‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर, 23 नवंबर। सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 2023 के सफल आयोजन के लिए 19 नवंबर 2023 को बिलासपुर से सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान का 200 से अधिक गांवों में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाभियान का तृतीय चरण बिलासपुर और मुंगेली जिले के बारह मार्गों पर आयोजित किया गया था जिसकी शुरुआत बिलासपुर के हृदय स्थल नेहरू चौक से प्रात: 09 बजे सूर्यांश ध्वज के साथ हरी झंडी दिखाने के साथ हुआ।
भ्रमण दल ने ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान के अंतर्गत छतौना परिक्षेत्र के सात मार्गों का भ्रमण किया जिसमें मार्ग क्रमांक एक में चोरभठ्ठी से नरोतीकापा तक में मुख्य वक्ता विनोद मंजारे, शिशुपाल सिंह प्रभाकर, उत्तरा सक्सेना, महेंद्र सोनवानी एवं सर्किल अध्यक्ष विनोद सांडे ने चोरभट्टी, बाल्दीपारा, गनियारी, बेलटुकरी, नेवरा एवं नरोतीकांपा में, मार्ग दो में भरनी से करहीपारा तक में मुख्य वक्ता तीजराम लाठिया, बी.आर सूर्यवंशी, जे. पी. कलियारी, राजेंद्र मंजारे, राधेश्याम मंजारे एवं जे.पी. कल्याणी के द्वारा भरनी, देवरीकला पंडरीपारा, जोंकी, घानापारा, नीरतू एवं करहीपारा में, मार्ग तीन में बोदरी से चिरचिदा तक में मुख्य वक्ता बी. आर. सत्यार्थी एवं आर. डी. लाकेश ने बोदरी, छतौना, अमसेना, सकर्रा, कोपरा, बेहतराई, संबलपुरी, पांड़ एवं चिरचिदा मे, मार्ग चार में हापा से घुरु तक में मुख्य वक्ता राम लखन सूर्यवंशी, ओमप्रकाश सूर्यवंशी एव रविंद्र मधुकर ने हाफा, संकरी, पांड़, सैदा, मेंडरा और घुरु का, मार्ग क्रमांक पांच में काठाकोनी से तखतपुर तक में मुख्य वक्ता रामलाल सूर्यवंशी, मोहरसाय खरसन, श्रद्धा कुमार रोलेज, श्याम कार्तिक सूर्यवंशी एवं सरदेश लदेर ने काठाकोनी, भिलौनी, लाखासर, सागर, चना डोंगरी, खम्हरिया, पेंडरी, जरौंधा, गिरधौना, बेलसरी एवं तखतपुर का मार्ग छ: में तेलसरा से धमनी तक में मुख्य वक्ता चंद्र प्रकाश सूर्या, मीनू सूर्यवंशी एवं ओमप्रकाश सूर्या ने धमनी, तेलसरा, कड़ार, नरगौड़ी, कुंआनार, सेंवार, कया, भटगांव, दगौरी एवं बिटकुली गांव का, मार्ग क्रमांक सात में परसदा से लाल खदान में ए.आर. सूर्यवंशी एवं पुनी राम सूर्यवंशी ने परसदा, सिरगिट्टी, नगपुरा, डड़हा, बसिया, हरदीकला महमद, ढेका एवं लाल खदान तक के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया।