन ग्रंथ ऋगवेद एवं अन्य धर्मों में भी उल्लेख है कि यह सृष्टि पांच तत्वों से मिलकर बनी है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जोडक़र यह आयोजन किया गया। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, वरिष्ठ पार्षद कुलबीर छाबड़ा, सुनीता फडऩवीस ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान मातृ-पितृ दिवस मनाया गया एवं समता वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को आरंभ एक प्रयास संस्था के सदस्यों द्वारा चरण धोकर उनसे आर्शीवाद लिया गया और माता-पिता का सदैव सम्मान करने का संदेश दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी। कलेक्टर टीके वर्मा ने कई निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। गत दिनों डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पीटेपानी में मनरेगा के तहत किए जा रहे नागडोंगरी तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। नौ लाख 3 हजार रुपए की लागत से यहां श्रमिकों द्वारा तालाब गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है और 169 श्रमिकों को इस कार्य के अंतर्गत रोजगार मिला है।
सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण
कलेक्टर वर्मा ने डोंगरगढ़ के ग्राम बांसपहाड़ में 3 लाख रुपए की लागत से बनाए गए सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर वर्मा ने गांव की महिलाओं से बातचीत की और उन्हें सामुदायिक शौचालय के ठीक से रख-रखाव के लिए कहा। गांव की महिलाओं ने उन्हें पानी की कमी के बारे में बताया। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी देते बताया कि इस योजना के तहत गांव-गांव में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। महिलाओं ने उन्हें बताया कि मनरेगा के तहत पहले की मजदूरी प्राप्त हो गई है और अभी कार्य जारी है।
निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का अवलोकन
कलेक्टर वर्मा ने डोंगरगढ़ के ग्राम चारभांठा में 4 लाख रुपए की लागत से बन रहे देवांगन समाज के सामुदायिक भवन का अवलोकन किया। उन्होंने जनपद सीईओ को छत की ढलाई का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए और मार्च तक भवन निर्माण के लिए कहा। इस अवसर पर एसडीएम अविनाश भोई, जनपद सीईओ एलके कचलाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 15 फरवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दौरान 14 फरवरी को यातायात पुलिस और लायंस क्लब ने शहर के नंदई चौक में ग्रामीण साइकिल चालक के साइकिल के आगे और पीछे और चौक के आसपास बैठे मवेशियों के सींग पर रेडियम लगाया गया। जिससे रात्रि में दुर्घटना की संभावना से बचा जा सके। इस दौरान सुनीता लोहिया, अजय लोहिया, राजेश जैन, राजकुमार शर्मा, प्रकाश सांखला, रमेश गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई पंडरिया , 15 फरवरी। .रविवार को गंडई नगर के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में सेवा भावी संस्था प्रयास गंडई एव उसके संस्थापक नगर पंचायत गंडई के अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकर के द्वारा वृहद नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे 250 मरीजो का स्वाथ्य परीक्षण करते हुए निशुल्क उपचार किया गया। जानकारी अनुसार सेवा भावी संस्था प्रयास की टीम और श्यामपाल ताम्रकार अध्यक्ष नगर पंचायत गंडई के द्वारा नगर के आम जनता के स्वाथ्य की चिंता करते हुए रविवार को नगर के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में निशुल्क स्वाथ्य तत्वाधान में नगर के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया था । उक्त शिविर में आज विभिन्न प्रकार के रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा मरीजो का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण व ईलाज किया गया।
आज हुए उक्त शिविर में डॉ. दीपक सिन्हा हड्डी रोग डॉ स्नेहिल बंसोड़ ओरल सर्जन, डॉ हर्षा मिश्रा स्त्री रोगए डॉ. नारायण दास सर्जन डॉ सोहन साहू मेडिसीनए सतीस देवांगन केसर रोग एवं रेडियो थैरेपी डॉ व्ही यादव हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ ओम शेखावत शिशु रोग विशेषज्ञ एवं अन्य ने अपनी सेवाएं दिए। आज के उक्त शिविर में निम्न समस्याओ से सम्बंधित मरीज आये थे जो क्रमश: हड्डी रोग से सम्बंधित 102 मरीज, दाँत से सम्बन्धित 06 मरीज, स्त्री रोग सम्बन्धित 32 मरीज, सर्जन से सम्बंधित 17 मरीज ए 56 मरीजो मेडिसिन से सम्बन्धित आये थे केंसर रोग सम्बन्धित 09 मरीज आये थे हृदय रोग से सम्बंधित 13 मरीज एवम शिशु रोग से सम्बंधित 15 मरीज आये थे इस प्रकार आज की शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुवा ।
आज के उक्त शिविर में प्रमुख रूप से श्यामपाल ताम्रकार, दीलिप ओगरे, नारायण चतुर्वेदी, लियाकत अली, राकेश ठाकुर, अमित टंडनए, वेदप्रकाश देवांगन, अनमोल थदानी, नीलम नामदेव, यतीस कुंजाम, पूर्णिमा कुंजाम, क्रांति ताम्रकार. कौशल सिंह राजपूत रवि जायसवालए रामा साहू, एल. डी. मानिकपुरी बीरेंद्र यादव गजेंद्र पटेल शिव सिंह ठाकुर का आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा ।
वर्जन.सेवा भावी संस्था प्रयास के संस्थापक नगर पंचायत गंडई के अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकर ने बताया कि आज हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर को लोगो का अच्छा प्रतिसाद मिला उम्मीद से ज्यादा लोग बहोत कम समय में आयोजित इस शिविर में आये थे जिनमें से 250 लोगो ने स्वाथ्य लाभ लिया है इस प्रकार का आयोजन आगे भी करवाया जायेगा जिससे नगर के आम जनता को स्वाथ्य लाभ मिल सके।आज के आयोजन में नगर के अधिकांश व्यक्तियों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से इस शिविर में अपनी भूमिका निभाई है उम्मीद है सभी का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा ।
राजनांदगांव, 15 फरवरी। कोरोना काल में बस संचालन में आ रही कठिनाईयों और पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि समेत अन्य समस्याओं को लेकर जिला बस-मिनी ऑपरेटर संघ ने जल्द परिवहन मंत्री मुलाकात करने का निर्णय लिया है।
रविवार को पुराना बस स्टैंड स्थित गांधी सांस्कृतिक भवन में जिला बस, मिनी ऑपरेटर संघ के जिला अध्यक्ष रईस अहमद शकील अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरोना काल में बस संचालन करने में आ रही कठिनाई पर सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कराया गया। अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने बताया कि डीजल और पेट्रोल के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं। वहीं बसों में कोरोना काल में सवारियों का अभाव अब तक बना हुआ है, उस पर लगातार डीजल के दामों में वृद्धि को हो रही है और मुसाफिरों से यात्री बस का किराया पुराने दर पर ही लिया जा रहा है। ऐसे में बसों का परिचालन करना महंगा साबित हो रहा है।
श्री अहमद ने बताया कि पूर्व में हमारे द्वारा शासन से यह मांग किया गया था कि डीजल के रेट बढऩे पर किराया बढ़ाने और डीजल के दामों में कमी पर किराया घटाने की मांग की गई थी, जो कि वह मांग आज तक पूरी नहीं किया गया है, इसलिए मजबूर होकर किराया बढ़ाने पर सहमति जताई गई। रईस अहमद शकील ने बताया कि पूर्व में स्पेशल बस परमिट शादी ब्याह और विभिन्न मांगलिक कार्यों के लिए परमिट जारी करने की व्यवस्था राजनांदगांव आरटीओ में थी, जिसे अब समाप्त कर दुर्ग संभागीय दफ्तर से जारी किया जा रहा है। जिसके कारण समय व धन का नुकसान बस ऑपरेटरों को उठाना पड़ रहा है। बार-बार दुर्ग का चक्कर लगाने के बाद बहुत मुश्किल से परमिट मिल पा रहा है। उक्त स्पेशल परमिट जारी करने की सुविधा को पूर्व की भांति राजनांदगांव आरटीओ कार्यालय से जारी करने की मांग की गई है।
श्री अहमद के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा-लोकसभा चुनावों के लिए ली गई बस सेवाओं के लिए राशि का आबंटन आज तक नहीं किया गया है। जिसके कारण भी बस मालिकों हालत खराब हो गई है। रईस अहमद शकील शासन से उक्त विषय में जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया है। जिला बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इसी तरह बसों में रेडियम चिपकाने-लगाने के नाम पर लगभग चार हजार रुपए लिए जा रहे जो कि बाजार से तीन गुना ज्यादा रेट पर लगाया जा रहा है, उस पर भी शासन से रोक लगाने और रेडियम लगाने की जवाबदेही बस संचालकों प्रदान करने की मांग की गई तथा के.एंड एम. फार्म की अवधि बढ़ाने की मांग की पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
श्री अहमद ने बताया कि उपरोक्त सभी विषयों पर छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर से जिला बस, मिनी बस ऑपरेटर संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुलाकात कर मांगों से अवगत कराया जाएगा। ध्यानाकर्षण पश्चात छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उक्त उचित मांगे नहीं मानने पर हमें अपने बसों को खड़ी कर हड़ताल करने जैसे कठोर निणर्य लेने के लिए विवश होंगे। संघ ने परिवहन मंत्री मो. अकबर से उक्त मांगों पर सहानुभुति पूर्वक विचार कर मांग को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए परिवहन मंत्री मो. अकबर से निवेदन किया गया है। श्री अहमद ने कहा कि कोरोना काल दस से ग्यारह माह से यात्री बसें खड़ी की खड़ी रही। इस कारण से बस मालिकों की आर्थिक हालत खराब है। ऐसे में लगातार डीजल के दाम बढऩे से हालत और भी पतली हो गई है। ऐसे में यात्रियों को सुविधाएं देना मुश्किलें खड़ी कर रही है। बैठक के दौरान पुलवामा शहीदों के सम्मान में दो मिनट की मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक में रईस अहमद शकील भारत ट्रेव्हल्स, अशोक जैन करणी माता, अहमद सोलंकी सुपर आनंद बस सर्विस, जसमुद्दीन सोलंकी परिवहन, मनीष यादव महेश ट्रेवल्स, बाबी गरचा अमृत ट्रेवल्स, हरिओम, हफीज वारसी अमन ट्रेवल्स, ललित लोधी न्यू लोधी ट्रेवल्स, नरेश यादव आशीर्वाद ट्रेवल्स, मुस्तफा सोलंकी आनंद रोडवेज, खैरागढ़ रोडवेज के रहीम मेमन आदि बड़ी संख्या में बस ऑपरेटर के मालिक प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 फरवरी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चपेटे से बचाने के लिए करीब सालभर से बंद स्कूलो के पट सोमवार से खुल गए। स्कूलो के साथ उच्च शैक्षणिक संस्थान कॉलेजों को भी खोल दिया गया है। 11 माह बाद बंद स्कूलो के खुलने के पहले दिन विद्यार्थियों की तादाद सीमित संख्या में रही। निजी स्कूलो की तुलना में सरकारी शालाओं में कक्षा 9वीं से 12 वीं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम रही।
प्रदेश सरकार के आदेश के बाद जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी के विद्याथियों को शाला प्रवेश की अनुमति मिल गई है। राज्य सरकार ने कोविड-19 की शर्तो का पालन करने के लिए खास हिदायत दी है।
बताया जाता है कि जिले के सभी 9 विकासखंडों के बीईओ को स्कूलों में शर्तो का पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। स्कूल प्रवेश के दौरान विद्यार्थियों को मास्क लगाने, सेनेटाईज करने, हाथ धुलाई करने समेत अन्य नियमो का अमल कराने का प्रशासन ने आदेश दिया है। बताया जाता है कि प्राचार्यो को सीमित संख्या में विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने का निर्देश दिया है। वहीं घर में रहने के दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाईन पढ़ाई करने पर भी ध्यान देने का आदेश दिया गया है।
इधर जिले के 128 हाईस्कूल और 202 हायर सेकेण्डरी स्कूलों के खुलने से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को काफी राहत मिली है। अब तक ऑनलाईन पढ़ाई करने की वजह से कई विद्यार्थियों को कोर्स से संबंधित समस्या खड़ी हो रही थी। स्कूलों के खुलने से विद्यार्थी प्रत्यक्ष तौर पर शिक्षकों से अपनी अध्यापन संबंधी समस्याओं को दूर कर सकते है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा ेमें कहा कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोले गए है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों को कोविड-19 शर्तो का पालन करने का निर्देश दिया गया है। इस बीच जिले मेें पौने चार सौ निजी स्कूलों को ताले हटा लिए गए है। निजी स्कूलों की ओर से कोरोनाकाल में नए सिरे से विद्यालय खोलने की मांग उठती रही है।
बताया जाता है कि निजी स्कूलों को बस संचालन करने की अनुमति नहीं दी गई है। कक्षाओं की क्षमता के अनुसार 50 फीसदी विद्यार्थियों को कक्षा में बैठने की अनुमति देने का भी आदेश दिया गया है। बताया जाता है कि निजी और सरकारी स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा प्रार्थना करने पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा। महीनों बाद खुले स्कूलों में आज गिनती के ही विद्यार्थी पहुंचे।
राजनांदगांव, 14 फरवरी। ब्लॉक संगठन प्रभारी व राजगामी संपदा अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल की उपस्थिति में गत् दिनों गंडई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश साहू के नेतृत्व में किसान परिचर्चा व प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में श्री खंडेलवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों को संबोधित करते कहा कि मोदी सरकार ने जो काले कानून पास किया वह पूरी तरह से किसानों के अहित में है। मोदी ये भूल रहे हैं कि दिल्ली बार्डर पर जो किसानों ने धरना दिया है, वो जानते हैं कि इससे पूरे देश के किसानों का अहित होना है, इसलिए किसान डटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी यह न भूले कि हमारा देश किसानों का देश है। यही किसान है जो आपको इस कुर्सी पर बिठाया है। यही अपने पर आ जाएंगे तो आपकी कुर्सी नहीं बचने वाली। आज देश किसानों को यह दिन देखना पड़ रहा है और पूरा कांग्रेस परिवार किसानों का समर्थन एवं काले कानून का विरोध करते हैं। गंडई वन परिक्षेत्र भवन का लोकार्पण जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के मुख्य आतिथ्य और विशिष्ट अतिथि रमेश खंडेलवाल की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम में राजा तारकेश्वर शाह खुसरो, राजमहंत महेश दास रात्रे, भुनेश्वर साहू, विनोद ताम्रकार, नगर पंचायत अध्यक्ष नीना ताम्रकार, संतोष सिंघानिया, सुरेंद्र जसवाल, बांकेलाल वर्मा, धनसाय साहू, रिखी पटेल, सुरेश पटेल, ताराचंद, मनोज साहू, एलडी मनिकपुरी, चेतन देवांगन, गोवधन साहू, गोविंद जंघेल, कांति ताम्रकार, अमित टंडन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 14 फरवरी। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना राजनांदगांव ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में फेरी करने वालों द्वारा थाना में सूचना नहीं दिए जाने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की। राजनांदगांव करणी सेना ने जिलाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत के नेतृत्व में एसपी डी. श्रवण को ज्ञापन सौंपते कहा कि जिले में अन्य स्थान से आकर फेरी करने वाले चोरी, डकैती, बच्चा चोरी, घरों की रेकी कर रहे हैं। वहीं नजदीकी थाना में आने व किराये में रहने की सूचना भी थाना में दर्ज नहीं कराई जा रही है। यह एक गंभीर विषय है। इस पर पुलिस विभाग को गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने फेरी वालों के विरूद्ध 10 दिवस के कार्रवाई करने की मांग की।
राजनांदगांव, 14 फरवरी। हेमू कॉलानी नगर लालबाग निवासी श्रीमती पारीबाई मोटलानी का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी की धर्मपत्नी थी। श्रीमती पारीबाई 3 पुत्रो राजेश, विनोद व दीपक एवं 2 पुत्रियों से भरापूरा परिवार छोड़ गई। उनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया।
राजनांदगांव, 14 फरवरी। नगर देवांगन समाज द्वारा 16 फरवरी को मां परमेश्वरी महोत्सव शहर के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम गौरवपथ में मनाया जाएगा। इसके लिए समाज ने तैयारी और कार्यक्रम का दायित्व सामाजिक बंधुओं को सौंपा है।
इसमें माता परमेश्वरी पूजन-हवन के लिए तुलसीपुर ममता नगर इकाई के वरिष्ठ और महिला देवांगन टीम को सौंपा। वहीं अतिथियों का सत्कार व अनुशासन समिति में अध्यक्ष महेश देवांगन, उपाध्यक्ष डॉ. प्रेम देवांगन, उदेराम देवांगन, कोषाध्यक्ष गिरिश देवांगन एवं सचिव रीतेश देवांगन को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार भोजन/प्रसाद व्यवस्था, सांस्कृति कार्यक्रम, खेलकूद प्रभारी, मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, प्रभारी एवं भोजन व्यवस्था के लिए अन्य पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओं को दायित्व दिया गया।
समाज के अध्यक्ष महेश देवांगन एवं सचिव रीतेश देवांगन ने बताया कि मां परमेश्वरी महोत्सव मनाने हेतु सभी सामाजिक बंधुओ मेें विशेष उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने केके देवांगन, सुंदर देवांगन, मोरध्वज देवांगन, दिलीप देवांगन, तोरन देवांगन, मुकेश चमन देवांगन, धनेश्वर प्रसाद, गोपीलाल, रमाकांत, राजेन्द्र, विश्वनाथ, प्रमोद, गायत्री, तारकेश्वरी, मधु देवांगन, डोमेन्द्र देवांगन आदि को दायित्व सौंपा गया है।
राजनांदगांव, 14 फरवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व जिला पंचायत की पूर्व सदस्य क्रांति बंजारे ने कहा कि तीन कृषि बिल में मोदी ने एक देश एक बाजार का दावा करते हैं, जो बहुत बड़ा झूठ है। उन्होंने कहा कि देश में 86 फीसदी किसान 5 एकड़ से कम जमीन का मालिक है। इसमें से 80 फीसदी किसानों के पास 2 एकड़ या उससे कम जमीन है। ऐसे में किसान अपनी फसल को सैकड़ों किमी दूर जाकर फैसल कैसे बेच पाएंगे?उन्होंने कहा कि क्या छत्तीसगढ़ का किसान उत्तर प्रदेश और ओडिसा जा पाएगा।
जाहिर है कि बड़ी कंपनियां और बिचौलिया ही गांव में आकर फसल के औने-पौने दाम देंगे, इससे बड़े कार्पोरेटर और बिचौलियों को ही फायदा मिलने वाला है। इस कानून से कृषि उपज मंडियां खत्म हो जाएगी। इन तीनों कानून में कई ऐसी बातें है जो किसानों के लिए काला बनकर आई है। मंडी शुल्क खत्म होने से राज्यों का वह राजस्व घट जाएगा। जिससे किसानों के हितों की रक्षा करने वाली योजनाएं चलती थी।
खंडेलवाल वैश्य समाज ने बैठक में लिया निर्णय
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी। खंडेलवाल वैश्य समाज ने 16 फरवरी को खंडेलवाल दिवस बसंत पंचमी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। उक्त निर्णय गत् दिनों खंडेलवाल वैश्य समाज की समाज अध्यक्ष हरिश खंडेलवाल के निवास में आयोजित बैठक में लिया गया।
समाज के सचिव मुरली खंडेलवाल एवं कोषाध्यक्ष राजेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि नगर में खंडेलवाल समाज द्वारा खंडेलवाल दिवस बसंत पंचमी महोत्सव 16 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे समाज कुलभूषण संत सुंदरदास जी की भव्य शोभायात्रा गायत्री मंदिर कामठी लाइन होते हुए भारत माता चौक, रामाधीन मार्ग, भरकापारा अग्रसेन भवन संत सुंदरदास धाम पहुंचेगी। जिसमें सामाजिक बंधु शामिल होंगे। शोभायात्रा में भव्य रथ मेें समाज कुलभूषण संत सुंदरदास जी की भव्य झांकी व बैंड बाजा, भजन रस धारा की गंगा बहेगी। तत्पश्चात संध्या 6.30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन गणपति पूजन संत पूजन एवं दीप प्रज्जवलन से होगा। स्वागत गीत व समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं अन्य क्षेत्रों में सेवा कार्य व उपलब्धि हासिल करने वालों को खंडेवाल समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात समाज कुलभूषण संतश्री की महाआरती के साथ समाज बंधुओ के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है। सामाजिक बंधुओ से उपस्थिति की अपील अध्यक्ष हरिश खंडेलवाल ने की है। बैठक में अध्यक्ष हरिश खंडेलवाल, सचिव मुरली खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र खंडेलवाल, सहसचिव नितिन खंडेलवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य जगदीश खंडेलवाल, रितेश खंडेलवाल, अमीत खंडेलवाल, हेमंत खंडेलवाल, अनुराग खंडेलवाल, सौरभ खंडेलवाल, खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन की अध्यक्ष शरद खंडेलवाल उपस्थित थे। उक्त जानकारी खंडेलवाल वैश्य समाज के कार्यकारिणी सदस्य सौरभ खंडेलवाल ने दी।